Tuesday, 16 July 2024

उलझ में जान्हवी कपूर, गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू का दमदार अभिनय

जंगली पिक्चर्स द्वारा "उलझ" का मनोरंजक ट्रेलर रिलीज़ किए जाने के साथ ही इंतज़ार खत्म हो गया है. फिल्म में, जान्हवी कपूर, गुलशन देवैया और रोशन मैथ्यू नज़र आएंगे. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुधांशु सरिया द्वारा निर्देशित "उलझ" दर्शकों को अंतर्राष्ट्रीय डिप्लोमेसी वाली दुनिया में ले जाती है.

इस रोमांचक कहानी में, जान्हवी कपूर ने सुहाना का किरदार निभाया है. वह लंदन दूतावास में अपने महत्वपूर्ण कार्य के दौरान एक विश्वासघाती व्यक्तिगत साजिश में उलझी हुई एक युवा राजनयिक है. जैसे-जैसे वह अपने करियर की जटिलताओं से निपटती है, वह खुद को अपनी विरासत के बोझ और धोखे के जाल में उलझी हुई पाती है, जहाँ हर सहयोगी दुश्मन हो सकता है. जान्हवी कपूर का किरदार और उनके एक्शन दर्शकों के लिए रोमांच की एक अलग ही दुनिया ले कर आते हैं, जिससे यह फिल्म उनके फैन्स के लिए मस्ट वाच हो जाती है. 

ट्रेलर में इंटेंसिटी है, जिसमें जान्हवी, गुलशन और रोशन के बेहतरीन अभिनय को दिखाया गया है. हर किरदार ग्रे शेड्स से भरा हुआ है, जो सस्पेंस और अप्रत्याशित ट्विस्ट की रोलरकोस्टर राइड का वादा करता है 

दर्शक दिल को थामने वाले पलों और सीट से चिपके रहने वाले ड्रामा की उम्मीद कर सकते हैं क्योंकि "उलझ" जाल, साजिशों और विश्वासघात की एक मनोरंजक कहानी को सामने लाती है. अपनी आकर्षक कहानी और शानदार अभिनय के साथ, यह फिल्म बिलकुल अलग तरह के सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है.


जान्हवी कपूर ने फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में अपने विचार साझा करते हुए कहा, "यह फिल्म मेरे लिए विशेष रूप से खास है क्योंकि मैं पहली बार एक राजनयिक की बहुत ही चुनौतीपूर्ण भूमिका निभा रही हूँ. यह एक आकर्षक अनुभव रहा है. सुधांशु सरिया के साथ काम करना अविश्वसनीय रूप से समृद्ध करने वाला रहा है. उन्होंने मुझे अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया. सुहाना का किरदार मजबूत और बहुआयामी है. मुझे किरदार के कुछ पहलुओं से व्यक्तिगत जुड़ाव महसूस हुआ जिसने मुझे एक प्रामाणिक परफोर्मेंस देने में सक्षम बनाया."

निर्देशक सुधांशु सरिया कहते हैं, "उलझ आखिरकार विकल्पों की पहेली के बारे में है और इसे अंतरराष्ट्रीय कूटनीति वाली दुनिया में स्थापित करना इसे और अधिक रोमांचक बनाता है. जान्हवी, गुलशन और रोशन के नेतृत्व में इन शानदार कलाकारों का निर्देशन करना एक शानदार अनुभव रहा है.वे सभी अपने किरदारों में गहराई लेकर आए हैं और कहानी को ऊपर उठाया है. मैं जानता अहूँ कि दर्शक इस रोमांचक ट्विस्ट और टर्न से भरपूर फिल्म देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते." 

जंगली पिक्चर्स की सीईओ अमृता पांडे ने टिप्पणी की, "सुधांशु के निर्देशन में उलझ दर्शकों को सस्पेंस और ड्रामा का एक आकर्षक मिश्रण प्रदान करती है. हमारा मानना है कि जान्हवी ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ अभिनय किया है. फिल्म की तकनीकी टीम ने फिल्म को नया और प्रामाणिक बनाने के लिए बहुत मेहनत की है. हम 2 अगस्त को इस आकर्षक कहानी को बड़े पर्दे पर लाने के लिए उत्सुक हैं."

फिल्म में आदिल हुसैन, राजेश तैलंग, मेयांग चांग, राजेंद्र गुप्ता और जितेंद्र जोशी ने भी दमदार अभिनय किया है. परवेज शेख और सुधांशु सरिया द्वारा लिखित और अतिका चौहान के संवादों के साथ, "उलझ" 2 अगस्त, 2024 को रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

https://bit.ly/Ulajh-OfficialTrailer

Sunday, 16 June 2024

‘मैं तुम में कैद परिंदा हूं’ - बरेली के गीतकार जेपी गंगवार की नई किताब

जे.पी.गंगवार का जन्म 15 जनवरी 1970 को देवीदास गंगवार और कलावती गंगवार के घर, गांव धिमनी - पोस्ट- धौरां जिला बरेली में हुआ था। आपकी प्रारंभिक शिक्षा धौरा व बरेली में हुई। जेपी ने सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, बी. ई. सिविल एम. एस. बिडवे इंजीनियरिंग कॉलेज लातूर से किया। 
जेपी को लेखन का शौक बचपन से था। मुम्बई में शुरुआती दिनों में उन्होने कई भजन लिखे जिन्हें भजन सम्राट अनूप जलोटा, वैशाली सामंत, स्वप्निल बांडोडकर ने आवाज दी थी। 
उनकी लिखी दो गजलों को प्रसिद्ध गज़ल गायक जाज़िम शर्मा ने अपनी एल्बम लफ्जों के दरमियान में गाया है। वर्तमान में आप महाराष्ट्र सरकार में इंजीनियर हैं और दिल्ली महाराष्ट्र सदन में रेजिडेंट इंजीनियर के पद पर कार्यरत है।

जे. पी. गंगवार की नई किताब  ‘मैं तुम में कैद परिंदा हूं’ आपके हाथों में है। इसे पढ़िए और मन के किसी कोने में मौजूद अपनी परिंदगी और परवाज को महसूस करिए। 

72 पेज की किताब  में जेपी ने गीतनुमा काव्यात्मक अभिव्यक्ति ज़ाहिर की हैं। उनकी रचनाओं को विशुद्ध साहित्य की कसौटी पर रख कर परखना सही नहीं होगा। उन्हें पढ़ते हुए फिल्मी प्रेम गीत पढ़ने जैसा ही भाव मन में आता है। अगर इन्हें संगीतबद्ध किया जाए, तो सुनने में ज्यादा आनंद आ सकता है। 

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में प्रेम की कोमल भावनाओं को याद कर पाने की फुर्सत जे. पी. गंगवार निकालते रहे हैं, तो यही बड़ी बात है। याद कर पाने की ही फुर्सत नहीं, बल्कि सरकारी नौकरी में रहते हुए प्रेम के अंतरंग भावों को उन्होंने कागज पर उतारने का समय भी निकाला है ।

प्रेम की बहुत गूढ़ भंगिमाओं को विभिन्न बिंबों और प्रतीकों से पूरी कोमलता से महसूस कर पाना और उन्हें हू-ब-हू उतार पाने का माद्दा वैसे भी आज के दौर में बहुत कम दिखाई देता है।

ऐसे में जेपी गंगवार  ने सपाट बयानी में ही सही, अपना बहुत निजी दर्द, अपने बहुत से ऐहसासात को इस संकलन में उड़ेलने की कोशिश है, संकलन में देशभक्ति परक दो रचनाएं भी हैं।  

शीघ्र ही उनके लिखे गाने फिल्मों में भी सुनाई देंगे।

Tuesday, 17 October 2023

निदा फ़ाज़ली की शायरी जैज़िम की गायकी नई ग़ज़ल एल्बम लफ्ज़ों के दरमियान

शहज़ादा- ए- ग़ज़ल जैज़िम शर्मा की नई ग़ज़ल एल्बम लफ्ज़ों के दरमियान। इसमें चार ग़ज़लें हैं। जिन्हे लिखा है दाग देहलवी, निदा फ़ाज़ली और जेपी गंगवार ने।
इसे संगीत और स्वरों से सजाया है जैज़िम शर्मा ने, इस कार्यक्रम में मशहूर मरहूम शायर निदा फाजली की चुनिंदा गजलो की किताब रोशनी के फूल का विमोचन भी किया गया। 

 किताब और एलबम को लॉन्च किया अनूप जलोटा, सुरेश वाडकर, तलत अज़ीज़,जसपिंदर नरूला,चंदन दास, घनशाम वासवानी और बाली ब्रह्मभट्ट अतुल गंगवार जे पी गंगवार और निदा फाजली की पत्नी मालती जोशी फाजली ने, 

सभी संगीत सूरमाओं की चिंता और जद्दोजहद गज़ल के रुझान को लेकर थी लेकिन सबको लगता है जैजिम जैसा युवा गज़ल गायक से लगता है गज़ल महफूज़ गले में है हाथों में है।

जैजिम ने कहा मुझे नए शायरों की शायरी गाने में भी आनन्द आता है इसीलिए लफ्जों के दरमियान एल्बम में नए शायर जेपी गंगवार की दो शानदार गज़ल है।

जिस तरह से जैजिम की गाई गजलों ने खचाखच भरे हॉल में अपनी उपस्थित दर्ज कराई उससे लगता है गजलें कहीं खोने वाली नही है।

Tuesday, 26 September 2023

निफ्टेम में पोषण और अंतरराष्ट्रीय 'श्रीअन्न' सम्मेलन हुआ संपन्न

सोनीपत के कुंडली स्थित (निफ्टम) राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। प्रो.अजय कुमार सूद, प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर, भारत सरकार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
भारत समेत 12 विभिन्न देशों के राजदूत, उच्चायुक्त और प्रतिष्ठित संस्थानों के कुलपति, वैज्ञानिक, और प्रमुख शामिल हुए.
निफ्टम के निदेशक डॉक्टर हरिंदर सिंह ओबराय ने इस अवसर पर कहा देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी मोटे अनाज को बढ़ावा देने के साथ किसानों की आय को दोगुना करने व सफल उद्यमी के तौर पर आगे बढ़ने का सराहनीय प्रयास कर रहे हैं। यह उन्हीं की कोशिश है जो मिल्लेट यानि मोटे अनाज को देश विदेश में इतना बढ़ावा मिला है
प्रो अजय कुमार सूद ने बताया हाल में ही जी 20 सम्मेलन में भी 220 से ज्यादा मीटिंग हुई थी और सभी मीटिंग में श्रीअन्न का भोजन मेहमानों को परोसा गया, जिसकी खूब सराहना हुई । उन्होंने कहा है कि इससे किसान से लेकर उद्यमियों  को अंतराष्ट्रीय बाजार मिल रहा है । 
डॉक्टर त्रिलोचन महापात्रा चेयरमैन पीपीवीएफआरए ने कहा कि देश में मोटे अनाज के प्रयोग से कुपोषण से बचा जा सकता है क्योंकि इसकी न्यूट्रीशन वैल्यू बहुत अधिक होती है।
उन्होंने कहा है जलवायु परिवर्तन के चलते आम फसलों के लिए जितना पानी चाहिए उतना पानी उपलब्ध नहीं हो पाता जबकि मोटे अनाज को पैदा करने के लिए कम पानी की आवश्यकता होती है।
निफ्टम में आधुनिक टेक्नोलॉजी के माध्यम से ट्रेनिंग दी जा रही है। यहां से प्रशिक्षित उद्यमी अपने प्रोडक्ट तैयार करके बाजार में बेच रहे हैं। उन्हें ब्रांड प्रमोशन से लेकर बेचने तक निफ्टम मदद करता है।
कार्यक्रम के समापन समारोह में
केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस मुख्य अतिथि ने आयोजन की सराहना करते हुए बताया कि 3 से 5 नवम्बर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रगति मैदान में मोटे अनाज को लेकर विशाल उत्सव मनाया जाएगा जिसमें  प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को आमंत्रित किया जाएगा। 
इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्यों के लिए .. विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।

Saturday, 26 August 2023

नेहा भसीन का नया लोकगीत कुट कुट बाजरा हिट हुआ

जग घुम्या, लौंग गवाचा, काला डोरिया जैसे सुपर हिट गानों की गायिका नेहा भसीन एक बार पुनः चर्चा में है अपने नए पंजाबी लोक गीत  कुट कुट बाजरा से।

100 से अधिक बेहतरीन फिल्मों के गाने गा चुकी नेहा भसीन दिल्ली से है। नेहा भसीन ने हिन्दी के अलावा तमिल, तेलुगू और पंजाबी में भी गाने गाए हैं। 
नेहा ने मेरे ब्रदर की दुल्हन, नीरजा, गुंडे, सुल्तान, टाइगर जिन्दा है, फैशन जैसी फ़िल्मों के लिये गीत गाए हैं। 
सुल्तान के गीत जग घूमेया और पानी रावी दा के लिये उन्हें सर्वश्रेष्ठ गायिका का फिल्म फेयर अवार्ड प्राप्त हुआ था। वैसे उनकी 7 फिल्मफेयर अवार्ड के लिए नामंकन हुआ है।

थोड़ा पीछे जाएं तो उन्हे 9 वर्ष की उम्र में मरीहा कैरी के गाने हीरो को गाकर अवार्ड जीता था। श्यामक डावर एकादमी से नृत्य की शिक्षा प्राप्त नेहा ने गाने की प्रारम्भिक शिक्षा उस्ताद गुलाम मुस्तफ़ा से ली थी। 

उस्ताद जी से शिक्षा के कारण ही कूट कूट बाजरा जैसा लोक गीत नेहा ने बहुत सरलता से गा लिया । लेकिन जिनको नही पता उनकी जानकारी के लिए नेहा चैनल वी की प्रतियोगिता कोक वी पॉपस्टार में चयनित होने के बाद एकाएक सुर्खियों में आ गई थी और पांच लड़कियों के पॉप वीवा की सदस्या थी। ये 2002 की बात है उसी दौरान वो लेडी श्री राम कॉलेज में पढ़ रही थी। एल एस आर में पढ़ने का मतलब ही है कि वो पढ़ाकू रही होंगी।

बाद में वो एकल गायिका बन गई और उनको फिल्म फैशन में कुछ खास है पहली बार गाने का मौका मिला। अपनी पहली गायकी के लिए फिल्म फेयर में उनका नाम दर्ज हुआ इससे ये तो निश्चित हो गया एक बेहतरीन गायिका का आगाज हो चुका है। 

उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नही देखा ।एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपनी गायकी का लोहा मनवाया।अभी तक 100 से अधिक फ़िल्मों में गाने गा चुकी नेहा के जितने फिल्मी गाने हिट है उतने ही उनके एकल गाने बेहद चर्चित है उनका एकल गाना जूती भी सुपर हिट है।

अब कुट कुट बाजरा हाल ही में आया है और यूटयूब पर 10 लाख, इंस्टाग्राम पर करीब चार लाख लोग देख चुके है। किसी गायक के लिए गर्व की बात होती है आज कि उनके एकल गाने को कितने दर्शक मिले डिजिटल पर और उसमे नेहा एक बार फिर पास हो गई है, वो भी लोकगीत को हिट करा के। उम्मीद है 15/20 दिन में कुट कुट बाजरा को पचास लाख देख चुके होंगे। तब सफ़लता के जश्न को जोर शोर से मनाया जायेगा।



Monday, 21 November 2022

सलाम वेंकी के ट्रेलर में है जीवन के उत्साह का जश्न, रेवती के इस ड्रीम प्रोजेक्ट में दिखी काजोल की जबरदस्त अदाकारी

साल के सबसे बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट्स में से एक, काजोल अभिनीत सलाम वेंकी का ट्रेलर बाल दिवस के मौके पर मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में लॉन्च किया गया। असल में यह फिल्म एक मां की अविश्वसनीय कहानी पर आधारित है, जो अपने बेटे के सामने आने वाली हर चुनौतियों का सामना करते हुए जीवन को पूरी तरह से जीने में उसकी मदद करती है।

रेवती द्वारा निर्देशित, सलाम वेंकी के ट्रेलर में काजोल को एक मां और अभिनेता विशाल जेठवा को वेंकटेश उर्फ वेंकी के रूप में दिखाया गया है, और इस मां-बेटे के बीच की बॉन्डिंग काफी खास है। ट्रेलर में यह भी दिखाया गया है कि वेंकी की सेहत बिगड़ती जा रही है, लेकिन इसके बावजूद, उसका लक्ष्य अपने सभी सपनों को पूरा करना है।
फिल्म के बारे में बात करते हुए, अनुभवी अभिनेत्री और फिल्म निर्माता रेवती ने कहा कि सलाम वेंकी एक ऐसा प्रोजेक्ट है, जो उनके दिल के बेहद करीब है। वे कहतीं हैं, मेरा हमेशा से मानना रहा है कि मां असली हीरो होती हैं और सलाम वेंकी के माध्यम से, एक ऐसी ही मां के अपने बेटे के लिए बिना शर्त प्यार की इस अविश्वसनीय सच्ची कहानी को बताना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है।
सुपरस्टार, काजोल ने कहा कि सलाम वेंकी में सुजाता की भूमिका और रेवती मैम के निर्देशन में काम करने को लेकर मैं खुद को भाग्यशाली महसूस करती हूं। जिस दिन मैंने फिल्म के आइडिया के बारे में सुना, इसने मेरे दिल को बहुत गहराई से छू लिया और मैं यह जान गई कि किसी भी हाल में मुझे इस अद्भुत कहानी का हिस्सा बनना है।
फिल्म के निर्माता सूरज सिंह ने कहते हैं, "काजोल और रेवती मैम के साथ जुड़ना एक अद्भुत अनुभव था। वास्तव में हम खुद को भाग्यशाली समझते हैं कि हम दर्शकों को इतनी सुंदर और शक्तिशाली कहानी देने में सक्षम हुए, और हमें पूरा विश्वास है कि सलाम वेंकी एक ऐसी कहानी है, जो लाखों दिलों को छू लेगी।

उत्साह से लबरेज निर्माता श्रद्धा ने कहा कि सलाम वेंकी हम सभी के लिए बेहद खास प्रोजेक्ट है, साथ ही काजोल, रेवती मैम और अन्य प्रसिद्ध अभिनेताओं के साथ काम करना सौभाग्य की बात है। हमने इस फिल्म को प्यार से बनाया है,और हम वास्तव में यह उम्मीद करते हैं कि दर्शक इसे खुले हाथों से स्वीकार करेंगे और इसे अपना प्यार और समर्थन देंगे।
काजोल और विशाल जेठवा के अलावा, फिल्म में राहुल बोस, राजीव खंडेलवाल, प्रकाश राज और अहाना कुमरा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

कनेक्कट मीडिया द्वारा प्रस्तुत और बीएलआईवी प्रोडक्शंस और आरटेक स्टूडियोज के बैनर तले सूरज सिंह, श्रद्धा अग्रवाल और वर्षा कुकरेजा द्वारा निर्मित, सलाम वेंकी का निर्देशन रेवती ने किया है। फिल्म 9 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

मराठी फिल्म 'वेदात मराठे वीर दौडले सात' के लिए निर्देशक महेश मांजरेकर और अक्षय कुमार हुए साथ

बेहतरीन निर्देशक महेश मांजरेकर की अगली मराठी पीरियड ड्रामा ' वेदात  मराठे वीर दौडले सात' है, जिसमें अक्षय कुमार ने छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभाई है। फिल्म का निर्माण वसीम कुरैशी ने किया है। अभिनेता अक्षय कुमार सात बहादुर योद्धाओं की कहानी पर आधारित अपने मराठी डेब्यू के जरिए अपने प्रशंसकों को आश्चर्यचकित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिल्म में, उनका एकमात्र उद्देश्य, इतिहास के सबसे गौरवशाली पन्नों में से एक, शिवाजी महाराज के स्वराज्य के सपने को हकीकत में लाना है। यह फिल्म केवल एक कहानी नहीं है, केवल युद्ध भी नहीं और न ही फिल्म में केवल आतिशबाजी है, बल्कि यह हिंदवी स्वराज्य की सफलता और एक ऐसे शानदार और निस्वार्थ बलिदान की कहानी है, जैसा आज तक कोई नहीं हुआ।
 
निर्देशक महेश मांजरेकर, निर्माता वसीम कुरैशी और ' वेदात  मराठे वीर दौडले सात' की स्टार कास्ट का मुंबई में एक विशेष मुहूर्त शॉट कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में *मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, मनसे प्रमुख राज ठाकरे और बॉलीवुड स्टार सलमान खान*  जैसे सम्मानित और गणमान्य लोग भी मौजूद थे।
फिल्म में छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका में नजर आने वाले अक्षय कुमार ने कहा कि, यह किरदार मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। मुझे लगता है कि छत्रपति शिवाजी महाराज को बड़े पर्दे पर चित्रित करना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। अक्षय ने कहा कि, जब राज सर ने मुझे इस भूमिका को निभाने के लिए कहा तो, मैं हैरान रह गया। मुझे यह भूमिका निभाकर काफी अच्छा महसूस हो रहा है और यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसी भूमिका होने वाली है। साथ ही, मैं पहली बार निर्देशक महेश मांजरेकर के साथ काम करूंगा, जो एक अनुभव की तरह होने वाला है।
 
निर्देशक महेश वी मांजरेकर ने कहा कि  वेदात  मराठे वीर दौडले सात उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। वे पिछले 7 सालों से इस पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा विषय है, जिस पर काफी ध्यान और शोध की जरूरत है। यह अब तक की सबसे बड़ी और भव्य मराठी फिल्म है और उनकी इच्छा है कि, भारत भर में इसकी रिलीज के साथ, लोग सबसे शक्तिशाली हिंदू राजा छत्रपति शिवाजी महाराज की कहानी को जानें। मैं काफी खुशकिस्मत हूं कि शिवाजी महाराज का किरदार निभाने के लिए अक्षय कुमार हमारे साथ हैं और मेरा मानना है कि इस भूमिका के लिए वे एकदम सही हैं।
निर्माता वसीम कुरैशी कहते हैं कि कुरैशी प्रोडक्शन में हम अद्भुत और दिल को छू लेने वाली ऐसी कहानियां प्रस्तुत करने के विजन के साथ काम करते हैं, जो दर्शकों के साथ पूरी तरह कनेक्ट हो जाए। ऐसे में महेश मांजरेकर की महत्वाकांक्षी कहानी ‘वेदात  मराठे वीर दौडले सात ’ के लिए साझेदारी करके मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि यह फिल्म मराठी फिल्म उद्योग के लिए एक मील का पत्थर साबित होगी। इसके साथ ही मुझे इस बात को लेकर पूरी तरह यकीन है कि छत्रपति शिवाजी महाराज के रूप में अक्षय कुमार और महेश जी के दृष्टिकोण के साथ यह फिल्म देश और दुनिया भर के दर्शकों को पसंद आएगी।
इस फिल्म में जय दुधाने, उत्कर्ष शिंदे, विशाल निकम, विराट मडके, हार्दिक जोशी, सत्या, अक्षय, नवाब खान और प्रवीण तारडे जैसे कलाकार भी हैं।

कुरैशी प्रोडक्शन की प्रस्तुति ' वेदात  मराठे वीर दौडले सात' का निर्देशन महेश मांजरेकर और निर्माण वसीम कुरैशी ने किया है। यह फिल्म दिवाली 2023 के दौरान मराठी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

बहादुर योद्धाओं के बारे में  वेदात  मराठे वीर दौडले सात यह छत्रपति शिवाजी महाराज के 7 योद्धाओं, प्रताप राव गुजर, जिवाजी पाटिल, तुलजा जामकर, मल्हारी लोखंडे, सूर्याजी दंडकर, चंद्राजी कोठार और दत्ताजी पागे की कहानी है, जिन्होंने शिवाजी महाराज और उनके स्वराज्य के सपने को खत्म करने के लिए आदिल शाह द्वारा नियुक्त बर्बर बहलोल खान और उनकी विशाल सेना के साथ मुकाबला किया था। अलग-अलग पृष्ठभूमि वाले ये 7 मावल बहलोल खान और सह्याद्री पर कब्जा करने के उसके मंसूबे पर पानी फेरने के लिए ही एक साथ आए। उन्होंने अपने राजा छत्रपति शिवाजी महाराज के विजन को पूरा करने की इस जंग में जो कुछ भी करना था, उसे लगातार और पूरी बहादुरी के साथ किया।

 वेदात  मराठे वीर दौडले सात
- हां! 7 लोगों की एक सेना दुश्मन और उसकी हजारों की विशाल सेना को परास्त करने के लिए पर्याप्त थी।