Tuesday, 29 October 2019

एकता जैन ने मीडिया के साथ दिवाली के लिए फोटोशूट कराया




एकता जैन ने इस दिवाली के फेस्टिवल के लिए मीडिया के साथ अँधेरी में फोटोशूट किया। इस फोटोशूट के लिए जानेमाने डिज़ाइनर रियाज़ और रेशमा गांगजी ने ख़ास इस शूट के लिए ड्रेस डिज़ाइन करके दी।  डिजिटल क्रान्ति ने अब ऐसा माहौल क्रिएट कर दिया है जहां प्रतिभा ज़्यादा दिनों तक छुप नहीं सकती और एक दिन वह सारी दुनिया में अपना डंका बजा देती है। एकता जैन को स्टार बनाने में इसी इंटरनेट और सोशल मीडिया का बड़ा योगदान रहा है जिसकी बदौलत आज यह बॉलीवुड एक्ट्रेस टिकटॉक स्टार के रूप में जानी जाती है। एकता जैन आज टिकटॉक ऐप पर बेहद लोकप्रियता हासिल कर चुकी हैं और इस प्लेटफॉर्म पर उनके 4,83,000 (चार लाख तेरासी हजार) फॉलोवर्स हैं और 3.9 मिलियन हार्ट्स मिल चुके हैं। उनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं। एकता जैन कहती हैं "बहुत से प्यारे प्यारे कमेंट्स आते हैं, देश और दुनिया भर के लोग मेरे विडियोज देखते हैं, सराहते हैं तो बड़ी खुशी मिलती है। रूस के लोग भी कमेंट्स करते हैं।"
हालांकि एकता जैन एक बहुमुखी प्रतिभा की धनी अभिनेत्री हैं, जो एक्ट्रेस होने के अलावा एंकर, कोरियोग्राफर और डबिंग आर्टिस्ट भी हैं। उनके लाईव शोज और उनकी परफॉर्मेंस लाखों दिलों को जीतने की क्षमता रखती है। अब तक 25 से ज्यादा टीवी धारावाहिकों में बतौर एक्ट्रेस अपनी प्रतिभा दिखा चुकी एकता जैन को गुजराती नाटकों के लिए भी पहचाना जाता है। वह रंगमंच की दुनिया में अपने बहुभाषी काम के लिए भी प्रसिद्ध हैं। एकता जैन ने हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती और यहां तक कि संस्कृत में भी ड्रामे किए हैं। शाका लाका बूम बूम और शगुन उनके सबसे प्रसिद्ध प्रोजेक्ट्स हैं। अलग अलग भाषाओं में भूमिकाओं के मुताबिक खुद को ढाल लेने की उनकी क्षमता एक दुर्लभ प्रतिभा है जिसे एकता ने बरकरार रखी है।
अब चुलबुली सी अदाकारा और चंचल मुस्कान रखने वाली एकता जैन जल्द ही डायरेक्टर मनोज शर्मा की आगामी हॉरर-कॉमेडी फिल्म खली बली में दिखाई देंगी, जो वन एंटरटेनमेंट फिल्म प्रोडक्शंस और प्राची मूवीज के कमल किशोर मिश्रा द्वारा निर्मित है। इस फ़िल्म के कलाकारों में धर्मेंद्र, मधु , रजनीश दुग्गल , कायनात अरोरा ,रोहन मेहरा ,विजय राज ,राजपाल यादव ,हेमंत पांडे , बृजेन्द्र काला, यासमीन ख़ान ,असरानी और एकता जैन शामिल हैं। इस फिल्म से मधु जैसी एक्ट्रेस लंबे अरसे बाद वापसी कर रही हैं।
फिल्म खली बली में अपने किरदार के बारे में एकता जैन ने बताया कि "फिल्म के हीरो रजनीश दुग्गल, असरानी जी और मै..हम तीनो मिलकर एक एड एजेंसी चलाते हैं। कायनात अरोड़ा इस फिल्म में रजनीश की गर्लफ्रेंड है और हमारी एड एजेंसी की मुख्य मॉडल भी हैं। हम सब यहां विभिन्न क्लाइंट्स के लिए विज्ञापन बनाते हैं। यह एक बेहद इंट्रेस्टिंग कैरेक्टर है जो दर्शकों को गुदगुदाएगा।"

Tuesday, 22 October 2019

अमिताभ बच्चन ने मुंबई के शीर्ष हेयर स्टाइलिस्ट शिवराम भंडारी की प्रेरणादायक किताब को किया रिलीज़


भारत के दिग्गज और प्रमुख सुपरस्टार, अमिताभ बच्चन ने शिवाज सैलून के प्रसिद्ध हेयर स्टाइलिस्ट शिवराम के. भंडारी की किताब जारी की, जिनकी गहरी प्रेरणादायक जीवन कहानी का उद्देश्य नई पीढ़ी और नवोदित उद्यमियों तक पहुंचना है और यह किताब दर्शाती है कि कड़ी मेहनत और सीखने की इच्छाशक्ति सफलता पाने के दो मूलमंत्र हैं।
जयश्री शेट्टी द्वारा लिखित किताब का नाम है स्टाइलिंग ऑन द टॉप, द जर्नी ऑफ शिवा बॉलीवुड सेलिब्रेटेड हेयरस्टाइलिस्ट। यह किताब मंजुल पब्लिशिंग हाउस की एक छाप अमेरीलिस द्वारा प्रकाशित और हार्पर कॉलिन्स इंडिया द्वारा वितरित की गई है।
अपनी फिल्मो की शूटिंग और बैक-टू-बैक मीटिंग्स का एक व्यस्त कार्यक्रम होने के बावजूद, अमिताभ बच्चन ने मुंबई में अपने कार्यालय, जनक में हाल ही में आयोजित एक छोटे से समारोह में पुस्तक का अनावरण करने के लिए समय निकाला और पुस्तक के लिए सफलता की कामना की।
अमिताभ बच्चन का जादुई व्यक्तित्व उस शाम वहां मौजूद था। अपनी उपस्थिति के साथ उन्होंने दोस्तों, परिवार और करीबी सहयोगियों के लिए आयोजित शाम के समारोह को यादगार बना दिया। सबसे अधिक, उनकी मुस्कुराहट और किताब के साथ और वहां मौजूद हर किसी के साथ फोटो खिंचे जाने के कारण उनकी मौजूदगी बड़ी अहम थी। उन्हें शिवराम या शिव के बच्चों रोहिल और आराध्या के साथ कुछ स्नेह भरे पल बिताते हुए भी देखा गया।
किताब "स्टाइलिंग ऑन द टॉप" शिव की अद्भुत जीवन यात्रा, उनके शुरुआती वर्षों की कठोरता, जबकि कर्नाटक के एक पहाड़ी गाँव में एक नाई की दुकान में अपने चाचा की सहायता करने से लेकर आज तक के सफर को बयान करती है अब जब उनका "शिवाज" के नाम से एक ब्रांड बन गया है। ब्रांड का नाम भारत के महानगर में मशहूर है। उनकी संघर्ष और फिर सफलता की कहानी धैर्य और दृढ़ संकल्प का मंत्र देती है। यह कड़ी मेहनत और सकारात्मकता का सबूत है कि जहां आप शुरू करते हैं वह उन ऊंचाइयों को निर्धारित नहीं करता है जो आप तक पहुंच सकती हैं।
संयुक्त अरब इमारात में कतर में उन्होंने दुनिया के विभिन्न हिस्सों से आने वाले खिलाड़ियों के हेयर स्टाइल को एक्सपोज किया था, बाद में उन्होंने दो प्रसिद्ध संस्थानों विडाल ससून और टोनी एंड गाई से हेयरस्टाइल में हाई-फैशन का अध्ययन किया। इन सब की वजह से उन्होंने वर्ल्ड क्लास के एक हेयर स्टाइलिस्ट के रूप में खुद को स्थापित किया।
क्या आप जानते हैं कि वह अपने क्षेत्र में बड़ा बनने के सपने लेकर मुंबई आए और अस्सी के दशक के मध्य में मुंबई के उपनगरीय ठाणे में एक छोटी सी नाई की दुकान से शुरुआत की। आज, वह अपने ब्रांड शिवाज नाम के तहत 20 सैलून और स्पा, बीस्पोक सैलून और कॉस्मेटिक उत्पादों की एक श्रृंखला के मालिक हैं। शहर भर में फैले शिव के आउटलेट्स में बॉलीवुड हस्तियों और कॉरपोरेट जगत के जानकारों का जमावड़ा लगा रहता है। स्टाइलिंग ऑन द टॉप किताब के मराठी और कन्नड़ भाषा संस्करण जल्द ही उपलब्ध होंगे। जबकि इसके बाद गुजराती और हिंदी अनुवाद भी सामने आयेंगे।

Monday, 21 October 2019

प्रियंका चोपड़ा के बाद एक और बरेली बाला क्रेसी सिंह की बॉलीवुड में एंट्री



बॉलीवुड का आकर्षण और जादू ऐसा होता है कि किसी और फील्ड का व्यक्ति भी मायानगरी का रुख़ कर लेता है। एक्ट्रेस मॉडल क्रेसी सिंह के सर पर भी जब फिल्मों का बुखार चढ़ा तो उन्होंने एयर होस्टेस के अपने शानदार कैरियर को गुड बॉय कहा और बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने चली आईं। प्रियंका चोपड़ा के शहर बरेली की रहने वाली क्रेसी सिंह अब जल्द ही एक म्यूज़िक विडिओ में दिखाई देंगी, इस गीत का नाम होगा " डायमंड रिंग"। एक्ट्रेस मॉडल क्रेसी सिंह अपने इस सिंगल को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि आजकल की वूमेन को रिप्रेजेंट करता यह गीत यूथ श्रोताओं और दर्शको को पसन्द आएगा। मुंबई में इस विडिओ को शूट किया गया है जिसे जल्द ही रिलीज किया जाएगा।
क्रेसी सिंह का लुक बहुत युनिवर्सल है जहां वह परम्परागत कपड़ों में बिल्कुल देसी लड़की दिखती हैं वहीं पश्चिमी आउटफिट में वह एक आकर्षक मॉडल नज़र आती हैं। उनकी आंखो और उनकी बॉडी लैंग्वेज में गजब का आत्मविश्वास झलकता है। कड़ी मेहनत और लगन में यकीन रखने वाली क्रेसी सिंह बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान कायम करने की ख्वाहिश रखती हैं।

'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' का फर्स्ट लुक रिलीज

 
अजय देवगन की मुख्य भूमिका से सजी फिल्म 'तानाजी अनसंग वॉरियरका फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। फिल्म 'तानाजीका निर्माण अजय देवगन की प्रोडक्शन कंपनी टी सीरीज के साथ मिलकर कर रही है। ये फिल्म अगले साल 10 जनवरी को रिलीज होगी।अजय देवगन ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'तलवार की तरह तेज दिमाग था... तानाजीअनसंग वॉरियरसिनेमाघरों में 10 जनवरी 2020'

Saturday, 19 October 2019

अली असगर, हॉबी धालीवाल, हितेन तेजवानी, अनस खान की उपस्थिति में विक्रम संधू की 2 फिल्मों माही और सीज़र का भव्य मुहूर्त

दिव्या फ़िल्म्स क्रिएटिव्स की प्रब सिमरन संधू और निर्देशक विक्रम संधू ने पिछले दिनों मुंबई के गोरेगांव में स्थित फ्यूचर स्टूडियो में अपनी दो फिल्मों "माही" और "सीज़र" का शानदार मुहूर्त किया। यहां कई मेहमान और मीडिया कर्मी मौजूद थे। इस मुहूर्त के मौके पर एक्टर गौतम रोड़े, अली असगर, हितेन तेजवानी, पारस बब्बर, फरहान खान, अक्षिता, आकांक्षा आर्या जैसे कलाकार और कई अहम मेहमान मौजूद थे। हंगरी के काउंसलेट जनरल मिस्टर फ्रैंक जरि और डिप्टी हेड ऑफ़ मिशन कौंसल हंगरी इमोला स्सबो इवेंट के मुख्य अतिथि थे। 
विक्रम संधू ने यहां बताया कि माही जहां एक रोमांटिक फ़िल्म है वहीं सीज़र एक हॉरर फ़िल्म है। विक्रम संधू और प्रब सिमरन संधू ने मीडिया को बताया कि दोनों फिल्मों की शूटिंग हंगरी और इंडिया में होगी। फिल्म माही के एक रोमांटिक सीन की शूटिंग से इस मूवी की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म माही में कॉमेडियन अली असगर मामा के दिलचस्प रोल में होंगे। काफी समय बाद अली असगर इस मूवी के जरिए बॉलीवुड फिल्मों में कमबैक कर रहे हैं।
निर्देशक विक्रम संधू ने बताया कि जैसा कि फिल्म के टाइटल से एहसास हो रहा है माही एक रोमांटिक मूवी होगी। माही में पंजाबी सिंगर अल्फ़ाज़, पारस बब्बर, पंजाबी स्टार हॉबी धालीवाल और अली असगर दिखेंगे।


सीजर एक हॉरर जौनर का सिनेमा होगा। फिल्म सीजर में मशहूर टीवी एक्टर हितेन तेजवानी भी एक महत्वपूर्ण रोल में होंगे। वह इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं क्योंकि वह इस फिल्म से अपने कमफर्ट ज़ोन से बाहर निकल रहे हैं। यहां मीडिया से बात करते हुए हितेन तेजवानी ने कहा कि यह तीन दोस्तों की कहानी है जो हॉरर जौनर के इर्दगिर्द घूमती है। फिल्म सीजर में हितेन तेजवानी, अनस खान, फरहान खान नजर आयेंगे।
कपिल शर्मा के शो में नानी के किरदार से चर्चित रहे एक्टर अली असगर फिल्म 'माही' में मामा के रूप में दिखेंगे। उन्होंने फिल्म के मुहूर्त के अवसर पर हंसते हुए कहा कि बहुत समय बाद मुझे स्क्रीन पर मर्द बनने का मौका मिला है, इसलिये इन दिनों इसकी प्रैक्टिस कर रहा हूंं।" आपको बता दें कि अली असगर अक्सर टीवी शोज में महिला का किरदार निभाते हैं। 'माही' अगले साल रिलीज होगी। गौतम रोड़े यहां पूरी टीम को मुबारकबाद देने आए थे। निशांत खान फिल्म के एक्शन मास्टर होंगे।
फिल्म के कोरियोग्राफर मुदस्सर खान भी इस अवसर पर मौजूद थे, उन्होंने कहा कि फिल्म का गीत संगीत बहुत अच्छा है और वह अपने डांस डायरेक्शन से इसमें चार चांद लगाने की कोशिश करेंगे।

मिसेस /मिस /मिस्टर भारत आइकॉन पेजेंट


अखिल बंसल जो भारत आइकॉन के सी एम डी हैं ,इन्होने मिसेस /मिस /मिस्टर भारत आइकॉन पेजेंट का आयोजन सांताक्रूज़ के सहारा स्टार होटल में आयोजित किया जहाँ परिवार , कॉर्पोरेट जगत ,फ़िल्म और टीवी जगत के लोगों को आमंत्रित किया। ये पहला ऐसा पेजेंट हैं जहाँ मिसेस / मिस / मिस्टर वर्ग में एक साथ मॉडल को प्लेटफार्म मिला। डिज़ाइनर रियाज़ गांगजी ,अर्चना कोचर ,तसलेम मर्चेंट , जाग्रति विक्रम ,संजना जॉन ,अनुष्का रमेश ,मानसी धोवल ,रेखा राणा ,मिथाली नाग ,स्मिता ठाकरे ,अनूप जलोटा ,जसलीन मथारू ,जॉर्जिया एंड्रिआना ,मिकी मेहता ,मुकेश ऋषि ,पंकज बेरी ,लकी मोरानी ,कृषका लुल्ला ,शगुन गुप्ता ,सुनील पाल और कई कई मेहमान इस पेजेंट में शरीक हुए। अक्षय सिंह ठाकुर ने मिस्टर भारत आइकॉन का ख़िताब जीता , वहीँ 
लवनेश सोबती फर्स्ट रनर अप रहे और कलाईसेल्वम सेकंड रनर अप रहे। मिस वर्ग में अर्चना भावसार ने ख़िताब जीता वहीँ नम्रता नाहर फर्स्ट रनर अप रही और पारुल शर्मा सेकंड रनर अप रही। मिसेस वर्ग में पहली बार दो दो विनर रही - सोनाली गुप्ता और नंदिनी गुप्ता। ऋतू कटारिया और सुनीता आचार्या फर्स्ट रनर रही वहीँ परी मेहता और रश्मि हरिहिहामो सेकंड रनर रहीं।  सिंगर प्रीति भल्ला और विशाल कोठारी ने लाइव परफॉर्म किया वहीँ सूरत की ताल डांस ग्रुप ने भी कमाल की परफॉरमेंस की। लोवेल प्रभु इस पेजेंट के शो डायरेक्टर थे।

सिद्धांत कपूर ,इशिता राज शर्मा ,सुभा राजपूत और यशवी मूलचंदानी ने अपनी फ़िल्म याराम अहमदाबाद में प्रमोट की।

सिद्धांत कपूर ,इशिता राज शर्मा ,सुभा राजपूत और यशवी मूलचंदानी ने अपनी फ़िल्म याराम को प्रमोट करने अहमदाबाद गए। फ़िल्म के निर्माता हैं विजय मूलचंदानी और निर्देशक हैं विज्ञापन और फैशन के जानेमाने सिनेमेटोग्राफर ओवैस ख़ान।इस फ़िल्म में मुख्य कलाकार हैं प्रतिक बब्बर ,सिद्धांत कपूर ,ईशिता राज शर्मा ,अनीता राज ,सुभा राजपूत और दिलीप ताहिल। इस फ़िल्म को यशवी फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है जिसकी पूरी शूटिंग मॉरिशस में की गई है। याराम फ़िल्म का संगीत दिया है सोहेल सेन ,जीत गांगुली ,रोचक कोहली और नईम शाबिर ने गीत लिखे हैं कुमार ने। ये फ़िल्म ऐ डी फिल्म्स के हरेश पटेल १८ अक्टूबर को रिलीज़ करेंगे।   

अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की जोड़ी फिल्म 'वो मेरी स्टूडेंट है' में दिखेगी





पिछले वर्ष सलमान खान द्वारा होस्ट किए गए रियलिटी शो बिग बॉस की सबसे चर्चित और विवादित जोड़ी थी अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की। उस समय इन दोनों के रिलेशनशिप में होने की बातें सामने आई थीं, लेकिन शो के बाहर आते ही दोनों ने अपने रिश्ते को टीचर और स्टूडेंट का रिश्ता बता दिया था। हालांकि लोगों को दोनों की जोड़ी बहुत पसंद आई थी। ऐसे में दोनों सितारों के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है।
अब जसलीन और अनूप जलोटा की जोड़ी एक बार फिर साथ में नजर आएगी और इस बार इनकी जोड़ी टीवी पर नहीं बल्कि सिल्वर स्क्रीन पर देखने को मिलेगी। दोनों फिल्म 'वो मेरी स्टूडेंट है' में नजर आएंगे। फिल्म के लेखक और डायरेक्टर जसलीन के पिता केसर मथारू हैं।  फिल्म का मुहूर्त शॉट मुंबई में शूट किया गया जहां अनूप और जसलीन समेत मीडिया भी मौजूद थी।फिल्म के मुहूर्त शॉट से अनूप जलोटा और जसलीन की कई सारी तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें जसलीन एक स्कूल स्टूडेंट के रूप में अपने हॉट अंदाज में नजर आ रही है। जसलीन सफेद शर्ट और लाल स्कर्ट में कहर ढा रही थीं जबकि  जबकि अनूप जलोटा भी यहां काफी अलग लुक में नजर आए। बेहद रंगीली टी-शर्ट, हाथ में बंदूक और गले में AJ की लॉकेट, कई चैन, सर पे कैप पहने अनूप एक रैपर के रंग में नजर आए।
इस कॉमेडी फिल्म में अनुप जलोटा सिंगर रैपर बनेंगे और जसलीन उनकी शिष्या. मुंबई के फ्यूचर स्टूडियो में फिल्म के मुहूर्त के समय अनूप जलोटा ने कहा कि पिछले साल, दिवाली के पहले बिग बॉस में जाकर एक धमाका किया था और अब ये फिल्म इस दिवाली से पहले का बड़ा धमाका है. जसलीन के साथ मेरे रिश्ते को लेकर लोगों के मन में बहुत सारी गलत धारणाएं हैं इस फिल्म से सब क्लियर हो जाएगा. अनूप जलोटा ने कहा कि मूवी में वो मेरे पास म्यूजिक सीखने आती हैं।
बिग बॉस में अनूप जलोटा के संग अपने रिलेशन के बारे में जलसीन ने कहा कि उस समय मजाक में कही गई बात इतनी बड़ी हो जाएगी मुझे अंदाजा नहीं था। उसी रिश्ते के बारे में फैली गलतफहमियां दूर करने के लिए यह फिल्म बनाई जा रही है। फिल्म के एक सीन के साथ इसकी शूटिंग भी शुरू हो गई है। फहीम कुरैशी द्वारा निर्मित फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी।