
अपनी दूसरी फिल्म के बारे कानपूर के रहनेवाले निर्देशक विशाल मिश्रा ने बताया -ये एक रोमांटिक लव स्टोरी है। इस फिल्म की शूटिंग नवम्बर के दूसरे हफ़्ते में शुरू होगी।
तारा अलीशा बेरी इस फिल्म की स्क्रिप्ट से बहुत खुश हैं। तारा ने बताया की विशाल सर ने मुझे मेरी ज़िन्दगी प्यार रोल दिया है। और मैं इस फिल्म में कुणाल और राजेश शर्मा के साथ करुँगी। मैं कानपूर पहुँचकर शूटिंग करने के लिए बहुत बेताब हूँ।
कुणाल रॉय कपूर ने बताया -मुझे ख़ुशी है मैं नए लोगों के साथ नै जगह पे फिल्म की शूटिंग करूँगा।
इस फिल्म की शूटिंग कानपूर के रेलवे स्टेशन ,मोती झील ,गंगा घाट ,फूल बाग़ और मॉल रोड पर होगी।
No comments:
Post a Comment