Monday, 19 September 2016

जिमी शेरगिल,योगेश कुमार और सुशीकैलाश अपनी फिल्म दिल साला सनकी प्रमोट करने ९२.७ बिग एफ एम आये

योगेश कुमार जो पेशे से डॉक्टर हैं वो अपनी पहली फिल्म दिल साला सनकी में हीरो के रूप में नज़र आएंगे, वो अपनी फिल्म को प्रमोट करने जिमी शेरगिल और निर्माता सुशीकैलाश के साथ ९२.७ बिग एफ एम आये जहाँ इन्होंने फिल्म के बारे में आर जे से बात की। फिल्म २३ सितम्बर को रिलीज़ होगी। इस फिल्म को बनाया है एस के पिक्चर्स के बैनर तले जिसमे योगेश कुमार - जिमी शेरगिल के अलावा मदालसा शर्मा , हृषिता भट्ट ,शक्ति कपूर नज़र आएंगे।ज़ी म्यूजिक ने फिल्म का संगीत रिलीज़ किया है।

No comments:

Post a Comment