Thursday, 27 July 2017

एक और एन आर आई अभिनेता --- कृष्ण टंडन

जब से विदेशों  में हिन्दी फिल्मों की शूटिंग  होने लगी  है । उसके बाद हमारी फिल्मों में कितने ही एन आर आई कलाकार दिखाई देने लगे हैं । इन्हीं में एक अभिनेता का नाम है कृष्ण टंडन । कृष्ण  की आने वाली फिल्म का नाम हैं ‘ मुबारकां’ . 
1972 में दिल्ली आॅल इंडिया रेडियो में एनांउसर  से अपना कॅरियर शुरू करने वाले कृष्ण  जो उन दिनों के  के टंडन के नाम से जाने जाते थे साथ ही थियेटर भी करते थे । लेकिन कुछ कारणों  से उन्हें इंडिया छौड़ लंदन शिफ्ट होना पड़ा । वहां 1994 में वो बीबीसी की हिन्दी सेवा से जुड़ गये, वहां उन्होंने पत्रकार और समाचार वाचक के रूप में करीब १३ वर्षों  तक काम किया । उसके बाद उन्होंने लंदन में अपनी नाटक कंपनी शुरू की जिसमें उन्होंने कितने ही नाटक किये । हिन्दी उर्दू, पंजाबी और अंग्रेजी के अच्छे जानकार के के ने वहां सारी भाषओं में नाटक लिखे निर्देशित और उनमें काम  भी किया ।
सही उच्चारण  के माहिर के के लंदन की कितनी ही कारपोरेट कंपनीयों के कार्यक्रमों में एंकरिंग करते रहे । उन्होंने अभी तक जितने सीरियल और फिल्में की, वे हैं पास भी दूर भी, परवाज(उर्दू) क्लाउड 9 ब्रिटिश  एशियाई  मूल का पहला अंग्रेजी सीरियल जिसमें सरकार की भूमिका, दो शॉर्ट  फिल्में एलियास और  आई मेक माई च्वाईस । हिन्दी में पहली फिल्म 1984 में फिलम गोरी की थी जिसमें सदाशिव  अमरापुरकर, अनुपम खेर, बिन्दू तथा आलोक नाथ आदि कलाकार थे ।
 दो तीन साल पहले कास्टिंग  डायरेक्टर मुकेश  छाबड़ा ने लंदन में करण  जौहर की फिल्म ‘ शानदार’ में एक भूमिका के लिये मुझे कास्ट किया जिसके लिये मैने लंदन, पौलेंड तथा इंडिया में फिल्म की शूटिंग की । उसके बाद मुझे फिल्म  ‘ अजहर’ में ए क अहम् किरदार निभाने का मौका हासिल हुआ । उस फिल्म के लिये मुबंई आना हुआ तो यहां मैने कई फिल्मों के लिये आॅडिशन किये ।उनमें एक फिल्म थी ,एक हसीना थी, ए क दीवाना था "
सी सप्ताह रिलीज फिल्म ‘ मुबारकां’ में मैने एक बाबाजी की भूमिका निभाई है । इसके बाद आने वाली फिल्म होगी  तापसी पन्नू के साथ ‘ मक्खणा  तथा अक्षय  कुमार के साथ ‘ गोल्ड’ जिसकी शूटिंग  अभी तक जारी थी ,एक पंजाबी फिल्म है ।

कलारिपयट्टु की कार्यशाला का उद्देश्य लोगों को पुरानी मार्शल आर्ट से जोड़ना है

कलारिपयट्टु हमारे देश की बहुत ही पुरानी मार्शल आर्ट है यह कला भगवान परशुराम के समय की है लेकिन जहाँ विदेशों में लोग इस कला को सीखने में ज्यादा रूचि रखते हैं वहीँ हमारे देश हमारी ही इस प्राचीन कला से लोग अनभिज्ञ हैं. इसीलिए आम लोगों को कलारिपयट्टु से परिचित कराने के लिए मारुति कलारी संघम, त्रिवेन्द्रम, केरल के गुरु अजिथ कुमार जी जान से जुटे हैं. गुरु थनकप्पन आसन द्वारा १९५७ में स्थापित किये गये मारुति कलारी संघम अलग - अलग राज्यों में वर्क शॉप आयोजित कर रहे हैं। पिछले दिनों पुणे में आयोजित वर्क शॉप काफी सफ़ल रही अब  २८, २९ और ३० जुलाई को मुंबई में कलारिपयट्टु की वर्क शॉप आम लोगों के लिये आयोजित हो रही है.      

 गुरु अजिथ कुमार ने अपने पिता और महान गुरु थनकप्पन आसन से दस वर्ष की उम्र में इस कला को सीखना शुरू कर दिया था. तब से लेकर अब तक मारुति कलारी संघम के माध्यम से गुरु अजिथ लोगों द्वारा भुला दी गयी कला को सम्मान दिलाने के लिए पिछले कई सालों से प्रयास रत हैं. 

  कलारिपयट्टु की कार्यशाला का उद्देश्य लोगों को पुरानी मार्शल आर्ट से जोड़ना है, यह कला ऐसी कला है जिससे व्यक्ति का मस्तिष्क का जागरूक रहता है। कलारिपयट्टु आजकल अस्तित्व में सबसे प्राचीन मार्शल कला है  यह न केवल लड़ाई की एक पूरी प्रणाली है, बल्कि श्वास, अभ्यास, चिकित्सा और ध्यान की अपनी आंतरिक प्रणाली के साथ जीवन का एक तरीका भी है। इसके अभ्यास से  शरीर में  ताकत, चपलता, लचीलापन, संतुलन और समन्वय होता ही है. मारुति कलारी संघम में आज भी गुरुकुल परम्परा कायम है. इस गुरुकुल में प्रशिक्षित होने के लिए देश - विदेश से विद्यार्थी आते हैं। लड़के -लड़कियाँ दोनों ही समान रूप से इसमें प्रशिक्षण हासिल करते हैं। ७० साल की मीनाक्षी अम्मा कलारिपयट्टु की विशेषज्ञ पिछले 6 दशकों से  अपनी परंपरा को कायम रखने के लिए आज भी लाठी, तलवार और भाला थामें मैदान में डटी हुई है। वह इस उम्र में भी अपनी से आधी उम्र के मार्शल आर्ट योद्धाओं के छक्के छुड़ाने का दम रखती हैं. 

  फिल्म अभिनेता विद्युत जामवाल ने भी कलारिपयट्टु  का प्रशिक्षण लिया है। अभिनेता  टाइगर श्रॉफ की फिल्म "बागी" में कलारिपयट्टु के बारें में दिखाया गया था.  

Wednesday, 19 July 2017

अमिताभ बच्चन ने फोटोग्राफर परेश मेहता के स्टूडियो का किया उद्घाटन


प्रसिद्ध फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर परेश मेहता के स्टूडियो का सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने 
 उद्घाटन  किया इस मौके परबिग बी की लाइफ से जुड़े स्पेशल फोटोग्राफ्स और वीडियो उनके फैंस को परेश की फोटो-वीडियो टीम ने दिये। फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर परेश मेहता पिछले 36 साल से फोटो-वीडियो फील्ड में है. उन्होंने हाल ही में मुंबई में नया स्टूडियो खोला हैजिसका बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ 
बच्चन ने उद्घाटन कियाइस अवसर पर बिग बी ने परेश मेहता की मेहनत को एक वीडियो केमाध्यम से सराहा और परेश  उनकी फैमेली की मौजूदगी में सादगी से स्टूडियो को इनॉग्रेट किया। साथ ही बिग बी का परेश ने एक शॉल देकर सम्मान किया।

सनी और बॉबी देओल का डांस... दलेर का गाना... मचायेगा धूम

सनी देओल भले ही डांस के मामले में कमजोर हैंलेकिन उनका डांस उनके फैंस देखना पसंद करते हैं। यही कारण है कि उनकी आगामीफिल्म 'पोस्टर बॉयज़में दलेर मेहंदी का एक हिट गाना जोड़ा जा रहा है। 
यह गाना नया नहीं बल्कि 18 वर्ष पुराना है।1999 में सनी देओल की एक्शन पैक्ड ड्रामा 'अर्जुन पंडितप्रदर्शित हुई थी।इसका हिट गाना 'कुड़ियां शहरको फिर से पेश किया जा रहा है।यूं भी इन दिनों बॉलीवुड में पुराने हिट गानों को नये अंदाज में पेश करने का चलन है।

इस गाने पर सनीबॉबी और श्रेयस तलपदे थिरकते नजर आएंगे और उनका साथ देंगी एली अवराम। इस गाने को तनिष्का बागची ने रिक्रिएट किया है और नेहा कक्कड़ तथा दलेर मेहंदी ने इसे गाया है।  

पोस्टर बॉयज़ 2014 में प्रदर्शित मराठी फिल्म का हिंदी रिमेक है। यह फिल्म सितंबर में प्रदर्शित होगी। 

Friday, 7 July 2017

'पोस्टर ब्वॉयज' का ट्रेलर रिलीज

सनी देओलबॉबी देओलश्रेयास तलपडे स्टारर फिल्म पोस्टर ब्वॉयज का पहला ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। बता देंइस फिल्म सेश्रेयास तलपडे निर्देशन के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं। फिल्म 8 सितंबर को देश - भर में रिलीज होगी।

 ये फिल्म तीन आदमियों के जीवन पर आधारित है जिनकी जिंदगी उस दिन बदल जाती हैजब उन्हें पता चलता है कि वो एक नसबंदी  प्रोग्राम के पोस्टर ब्वॉयज हैं। फिल्म के पोस्टर पर भी लिखा था, 'हमनें नसबंदी करा लीआप भी करा लो।इस डायलॉग से लग रहा है कि फिल्म में यही अहम मुद्दा होगा।

यह एक कॉमेडी फिल्म है. ‘पोस्टर ब्वॉयज मराठी फिल्म का हिंदी रीमेक हैफिल्म की कहानी पोस्टर के तीन कैरेक्टर की हैट्रेलर में सनीबॉबी और श्रेयस तीनों ने खूब हंसाया हैट्रेलर की शुरुआत में ही तीनों के कैरेक्टर के बारे में बताया जा रहा है.

ज्वालामुखी तीन प्रकार के होते हैंशांतजो कभी नहीं फटतेजागरूक ज्वालमुखीजो बात-बात पर फटते हैंप्रसुप्त ज्वालामुखीजोबाहर से शांत और जब फटते हैं तो भूचाल आता है.

ट्रेलर से पहले इस फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया गया थापोस्टर में ट्रेलर के रिलीज होने की जानकारी दी गई थीइस पोस्टर में सनी,बॉबी और श्रेयस तलपड़े का फर्स्ट लुक सामने आया हैइस फिल्म के पोस्टर में सारे एक्टर्स कार्टून स्टाइल में दिख रहे हैंसाथ ही तीनों अपनी बॉडी दिखा रहे हैंइस पोस्टर पर लिखा है कि ‘हमने नसबंदी करवा ली हैं आप भी कर लो’.

इस फिल्म के जरिए श्रेयस डायरेक्शन में डेब्यू करेंगेयह फिल्म 8 सितंबर को रिलीज होगी.