Friday, 4 November 2016

जिया वाडकर का एलबम सपनो का गांव रिलीज़


रविंद्र जैन ग्रुप ने अपना पहला किड्स वेब चैनल वेलकम टू फेरीलैंड  जुहू के आजिवासन  हॉल में किया। इस इवेंट में दो एलबम भी लांच किया गया। इस इवेंट में सुरेश वाडकर , प्रेम वाडकर , पदमा वाडकर , दिव्या जैन और आयुष्मान जैन  उपस्थित थे। सुरेश वाडकर की बेटी जिया वाडकर ने अपनी पहली  एलबम  सपनो  का गांव  लांच किया।  कमाल  है कि  रविंद्र जैन ने सुरेश वाडकर को बॉलीवुड में ब्रेक दिया था और अब आयुष्मान जैन ने सुरेश वाडकर की पुत्री जिया को ब्रेक दिया  एल्बम में। 

No comments:

Post a Comment