
अपने सुनहरे सपने फिल्मनगरी में पूरे करने के लिए हरियाणा के कर्नाल से यह सिख जाट चार साल पहले मुंबई आए और कुछ ही समय में सड़क शो करते हुए एबीएसएस थिएटर ग्रुप से जुट गए।
‘राजा एब्रोडिया’ की शूटिंग भारत और जर्मनी में होगी और इस बारे में रॉबिन बताते है कि जब मैं इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी तो दोबारा सुनने की आवश्यकता नहीं महसूस हुई, क्योंकि यह बहुत ही दिलचस्प रॉम-कॉम स्टोरी है और इसका कन्सेप्ट भी अनोखा है। जब मैं स्क्रिप्ट सुन रहा था तब हंसी रोक नही पाया। इसमें कॉमिक पंचेस है, जो हास्यप्रधान है और यही राजा का कैरेक्टर है, जो मैं प्ले कर रहा हूं। खैर, रॉबिन काफी उत्साहित है और उनको भरोसा है कि यह एक सुपरहिट फिल्म बन जाएगी।
शबला फिल्म्स प्रा.लिमिटेड बैनर के तले निर्माता-निर्देशक लखविंदर शबला फिल्म ‘राजा एब्रोडिया’ बना रहे है। फिल्म की शूटिंग भारत और जर्मनी में होगी। ‘राजा एब्रोडिया’ की रॉम कॉम स्टोरी है, जिसमें रईस है, लेकिन कम पढ़ा-लिखा लड़का है और गरीब लड़की है, लेकिन उच्च शिक्षित है। इन दोनों फैसला करते है कि विदेश जाकर नकली शादी करेंगे। संगीत दिया है मुख्तार सहोटा। फिल्म के लेखक मनी मनजींद्रर सिंह, कास्टिंग निर्देशक दिनेश सुदर्शन सोई, क्रू डीओपी - ईशान शर्मा और कला निर्देशक अभिषेक रेडकर। सभी शूटिंग करने के लिए तैयार है।