Monday, 22 May 2017

मास्टर अलफ़ाज़ गुरुभाई केवल १३ साल की उम्र में भारत के यंगेस्ट प्रोफेशनल फोटोग्राफर

Displaying dr sandeep singh,zoya afroz & alfaaz gurubhai.jpgपरफेक्ट वीमेन मैगज़ीन के मालिक गुरुभाई ठक्कर और डॉक्टर ख़ुशी गुरुभाई के बेटे मास्टर अलफ़ाज़ गुरुभाई केवल १३ साल की उम्र में भारत के यंगेस्ट प्रोफेशनल फोटोग्राफर बन गए हैं ।इनका नाम इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में दर्ज हो गया है। इन्हे डॉक्टर संदीप सिंह ने मैडल पहनाकर ,एक ट्रॉफी दिया और एक सर्टिफिकेट भी प्रदान किया। इवेंट में अलफ़ाज़ ने मिस इंडिया और एक्ट्रेस ज़ोया अफ़रोज़ की तस्वीरें खीचीं। ज़ोया अफ़रोज़ और मीडिया ने अलफ़ाज़ को ढेर सारी बधाई दी। 
Displaying dr sandeep singh,zoya afroz, alfaaz gurubhai & dr khooshi gurubhai.jpg

Monday, 15 May 2017

'हिन्दी मीडियम' में प्रिंसिपल की भूमिका में नजर आयेंगी --- अमृता सिंह

'ए फ्लाइंग जट' में टाइगर श्रॉफ की मां के किरदार में नजर आई अमृता सिंह अब इरफान खान और सबा कमर की फिल्म 'हिन्दी मीडियम' में स्कूल की प्रिंसिपल की भूमिका में नजर आयेंगी । मीडिया से बातचीत के दौरान फिल्म के डायरेक्टर ने अमृता सिंह रोल के बारे में बताया कि ये रोल एक महिला का है जो बच्चों के भविष्य का फैसला करती है और अमृ्ता सिंह इस रोल के हिसाब से बिल्कुल फिट बैठती है। इस रोल के लिए उनकी साड़ियों का चुनाव बहुत ही ध्यान से किया गया है।


फिल्म के डायरेक्टर ने ये भी बताया कि इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली के मॉर्डन स्कूल में की गई है जहां अमृता बचपन में पढ़ती थी। शूटिंग के लिए ये जगह उन्हीं ने सुझायी थी और वो अपने स्कूल में शूटिंग करने के बाद बेहद खुश हैं।



बता दें कि इस फिल्म को दिनेश विजन और भूषन कुमार ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में इरफान खान एक अमीर पंजाबी बिजनेसमैन का किरदार निभाते नजर आएंगे जो दिल्ली के एलीट क्लब में शामिल होना चाहता है। फिल्म में इरफान की पत्नी का रोल पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर निभाती नजरआयेंगी।

Wednesday, 10 May 2017

बीमारी में ईशा गुप्ता करती हैं दादी मां के नुस्खों का इस्तेमाल


फिल्म अभिनेत्री ईशा गुप्ता बीमारी से निपटने के लिए दादाी मां के नुस्खों का इस्तेमाल करती हैं। फ्लूसर्दीबुखार और पेट से जुड़ेइंफेक्शन होने पर वो दादी मां के नुस्खों को अपनाती हैं। फिल्म 'कमांडो 2' में बेहद ग्लैमरस नज़र आईं फिल्म अभिनेत्री ईशा गुप्ता बीमारी से निपटने के लिए घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करती हैं।

Displaying IMG-20170123-WA0004.jpgबीमारियों में फ्लूसर्दीबुखार और पेट से जुड़े इंफेक्शन शामिल है। जब भी उनसे बन पाया है उन्होंने घरेलू नुस्खों का ही इस्तेमाल अपनी सेहत के लिए किया है जो उन्हें दादी मां ने बताएं हैं खास बात यह है कि ईशा गुप्ता को यह याद ही नहीं है कि उन्होंने आखिरी बार एलोपैथिक दवाई का सेवन कब किया था। इसके अलावा उनका यह भी मानना है कि इस तरह की दवाई का इस्तेमाल तभी करना चाहिए जब कोई और रास्ता  बचा हों। ईशा गुप्ता अपनी इस आदत का श्रेय अपने माता-पिता को देती हैं क्योंकि बचपन से माता-पिता ने उन्हें इस चीज की आदत लगाई है। ईशा का कहना है उनके माता-पिता नियमित रूप से योग करते थे और नैसर्गिक चीजों के सेवन पर ध्यानदेते थे।ईशा ने इन्ही जीवन मूल्यों को अपने जीवन में भी लागू किया है।ईशा गुप्ता इसे लोगों को फॉलो करने की भी सलाह दे रही हैं।इसके पीछे कारण यह है इसका कोई साइड इफैक्ट नहीं होता है।

अभी हाल ही जब ईशा गुप्ता का मैनेजर बीमार हुआ था तो उन्होंने भी घरेलू नुस्खों से उनका उपचार करवाया और उन्हें इससे तुरंत फायदा भी हुआ। ईशा अपने खाने को लेकर बहुत ध्यान रखती हैं और सेहत के प्रति एकदम जागरूक हैं। ईशा गुप्ता जल्द फिल्म'बादशाहोंमें भी नज़र आएंगी। इस फिल्म में अजय देवगन की भी मुख्य भूमिका हैं।

इंदिरा गाँधी जी और मधुबाला जी की बॉयोपिक पर फ़िल्में करना चाहती हूँ ---- यामी गौतम

Displaying Yami Gautam in sarkar 3 (2).JPG
इन दिनों फ़िल्मी दुनियाँ पर हिमाचल प्रदेश से आयी हुई लड़कियाँ छायी हुई है जिनमें से एक हैं कंगना रानौत और अब दूसरी हैं यामी गौतम , जो कि उनके ही पद चिन्हों पर चल रही हैं. हर दूसरे निर्देशक की पसंद यामी ने छोटे परदे से बड़े परदे पर कदम रखा सन २०१२ में फिल्म "विकी डोनर " से। इस फिल्म ने शानदार सफलता हासिल की।  इसके बाद २०१४ में प्रभुदेवा निर्देशित फिल्म "एक्शन जैक्सन " में यामी ने अजय देवगन के साथ काम किया लेकिन फिल्म बुरी तरह असफल हो गयी। फिर आयी वरुण धवन के साथ २०१५ में "बदलापुर " . यामी की इस फिल्म को दर्शकों ने ख़ासा पसंद किया २०१६  में आयी "सनम रे " फिल्म तो कुछ ख़ास नहीं चली लेकिन उनके साथ एक कंट्रोवर्सी जुड़ गयी कि वो यह कि उनकी वजह से ही  पुलकित सम्राट की शादी टूटी है । फिर आयी फिल्म "क़ाबिल"  अभिनेता ह्रितिक रोशन के साथ आयी इस फिल्म ने यामी को वाकई में क़ाबिल बना दिया।  इसी साल यानि २०१७ में उनकी एक दूसरी बड़ी फिल्म आ रही है सरकार - ३।  राम गोपल वर्मा और बिग बी के साथ वाली यह फिल्म उनको किस मुक़ाम पर ले जायेगी यह तो आने वाला वक्त बतायेगा।पेश हैं उनसे हुई मुलाक़ात के कुछ मुख्य अंश -- 
  
सीधी सादी नायिका का किरदार अभिनीत करने वाली यामी कैसे ग्रे किरदार निभाने लगी ? 
मुझे भी शुरू में कुछ ऐसा ही लगा था जब मुझे यह भूमिका ऑफर हुई थी कि मैं कैसे  ग्रे भूमिका अभिनीत करूँगी लेकिन जब बिना मेकअप के मैंने अपनी कुछ फोटो देखी तब मुझे लगा कि हाँ मैं भी ऐसी भूमिका कर सकती हूँ। 

"बदलापुर" में वरुण ने , "एक्शन जैक्सन " में अजय देवगन ने और "क़ाबिल" में ह्रितिक ने आपकी हत्या का बदला लिया था जबकि सरकार - ३ में आप हत्या का बदला ले रही हैं ?
 हाँ इस फिल्म में मैंने पिता की हत्या का बदला लेती हूँ क्योंकि मुझे लगता है कि सुभाष नगारे ने मेरे पिता को मरवाया है।

अमिताभ बच्चन से जब आप मिली तो कैसा रहा ? 
जब मुझे उनसे मिलना था उससे पहले मैंने बहुत सारी बातें मन में सोच रखी थी कि मैं यह कहूँगी वो कहूँगी लेकिन जब उनसे मिली तो कुछ भी नहीं बोल सकी बस मैंने उनसे पूछा आप चाय पीयेगें। बाद में पता चला कि अमित जी चाय नहीं पीते। 

"क़ाबिल" फिल्म देखने के बाद क्या आपको नहीं लगता कि आपने कुछ गलत फ़िल्में भी साईन की थी  ?
मैं उन्हें गलत फ़िल्में नहीं कहूँगी क्योंकि उस वक्त में जो भी काम मुझे ऑफर हुआ मैंने अपनी सोच समझ से उसे किया।

आपने राम गोपाल वर्मा के साथ काम किया है आपको उनकी कौन सी फ़िल्में पसंद हैं ?
मुझे "रंगीला" बहुत पसंद है बहुत प्यारी सी प्रेम कहानी है उसमें।  हॉरर फिल्मों में रात और भूत अच्छी लगती हैं।  

आपने कन्नड़ , तमिल, तेलुगु, मलयालम, पंजाबी आदि फ़िल्में भी की हैं क्या अभी  भी प्रादेशिक फ़िल्में भी कर रही हैं ?
 नहीं अभी मैं सिर्फ हिंदी फिल्मों पर ही ध्यान देना चाहती हूँ.   

आप हिमाचल से हैं आपको देख कर वहाँ की बहुत सारी लड़कियाँ भी फिल्मों में कॅरियर बनाने के बारें में सोचती होंगी।  कुछ कहना चाहेंगी उनसे ?
यही कि आपको यह पता होना चाहिए कि आप क्यों आ रहे हैं इस क्षेत्र में। बहुत मेहनत है, संघर्ष है लेकिन सबसे पहले खुद पर विश्वास करना सीखो। कन्फ्यूज़ मत हो। जैसे मैं पहले आई एस बनना चाहती थी  इसलिए लॉ भी पढ़ रही थी लेकिन जब मैंने अभिनय को कॅरियर बनाने का सोचा कुछ दूसरा नहीं सोचा। बहुत सारे टेस्ट भी हैं , बहुत बार आपको लगेगा कि सब ठीक नहीं हो रहा है लेकिन टूटने की जरूरत नहीं है। जो भी होगा अच्छा ही होगा।    
 
क्या कभी आपके साथ ऐसा हुआ ?
हाँ हुआ है जब मैं टी वी से फिल्मों की ओर रुख कर रही थी एक बड़े ब्रांड के लिये शूट कर रही थी हम ६ लड़कियाँ चुनी गयी थी जब मेरा शूट का नंबर आया उन्होंने शूटिंग रोक दी बोले अब कल करेगें।लेकिन उन्होंने मेरी जगह दूसरी लड़की चुन ली यह कह कर कि आपका चेहरा कुछ ख़ास नहीं है।  मैं बहुत दुखी हुई रोई लेकिन इसके बाद मुझे उससे भी बड़ा ब्रांड मिला।  उस घटना के बाद जब भी कुछ ऐसा होता है मैं समझ जाती हूँ कुछ और अच्छा होने वाला है मेरे साथ।  हाँ कुछ देर के लिए मैं दुखी जरूर हो जाती हूँ। 

आजकल बॉयोपिक पर फ़िल्में बन रही हैं आप को कुछ ऑफर मिले तो किन हस्तियों के जीवन पर फ़िल्में करना चाहेंगी। 
मैं इंदिरा गाँधी जी और  मधुबाला जी  के जीवन पर फ़िल्में करना चाहती हूँ।  

Friday, 5 May 2017

इरफान खान की फिल्म 'हिंदी मीडियम' अब 19 मई को रिलीज होगी


फिल्म हिंदी मीडियम  फिल्म 12 मई को रिलीज होने वाली थी वह अब 19 मई को रिलीज होगी। इस फिल्म में इरफान एक छोटी बच्ची के पिता और अभिनेत्री सबा कमर मां का किरदार अदा करते नजर आएंगी। फिल्म को साकेत चौधरी निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म में इरफान और सबा अपनी छोटी बच्ची को अच्छी शिक्षा देने चाहते हैं, जिसके लिए उसे इंग्लिश मीडियम में एडमिशन कराने की कोशिश करते हैं।
वे अपनी बच्ची को अच्छी एजुकेशन दिलाने के लिए किसी बड़े स्कूल में एडमिशन कराने के लिए अपने रहने का लाइफ स्टाइल भी बदल देते हैं। इरफान ने अब तक बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड काफी फिल्में की हैं, लेकिन इंग्लिश मीडियम में उनका किरदार अब तक की फिल्मों से काफी दिलचस्प और अलग होगा। जैसा कि कहानी से मालूम होता है कि फिल्म में कहीं तो उनका स्टाइलिश लुक है तो कही गंभीर सीरियल भूमिका में नजर आने वाले हैं। इरफान खान और सबा कमर की यह फिल्म अब 19 मई को रिलीज होने वाली है।