अमिताभ बच्चन की आने वाली फ़िल्म ‘102 Not Out’ का एक गीत ‘बच्चे की जान’ जारी किया। अमिताभ बच्चन पर फ़िल्माये इस गाने को आवाज़ अरिजीत सिंह ने दिया है जबकि संगीत सलीम-सुलेमान का है! अरिजीत पहली बार बिग बी के लिए गाना गा रहे हैं।
इस गीत को अरिजीत ने पूरे मस्ती के साथ गाया है और जिस पर अमिताभ कुछ यूं नज़र आ रहे हैं जिस अवतार में आप सबने उन्हें पहले कभी नहीं देखा है। गौरतलब है कि पर्दे परतमाम तरह के किरदार निभा चुके अमिताभ बच्चन अब उम्र का शतक लगा रहे हैं। बिग बी अपनी अगली फ़िल्म ‘102 Not Out’ में 102 साल के बुजुर्ग का रोल निभा रहे हैं, जबकि बेटेके किरदार में हैं ऋषि कपूर, जो 75 साल का रोल निभा रहे हैं। बिग बी का लुक देखें तो यह कहा जा सकता है कि इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन अपनी मस्ती और अंदाज़ से सबका दिलजीतने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं! सफ़ेद बाल-दाढ़ी में यूं मुंह खोले बिग बी का यह लुक दिलचस्प है! सौम्या जोशी के नाटक पर आधारित ये फ़िल्म न सिर्फ़ हर तरह के इमोशन कोपरिभाषित करती है बल्कि ये एक फन लविंग स्टोरी भी है।
ये फ़िल्म अगले महीने 4 मई को रिलीज़ होगी।
No comments:
Post a Comment