Wednesday, 24 August 2016

फिल्म "मजाज़"

 
नाज़िया और मजाज़ दोनों के परिवार बचपन में लखनऊ में एक दूसरे के पड़ोस में  रहते हैं।  मजाज़ की दोस्ती नाज़िया  से हो   जातीहै लेकिन किन्ही कारणों से नाज़िया का  परिवार लखनऊ से बाहर चला जाता  है। ऐसे ही समय गुज़रता जाता है,  मजाज़ आगरा के कालेज में अपनी पढ़ाई कर रहे हैं वहीं नाज़िया अलीगढ़ में पढ़ाई कर रही है।  अलीगढ़ छात्रावास की लड़कियों का एक ग्रुप ताज महलजाता है वहीं नाज़िया की मुलाक़ात मजाज़ से होती है लेकिन बचपन के दोस्त एक दूसरे को पहचान नहीं पाते। कुछ दिनों के बाद एकअखबार में कविता के साथ जब मजाज़ की तस्वीर छपती है जिसे देखकर नाज़िया समझ जाती है यह  तो मजाज़ है  जिससे उसकी मुलाक़ात ताज महल में हुई थी।

 आगरा में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मजाज़ का अलीगढ़ के  उसी कालेज में दाखिला  होता है  जिसमें नाज़िया पढ़ती है।  दोनों कीमुलाक़ात परवान चढ़ती है और बचपन की मुहब्बत शादी तक बढ़ती है दोनों  के  घरवाले भी इस रिश्ते के लिए तैयार है  बस  नाज़ियाके पिता की एक शर्त होती है शादी की और वो यह कि मजाज़ की जब अच्छी नौकरी लग जायेगी तभी दोनों की शादी होगी। मजाज़की  ऑल इंडिया रेडियो दिल्ली में एक पत्रिका के संपादक के रूप में नौकरी लग जाती है। लेकिन मजाज़ के कुछ अलग रवैये की वजह सेजल्दी ही उसकी  नौकरी छूट जाती है और बस फिर क्या होता है नाज़िया का निकाह उसके पिता किसी अमीर लड़के से कर देते हैं। 
 
क्या होता है नाज़िया के निकाह के बाद ? क्या फिर कभी नाज़िया और मजाज़ मिल पाते हैं ? या  मुहब्बत ऐसे ही दम तोड़ देती है यादोनों प्रेमी मिल जाते हैं ?

 ड्रीम मर्चेंट फिल्म्स  के बैनर में बनी इस फिल्म के लेखक और निर्माता हैं शक़ील अख्तर निर्देशक हैं रविन्दर सिंह ,  कलाकार हैं प्रियांशुचटर्जी , रश्मि शर्मा , नीलिमा अज़ीमशाहाब खान और अनस खान आदि।  इस फिल्म में कुल १२ गीतग़ज़ल और नज़्म हैं जिन्हें सोनूनिगमअल्का याज्ञनिक और खुद तलत अज़ीज़ ने गाया है संगीत भी तलत अज़ीज़ ने ही दिया है 

Saturday, 20 August 2016

पूजा चोपड़ा ,ब्रूना अब्दुल्लाह और अनवर खान अपनी फिल्म ये तो टू मच हो गया प्रमोट करने ज़ी इ टी सी के कोमल नाहटा के शो में


मिस इंडिया पूजा चोपड़ा जिन्हें हम कमांडो फिल्म में देख चुके हैं और इंटरनेशनल मॉडल ब्रूना अब्दुल्लाह आनेवाली हिंदी फिल्म ये तो टू मच हो गया में अरबाज़ खान और जिमी शेरगिल के साथ नज़र आएँगी। ये अपनी ये तो टू मच हो गया प्रमोट करने ज़ी इ टी सी के कोमल नाहटा के शो पे अपने निर्देशक अनवर खान के साथ आये। फिल्म का निर्माण किया है अली और मुदार उनवाला ने अपने बैनर एम ऐ एंटरटेनमेंट ने और रिलीज़ कर रहे हैं इ ४ यू इंटरप्राइजेज के अयूब खान। फिल्म २ सितम्बर को रिलीज़ होगी। 

Wednesday, 17 August 2016

ये तो टू मच हो गया का ट्रेलर लांच

अली उनवाला ने अपनी फिल्म ये तो टू मच हो गया का नया ट्रेलर अँधेरी के फन रिपब्लिक सिने पोलिस में लांच किया जहाँ अरबाज़ खान, ब्रूना अब्दुल्लाह, विजय पाटकर,  इ ४ यू के अयूब खान आये। फिल्म के पहले ट्रेलर को १९ लाख से ज़्यादा लोगों ने देखा इसलिए अली ने दूसरा ट्रेलर लांच करने का फैसला किया। अरबाज़ खान इस इवेंट के लिए खास हैदराबाद से आये वहीँ पूजा चोपड़ा वायरल फीवर के वजह से नहीं आ पायीं। अरबाज़ ने अपने रोल के बारे में मीडिया को बताया। फिल्म को बनाया है एम ए एंटरटेनमेंट और ट्रिनिटी फिल्म्स के बैनर तले। बादशाह खान ने फिल्म प्रेजेंट किया है। अली और मुदार उनवाला फिल्म के निर्माता हैं ,टी निलय पांडे सह निर्माता हैं, अनवर खान निर्देशक हैं और राजीव श्रीवास्तव कैमरामैन हैं। फिल्म २ सितम्बर को रिलीज़ होगी। अरबाज़ खान के अलावा जिमी शेरगिल ,पूजा चोपड़ा ,ब्रूना अब्दुल्लाह, मुरली शर्मा , ज़रीना वहाब अन्य कलाकार हैं फिल्म में। इ ४ यू इंटरप्राइजेज के अयूब खान इस फिल्म को रिलीज़ कर रहे हैं। फिल्म का संगीत ज़ी म्यूजिक के पास है। 

Sunday, 14 August 2016

अरमान मलिक का गाया नया गाना ओ रे पिया


संगीतकार डी जे शेज़वुड ने अरमान मलिक के साथ ओ रे पिया गीत रिकॉर्ड किया फिल्म एक कहानी जुली की के लिए। इस गीत को सभी पसंद कर रहे हैं जिसे लिखा है तौफ़ीक़ पल्लवी ने। फिल्म का संगीत ज़ी म्यूजिक ने रिलीज़ किया है और ये फिल्म ९ सितम्बर को रिलीज़ होगी। 

Thursday, 11 August 2016

धीरज कुमार और ज़ूबी कोचर के टीवी शो यारो का टशन की धमाकेदार शुरुआत सब टीवी पर

क्रिएटिव आई लिमिटेड की नयी सीरियल यारों का टशन २६ जुलाई से शुरू हुआ सब टीवी पर।  इस सीरियल के निर्माता हैं धीरज कुमार और ज़ूबी कोचर। सह निर्माता हैं सुनील गुप्ता। इस सीरियल सोमवार से शुक्रवार रात साढ़े सात बजे आयेगा। इस सीरियल में राकेश बेदी ,अनिरुद्ध दवे ,मालिनी कपूर मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे।  शो की टी आर पी १. १ अर्बन टी वी आर ओपनिंग डे पर शुरू हुई।  धीरज कुमार सभी लोगों का ,

चैनल के बॉस का  अपनी टीम का धन्यवाद करते हैं इस शो की अच्छी शुरुआत के लिए। 

Tuesday, 9 August 2016

फिल्म मजाज़ का संगीत रिलीज़ किया लोकप्रिय संगीतकार ख़य्याम साहेब ने



उर्दू के बड़े शायर "असरार उल हक़ मजाज़ लखनवी " के जीवन पर बनी  फिल्म "मजाज़ -  ग़म  दिल क्या करूँ " कासंगीत रिलीज़ किया लोकप्रिय संगीतकार ख़य्याम साहेब ने। संगीत रिलीज़ के अवसर पर संगीत जगत की कई बड़ीहस्तियाँ मौजूद थी जिनमें तलत अजीज़ जिन्होंने इस फिल्म का संगीत तैयार किया है | 

गज़ल गायक पंकज उधास , भजन सम्राट अनूप जलोटा , गायिका अल्का याज्ञनिक उपस्थित थी। इनके अलावा फिल्म"मजाज़ " के निर्माता शक़ील अख्तर , डॉ मदीह ,निर्देशक रविन्द्र सिंह , फिल्म की नायिकायें  रश्मि मिश्रा , काजलराघवानी और तलत अजीज़ की पत्नी बीना अजीज भी शामिल हुए। 
ख़य्याम साहेब ने फिल्म "मजाज़ " के संगीत की तारीफ़ की और कहा कि, "तलत ने फिल्म की कहानी के मुताबिक़संगीत तैयार किया है।  मैं फिल्म के सभी कलाकारों और निर्माता - निर्देशक को बधाई देता हूँ कि वो सभी "मजाज़ " जैसेशायर की जिंदगी पर बनी फिल्म का हिस्सा हैं।

 " गायक और संगीतकार तलत अजीज़ ने कहा कि " ख़य्याम साहेब मेरे वालिद की तरह है।  मैंने जब इस फिल्म कासंगीत तैयार किया तो सबसे पहले उनके घर गया उनको सुनाने के लिये। मैने  बेहतरीन संगीत तैयार करने की कोशिशकी है और आशा करता हूँ कि सभी सुनने वाले इसे पसन्द करेगें। "

 तलत अज़ीज़ के यूं तो अनेकों गज़ल एलबम  चुके हैं साथ ही उन्होंने अनेको फिल्मों  टी वी धारावाहिकों में गीतों कोगाया हैअनेकों  टी वी धारावाहिकों  में भी संगीत दिया है।  लेकिन पहली ही बार  उन्होंने किसी फिल्म का संगीत दियाहै।