Monday, 7 November 2016

कुणाल रॉय कपूर और तारा अलीशा बेरी विशाल मिश्रा की रोमांटिक कॉमेडी हम दोनों होंगे कामयाब में


Displaying tara alisha berry1.jpgदिल्ली बेली और नौटंकी साला के बाद कुणाल रॉय कपूर ने विशाल मिश्रा की रोमांटिक कॉमेडी हम दोनों होंगे कामयाब साईन की है जिसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश के कानपूर में होगी। इस फिल्म के निर्माता हैं प्रमोद गोरे जो अपने बैनर अथर्वा मोशन पिक्चर्स के तले इस फिल्म को बना रहे हैं। फिल्म में तारा अलीशा बेरी ,राजेश शर्मा,गौरव दिक्षित भी नज़र आएंगे।  

अपनी दूसरी फिल्म के बारे कानपूर के रहनेवाले निर्देशक विशाल मिश्रा ने बताया -ये एक रोमांटिक लव स्टोरी है। इस फिल्म की शूटिंग नवम्बर के दूसरे हफ़्ते में शुरू होगी। 

तारा अलीशा बेरी इस फिल्म की स्क्रिप्ट से बहुत खुश हैं। तारा ने बताया की विशाल सर ने मुझे मेरी ज़िन्दगी  प्यार रोल दिया है। और मैं इस फिल्म में कुणाल और राजेश शर्मा के साथ करुँगी। मैं कानपूर पहुँचकर शूटिंग करने के लिए बहुत बेताब हूँ। 

कुणाल रॉय कपूर ने बताया -मुझे ख़ुशी है मैं नए लोगों के साथ नै जगह पे फिल्म की शूटिंग करूँगा। 
इस फिल्म की शूटिंग कानपूर के रेलवे स्टेशन ,मोती झील ,गंगा घाट ,फूल बाग़ और मॉल रोड पर होगी।

Friday, 4 November 2016

जिया वाडकर का एलबम सपनो का गांव रिलीज़


रविंद्र जैन ग्रुप ने अपना पहला किड्स वेब चैनल वेलकम टू फेरीलैंड  जुहू के आजिवासन  हॉल में किया। इस इवेंट में दो एलबम भी लांच किया गया। इस इवेंट में सुरेश वाडकर , प्रेम वाडकर , पदमा वाडकर , दिव्या जैन और आयुष्मान जैन  उपस्थित थे। सुरेश वाडकर की बेटी जिया वाडकर ने अपनी पहली  एलबम  सपनो  का गांव  लांच किया।  कमाल  है कि  रविंद्र जैन ने सुरेश वाडकर को बॉलीवुड में ब्रेक दिया था और अब आयुष्मान जैन ने सुरेश वाडकर की पुत्री जिया को ब्रेक दिया  एल्बम में।