Saturday, 20 August 2016

पूजा चोपड़ा ,ब्रूना अब्दुल्लाह और अनवर खान अपनी फिल्म ये तो टू मच हो गया प्रमोट करने ज़ी इ टी सी के कोमल नाहटा के शो में


मिस इंडिया पूजा चोपड़ा जिन्हें हम कमांडो फिल्म में देख चुके हैं और इंटरनेशनल मॉडल ब्रूना अब्दुल्लाह आनेवाली हिंदी फिल्म ये तो टू मच हो गया में अरबाज़ खान और जिमी शेरगिल के साथ नज़र आएँगी। ये अपनी ये तो टू मच हो गया प्रमोट करने ज़ी इ टी सी के कोमल नाहटा के शो पे अपने निर्देशक अनवर खान के साथ आये। फिल्म का निर्माण किया है अली और मुदार उनवाला ने अपने बैनर एम ऐ एंटरटेनमेंट ने और रिलीज़ कर रहे हैं इ ४ यू इंटरप्राइजेज के अयूब खान। फिल्म २ सितम्बर को रिलीज़ होगी। 

No comments:

Post a Comment