Monday, 19 September 2016

जिमी शेरगिल,योगेश कुमार और सुशीकैलाश अपनी फिल्म दिल साला सनकी प्रमोट करने ९२.७ बिग एफ एम आये

योगेश कुमार जो पेशे से डॉक्टर हैं वो अपनी पहली फिल्म दिल साला सनकी में हीरो के रूप में नज़र आएंगे, वो अपनी फिल्म को प्रमोट करने जिमी शेरगिल और निर्माता सुशीकैलाश के साथ ९२.७ बिग एफ एम आये जहाँ इन्होंने फिल्म के बारे में आर जे से बात की। फिल्म २३ सितम्बर को रिलीज़ होगी। इस फिल्म को बनाया है एस के पिक्चर्स के बैनर तले जिसमे योगेश कुमार - जिमी शेरगिल के अलावा मदालसा शर्मा , हृषिता भट्ट ,शक्ति कपूर नज़र आएंगे।ज़ी म्यूजिक ने फिल्म का संगीत रिलीज़ किया है।

Saturday, 17 September 2016

गायिका और अभिनेत्री मनीषा अग्रवाल, पदमश्री अनूप जलोटा, विश्व मोहन भट्ट म्यूजिकल प्ले मैं हूँ मीरा में

गायिका-एक्टर मनीषा अग्रवाल जिनकी हाल ही में टाइम्स म्यूजिक से मैं हूँ मीरा एलबम रिलीज़ हुई थी, इन्होने पदमश्री अनूप जलोटा के साथ मिलकर मुम्बई  में मैं हूँ मीरा लाइव परफॉर्म किया।  ग्रैमी अवार्ड विनर पंडित विश्वमोहन भट्ट और सौरभ भट्ट ने इस एल्बम का संगीत दिया है। मनीषा अग्रवाल ने मीरा का किरदार किया और वही अनूप जलोटा ने कृष्णा का। दोनों ने अपनी अदाकारी और संगीत से सभी लोगों का मन जीत लिया। इस म्यूजिकल प्ले का निर्देशन किया है रमेश लखमपुरे ने और डांस डायरेक्टर हैं अनीता प्रधान ने।

Thursday, 15 September 2016

गायक और संगीतकार संदीप बत्रा ,गीतकार तनवीर ग़ाज़ी ,मोंटी शर्मा ,निर्देशक योगेश पगारे हिंदी फिल्म एक था हीरो के ऑडियो रिलीज़ पर आये


गायक संदीप बत्रा जो फेम गुरुकुल म्यूजिकल शो में टॉप फाइनलिस्ट रहे थे ,इन्होंने एक था हीरो फिल्म के ऑडियो रिलीज़ फंक्शन पे लाइव परफॉर्म किया। संदीप ने फिल्म का प्रमोशनल सांग आतिश गाया जिसे जानेमाने गीतकार तनवीर ग़ाज़ी ने लिखा है और जिसका संगीत खुद संदीप बत्रा ने दिया है। संदीप ने इस फिल्म में दो गाने गाये हैं मोंटी शर्मा के लिए। गीतकार तनवीर ग़ाज़ी ने आनेवाली अमिताभ बच्चन की फिल्म पिंक के लिए भी गीत लिखे हैं। आयुष खेडेकर एक था हीरो में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

Wednesday, 14 September 2016

बड़े परदे पर चमकेगा अब विज्ञापन जगत का सितारा - हर्ष नागर

                                
13 साल से 30 साल। फिल्म ‘लव डे’ की कहानी में 17 और असल ज़िंदगी में कॅरियर के सात साल की दिलचस्प यात्रा। दोस्ताना रिश्ते और रीयल से रील तक आते-आते अभिनेता हर्ष नागर के उतार-चढ़ाव और किस्मत के मिले-जुले रूप की अनोखी कहानी, जो किसी रोमांच से कम नहीं है। हर्ष का स्टारडम अपनी जगह कायम है। आखिर क्यों न हो! विज्ञापन की दुनिया में तो उन्होंने रणबीर कपूर, पुलकित सम्राट और सोनम कपूर जैसे स्टार्स के साथ काम करके स्टारडम की ऊंचाइयां देख ली हैं, पर रूपहले परदे की बुलंदी छूने का इंतज़ार है। फिल्म ‘लव डे’ रातों-रात उनकी तकदीर की तस्वीर बदल सकती है। सितारे बुलंद हों, तो अभिनय पर की गई मेहनत रंगत दिखा ही देती है। फिल्म ‘लव डे’ के तीन दोस्तों के बीच उनका किरदार हैरी अलग नज़र आता है। वह एक्शन नहीं, रिएक्शन देता है। नॉर्मल लाइफ जीने में ही उसे मज़ा आता है। वह मोंटी की तरह थोड़ा नेगेटिव नहीं है और न ही सैंडी की तरह कन्फ्यूज्ड रहता है। वह कुछ अलग हटकर है इसलिए ऐसे शख्स ही दुनिया को खास नज़र आते हैं। यह तो फिल्म देखकर ही तय होगा कि हर्ष दर्शकों के चेहरे पर कितना हर्ष या खुशी लाते हैं, पर फिल्म के प्रोमो में साफ दिखता है कि लड़के में दम है इसलिए तो सात साल के भीतर 50 से भी ज्यादा विज्ञापन फिल्में कर डालना चौंकाने वाली उपलब्धि से कम नही। 

     राजकुमार हिरानी से प्रेरित हैं निर्देशक हरीश कोटियान और संदीप चौधरी । इसलिए  रोते-रोते हंसाना और हंसते-हंसते रूला देना उनके ही निर्देशन का करिश्माई पहलू है, जिसे हर्ष अभिनय में भी आज़माना चाहते हैं। उन्हें उम्मीद है कि जब विज्ञापन जगत ने उनके दमखम को स्वीकार किया, तो फिल्म जगत भला क्यों बेरूखी दिखाएगा। टीनेजर्स लाइफ में ही उन्हें फिल्म ‘प्यार में कभी-कभी’ का स्टार्ट टू फिनिश कैरेक्टर मिल गया था, पर कभी-कभी परिस्थितियां ऐसी बन जाती हैं कि अच्छा किरदार भी अच्छे दिन नहीं दिखा पाता। लेकिन हर बार तो ऐसा नहीं होगा। ‘लव डे’ में उनका किरदार इस बार दर्शकों का दिल जीतने आया है। उन्हें यह मैसेज या संदेश देने कि दोस्ती है तो उसे निभाना भी सीखो। झूठ की दोस्ती लंबे समय तक नहीं चलती। भले ही ‘लव डे’ के तीन दोस्त अलग-अलग विचारों के हैं, पर उन्हें प्यार ने एक सूत्र में बांध रखा है और यह फिल्म भी उसी तरह दर्शकों को बांधने का दम रखती है। बस, इंतज़ार खत्म होने वाला है।

श्वेता भारद्धाज,चंद्रकांत सिंह ,गायक संदीप बत्रा ,देवेंद्र जाधव ,प्रशांत इंगोले लालबाग के गणेश गली मुम्बई च राजा के दर्शन के लिए आये।



निर्माता -निर्देशक चंद्रकांत सिंह अपनी फिल्म सिक्स एक्स के सफल रिलीज़ के लिए अपने कलाकार श्वेता  भारद्धाज और देवेंद्र जाधव के साथ बाप्पा का आशीर्वाद लेने गणेश गली आये। वहीँ सिंगर कंपोज़र संदीप बत्रा अपनी फिल्म एक था हीरो का प्रचार करने और बाप्पा का आशीर्वाद लेने वहां पहुंचे। दोनों फिल्म २३ सितम्बर को रिलीज़ होगी। संदीप ने अपने फिल्म के गणपति भजन और आतिश गीत गाकर लोगों का मन मोह लिया। वहीँ गीतकार प्रशांत इंगोले भी पहली बार लालबाग आये दर्शन के लिए। 

Monday, 12 September 2016

मदालसा शर्मा ,योगेश कुमार ,एकता जैन ,संचिति संकट ,रियाज़ गांगजी और सुनील पाल अँधेरी चा राजा का आशीर्वाद लेने आये

निर्माता निर्देशक सुशीकैलाश अपने एक्टर मदालसा शर्मा और योगेश कुमार को लेकर अपनी फिल्म दिल साला सनकी को प्रमोट करने और आशीर्वाद लेने अँधेरी चा राजा आये। वहीँ डिज़ाइनर रियाज़ और रेशमा गांगजी शो में जाने के पहले दर्शन करने आये। संचिति संकट ने अपने नए एल्बम लव हुआ का गीत गाया वहीँ सुनील पाल और एकता जैन ने बाप्पा के दर्शन लिए और मूषक से अपनी मन की बात कही।

Saturday, 10 September 2016

श्री राजपूत ,संचिति संकट ,एकता जैन और हर्षवर्धन जोशी गणपति बप्पा का आशिर्वाद लेने कई पंडाल गए




मॉडल -एक्ट्रेस श्री राजपूत ,गायिका संचिति संकट ,एक्टर एकता जैन और हर्षवर्धन जोशी अलग अलग गणपति पंडाल जाकर बप्पा का आशिर्वाद लिया। संचिति ने अपने नए एल्बम लव हुआ का गीत बप्पा का आशीर्वाद लेकर गाया। श्री राजपूत और हर्षवर्धन जोशी पहली बार मुम्बई में गणपति पंडाल में आये थे। बाद में ये सभी लोग आर जे दिलीप से मिलने बिग एफ एम स्टूडियो गए। परेल के गणेश गली ,जी एस बी मंडल किंग सर्कल गए। 

Thursday, 8 September 2016

बच्चन सर ऐसे हैं कि वो जिस भी उम्र के लोगों के साथ रहते हैं उसी उम्र के हो जाते हैं ---- तापसी पन्नू




तमिल , तेलुगु और  मलयालम फिल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्री तापसी पन्नू इन दिनों खासी चर्चा में हैं क्योंकि कई वास्तविक घटनाओं पर आधारित उनकी फिल्म "पिंक " जल्दी ही रिलीज़ होने वाली है।  इस फिल्म की चर्चा की वजह इसलिये भी है क्योंकि एक तो यह फिल्म वास्तविक घटना या यूं कहें दुर्घटना पर आधारित हैं ,जिसका सामना हर महिला की  रोज़ मर्रा की  जिंदगी में होता है।   इसके अलावा इस फिल्म से शूजित सरकार और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े नाम जुड़े हुए हैं। दिल्ली की रहने वाली तापसी इस फिल्म में भी दिल्ली में रहने वाली युवती का किरदार अभिनीत कर रही हैं। पेश हैं तापसी से हुई  मुलाकात के कुछ अंश --- 

पिंक का मतलब क्या है ? फिल्म का नाम "पिंक " रखने की कोई ख़ास वजह ? कहानी क्या है फिल्म की ?
"पिंक" मतलब शक्ति , साहस, प्यार , शुद्धता है मेरे हिसाब से और  फिल्म का नाम भी यही सब सोच कर रखा है। कहानी है ३ लड़कियों की , जो कि अलग - अलग शहरों की  हैं लेकिन दिल्ली में जॉब करती हैं और एक साथ ही एक घर में रहती हैं।  लेकिन उन लड़कियों के साथ छेड़ छाड़ की दुर्घटना घटती है। फिर उनको जेल हो जाती है और फिर ऐसी परिस्थिति में  वो कैसे खुद को निर्दोष साबित करती हैं। यही सब है फिल्म में। 
 कितना मुश्किल रहा इस तरह के संवेदन शील विषय पर शूटिंग के वक्त ? 
मुश्किल तो बहुत रहा क्योंकि मैं खुद भी लड़की हूँ तो बहुत अच्छे से महसूस कर सकती हूँ कि जब सच में किसी लड़की के साथ इस तरह का हादसा होता है तो वो कैसा महसूस करती होगी। 

आप भी दिल्ली की हैं तो कभी ऐसा कुछ आपके साथ घटा हो ?
न -  न भगवान की कृपा है ऐसा कभी नही हुआ मेरे साथ, लेकिन मैंने दिल्ली की डी टी डी सी की बसों में सफर किया है और देखा है ऐसा आम तौर पर होता हैं भद्दे कमेंट्स और जबदस्ती लकड़ियों को छूते हुए देखा है। 

 बिग बी के साथ आपकी पहली फिल्म है तो बताइये कुछ कैसा रहा उनके साथ शूटिंग करते वक्त ? 
बहुत अच्छा ,  शुरू में  बहुत नर्वस फील होता था लेकिन  बच्चन सर ने हम सबको कम्फर्ट फील कराया तो सब ठीक हो गया , वो हम लोगों  को अपनी वैन में बुलाते  थे और सब एक साथ बहुत मज़े करते थे और फिर बच्चन सर ऐसे हैं कि जिस भी उम्र के लोगों के साथ रहते हैं उसी उम्र के हो जाते हैं। मैं बहुत ही खुश हूँ कि मुझे ऐसे गंभीर विषय पर बच्चन सर के साथ काम करने का मौका मिला। 

सुना है आप मणिपुर की सामाजिक कार्यकर्त्ता  इरोम शर्मिला की बॉयोपिक पर बन रही फिल्म में काम कर रही हैं ?
नही,अभी तो मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी नही है क्योंकि मैं अभी  बिजी हूँ।  फ्री होने पर पढ़ती हूँ फिर बताती हूँ क्योंकि इरोम शर्मीला जी जिस मुकाम पर हैं उनकी बॉयोपिक पर फिल्म करना मेरे लिए बहुत गर्व और जिम्मेदारी दोनों की बात है। तो मैं जल्दी में कुछ भी नही करुँगी।  
  
दर्शक पिंक देखने क्यों जायें इस फिल्म में ऐसा क्या विशेष है ?
 सभी के दिलों को छू लेने वाली फिल्म है यह ,आज समाज में जो कुछ भी घट रहा है उसकी एक तस्वीर है यह फिल्म ,ऐसी फिल्म अभी तक नही बनी है और न ही शायद भविष्य में बनेगी। हमने किसी तरह का कोई भी सन्देश देने की कोशिश नही की है. हमने यह भी नही दिखाया कि लड़के बुरे हैं और लड़कियाँ अच्छी हैं. हमने बस यह दिखाया है जब किसी लड़की के साथ इस तरह की दुर्घटना होती  हैं तो उसे कैसी - कैसी समस्याओं से गुज़रना पड़ता है।  पुलिस - कोर्ट में उसके साथ कैसा व्यवहार होता है। 

आप बेबी - २ में भी काम कर रही हैं ? पहली फिल्म बेबी के बाद  बेबी - २  में भी  एक्शन करना कितना मुश्किल है  ?
बहुत मुश्किल , इस बार चोट ज्यादा लग रही है क्योंकि  जहाँ पहली फिल्म में तो सिर्फ ५ - १० मिनट के एक्शन किये थे, लेकिन इस फिल्म तो मैंने ३ सप्ताह की आइकीडो और एम एम ए  की मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग कर रही हूँ। यानि मेरी यह फिल्म अलग तरह की महिला एक्शन फिल्म होगी। 
  
कोई कॉमेडी फिल्म नही कर रही ?
नही, लेकिन मुझे लगता है मुझे कॉमेडी फिल्म करनी चाहिये। लेकिन कोई मुझे ऑफर ही नही कर रहा।  

आप ऋतिक की आप फ़ैन हैं उनके साथ कोई फिल्म ?
हाँ क्यों नही भाग दौड़ कर करूँगी लेकिन कोई फिल्म बनाये तो. 
 
और दूसरी फ़िल्में 
एक फिल्म "तड़का " कर रही हूँ।  प्रकाश राज की यह फिल्म मलयालम ब्लॉक बस्टर  फिल्म "साल्ट एन पैपर "  की रिमेक है।  इसमें नाना पाटेकर , श्रेया सरन , अली फज़ल हैं मेरे साथ।  इसके अलावा "मखना "  फिल्म है इसे मैं साकिब के साथ कर रही हूँ।  बहुत प्यारी से प्रेम कहानी है. वाशु भगनानी के बैनर की फिल्म है.

इसमें तो आपने  खूब नाच गाना किया होगा ?
नही, मुझे कोई भी नाच - गाने की फिल्म नही दे रहा । जबकि मुझे नाच गाने की फ़िल्में करना बहुत अच्छा लगता है. सबको यही लगने लगा है कि मैंने एक्शन और गंभीर फ़िल्में ही अच्छे से कर सकती  हूँ.    

कोई तमिल , तेलुगु फिल्म नही कर रही अभी ?
अभी बस मेरे पास "गाज़ी " नाम की फिल्म है जो हिंदी और तेलुगु में है । राना दुग्गुबती है मेरे साथ , सब मरीन फिल्म है १९७१ युद्ध के समय की कहानी है  और मैं बाँग्ला देशी रिफ्यूजी बनी हूँ.