Monday, 22 May 2017

मास्टर अलफ़ाज़ गुरुभाई केवल १३ साल की उम्र में भारत के यंगेस्ट प्रोफेशनल फोटोग्राफर

Displaying dr sandeep singh,zoya afroz & alfaaz gurubhai.jpgपरफेक्ट वीमेन मैगज़ीन के मालिक गुरुभाई ठक्कर और डॉक्टर ख़ुशी गुरुभाई के बेटे मास्टर अलफ़ाज़ गुरुभाई केवल १३ साल की उम्र में भारत के यंगेस्ट प्रोफेशनल फोटोग्राफर बन गए हैं ।इनका नाम इंडिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में दर्ज हो गया है। इन्हे डॉक्टर संदीप सिंह ने मैडल पहनाकर ,एक ट्रॉफी दिया और एक सर्टिफिकेट भी प्रदान किया। इवेंट में अलफ़ाज़ ने मिस इंडिया और एक्ट्रेस ज़ोया अफ़रोज़ की तस्वीरें खीचीं। ज़ोया अफ़रोज़ और मीडिया ने अलफ़ाज़ को ढेर सारी बधाई दी। 
Displaying dr sandeep singh,zoya afroz, alfaaz gurubhai & dr khooshi gurubhai.jpg

No comments:

Post a Comment