

फिल्म अक्टूबर का ट्रेलर लांच किया गया इस मौके पर वरुण धवन, बनिता संधू, डायरेक्टर शूजीत सरकार,लेखिका जूही चतुर्वेदी और प्रोड्यूसर रॉनी लाहिरी मौजूद थे.ट्रेलर लॉन्च के बाद शूजित सरकार ने बताया कि "एक बार जब उनकी मुलाकात वरुण धवन से हुई तो उन्होंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई। जिसे सुनने के बाद वरुण ने फिल्म के लिए हामी भरी. सुजीत ने वरुण धवन से उनके हर दिन के क्रिया कलापों पर ध्यान देने को कहा और किरदार के लिए वरुण को तैयार भी किया".
वहीं वरुण धवन ने बताया , "कि फिल्म के रोल के लिए शू जीत सरकार ने उनकी काफी मदद की और इस फिल्म की कहानी उन्हें काफी अच्छी लगी. शूजीत सरकार के फिल्मों में वह काम करना चाहते थे और शूजीत की फिल्मों की वरुण धवन की मां भी काफी दीवानी है यही कारण है कि उन्होंने फिल्म के लिए हां कहा."
अभिनेत्री बनिता संधू ने कहा कि, "वह लंदन में थी जब उन्हें इस फिल्म के बारे में बताया गया और फिर उन्हें भी फिल्म की कहानी उन्हें काफी अच्छी लगी साथ ही साथ शूजीत सरकार के साथ वह काम करना चाहती थी इसलिए उन्होंने फिल्म को करने के लिए हां कहा."
लेखिका जूही चतुर्वेदी का कहना था कि, "यह फिल्म काफी अलग मिजाज की है और इसको दर्शकों तक
पहुंचाना बहुत जरूरी है हालांकि उन्होंने फिल्म के बारे में बहुत कुछ तो नहीं बताया बस इतना ही कहा कि
थिएटर में जा कर के आप को एक अलग ही अनुभव मिलेगा."
फिल्म के प्रोड्यूसर रॅानी लाहिरी का कहना था कि फिल्म बनाई बहुत अच्छी गई है और महीना चाहे कोई भी हो अक्टूबर फिल्म दर्शकों को जरूर आएगी जबकि वह अप्रैल में रिलीज की जाने वाली है
यह फिल्म 13 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी