
सही उच्चारण के माहिर के के लंदन की कितनी ही कारपोरेट कंपनीयों के कार्यक्रमों में एंकरिंग करते रहे । उन्होंने अभी तक जितने सीरियल और फिल्में की, वे हैं पास भी दूर भी, परवाज(उर्दू) क्लाउड 9 ब्रिटिश एशियाई मूल का पहला अंग्रेजी सीरियल जिसमें सरकार की भूमिका, दो शॉर्ट फिल्में एलियास और आई मेक माई च्वाईस । हिन्दी में पहली फिल्म 1984 में फिलम गोरी की थी जिसमें सदाशिव अमरापुरकर, अनुपम खेर, बिन्दू तथा आलोक नाथ आदि कलाकार थे ।
दो तीन साल पहले कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने लंदन में करण जौहर की फिल्म ‘ शानदार’ में एक भूमिका के लिये मुझे कास्ट किया जिसके लिये मैने लंदन, पौलेंड तथा इंडिया में फिल्म की शूटिंग की । उसके बाद मुझे फिल्म ‘ अजहर’ में ए क अहम् किरदार निभाने का मौका हासिल हुआ । उस फिल्म के लिये मुबंई आना हुआ तो यहां मैने कई फिल्मों के लिये आॅडिशन किये ।उनमें एक फिल्म थी ,एक हसीना थी, ए क दीवाना था "
इसी सप्ताह रिलीज फिल्म ‘ मुबारकां’ में मैने एक बाबाजी की भूमिका निभाई है । इसके बाद आने वाली फिल्म होगी तापसी पन्नू के साथ ‘ मक्खणा तथा अक्षय कुमार के साथ ‘ गोल्ड’ जिसकी शूटिंग अभी तक जारी थी ,एक पंजाबी फिल्म है ।
No comments:
Post a Comment