अभिनेत्री एकता जैन ने अपनी फिल्म ‘शादी विद जुगाड’ के लिए अपना नया फोटो शूट किया
एकता जैन,
जिन्होंने टीवी धारावाहिकों,
कमर्शियल - प्रिंट विज्ञापन,
गुजराती-हिंदी नाटकों में काम किया है था और कुछ फिल्में भी की है और अब ८ साल बाद हिंदी कॉमेडी फिल्म ‘
शादी विद जुगाड’
से वापसी कर रही हैं। अपने नए रूप के लिए नया फोटो शूट किया गया और इसके लिए १२ किलो वजन घटा दिया है। इस फिल्म में श्री राजपूत,
हर्षवर्धन जोशी,
अजय सिंह,
कुणाल मेहता,
आकाश लापसीया,
कैरेन राजपूत और सुमती सोलंकी भी शामिल हैं। डी जे भारली ने फिल्म के लिए संगीत बनाया है और आजाद भारती ने कहानी लिखी है। यह फिल्म श्री सुत्र एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाई गई है और इसके निर्देशक आजाद भारती है।
No comments:
Post a Comment