Tuesday, 3 October 2017

इस फिल्म के बाद आप जिंदगी के बारे में सोचना शुरू कर देंगे -- राजा कृष्णा मेनन

फिल्म शेफ की कैसे तैयारी शुरू हुयी ?
जब हम लोग फिल्म 'एयरलिफ्टकी शूटिंग राजस्थान में कर रहे थे उस समय प्रोड्यूसर विक्रम मल्होत्रा आये और उन्होंने मुझसे पूछा की एक अंग्रेजी फिल्म है 'शेफआपने देखी हैमैं उनसे कहा की हाँ मेरी देखी हुयी 
जबरदस्त फिल्म है .
फिर आगे क्या हुआ ?उन्होंने मुझसे पूछा की अगर उसके राइट्स वो लें तो क्या मैं बनाऊंगामैं हक्का बक्का रह गयाऔर उनसे 
थोड़ा टाइम लिया . फिर मैं,रितेश और सुरेश (मेरी लेखक टीमके साथ बैठकर इसकी कहानी पर काम कियाक्योंकि हमें फ्रेम तो फ्रेम वो वाली फिल्म नहीं बनानी थी
फिल्म की खासियत क्या है ?
हमने सिर्फ रिलेशनशिप ,खाना और जर्नी को मद्देनजर रखाइस तरह से शेफ की जर्नी शुरू हुयीकाम से प्यारप्यार से काम में सबकुछ रह गयायही इस फिल्म का मुद्दा हैएक इंसान जिसने सबसे ऊपर अपने काम को रखा है.
 फिल्म की यूएसपी क्या है ?
इस फिल्म के बाद आप जिंदगी के बारे में सोचना शुरू कर देंगेकाम और पर्सनल लाइफ के बारे में जरूर सोचेंगे
सैफ को कैसे लिया गया?
जब विक्रम ने मुझसे पूछा की लीड रोल कौन प्ले कर सकता है ,तो मेरे मुँह से झट से 'सैफ अली खानका नाम निकलाक्योंकि सैफ का स्टारडम अप्रोच करने लायक है जिससे डर नहीं लगताटॉप शेफ का काम करने के लिए वो फिट थे
 शेफ की जिंदगी फिल्म में कैसी है ?
शेफ की जिंदगी में काम के हिसाब से सबकुछ है लेकिन परिवार में वाइफ ने तलाक ले लिया है और बेटा बात नहीं करताये सब कुछ एक पिता के तौर पर सैफ जरूर निभा सकते थे
फिल्म की शूटिंग कहाँ कहाँ हुयी ? 
पिक्चर न्यूयॉर्क में शुरू होती हैलेकिन ज्यादातर हिस्से केरल में शूट किया गया हैकेरल में इसलिए हमने शूट किया उसके बाद गोवा,अमृतसर और दिल्ली में शूट की
फ़ूड ट्रक के बारे में बताएं ?
वो ट्रक हमने पूरा बनाया हैडबल डेकर बस हैउसकी छत को निकाल करके लाइव किचन बनाया. 3 महीने में ट्रक बनकर आयी
अपकमिंग :
मैं 2 स्क्रिप्ट पर काम कर रहा हूँ , देखिये कौन सा काम आगे स्टार्ट करता हूँ

एकता जैन और श्री राजपूत ने फोटो शूट कराया।


मॉडल एक्ट्रेस एकता जैन और श्री राजपूत बहुत अच्छे दोस्त हैं। दोनों ने हाल ही में कॉमेडी फिल्म शादी विथ जुगाड़ के लिए गुजरात में शूटिंग की थी। विजय दशमी के दिन दोनों ने फोटो शूट कराया। 



"जुनून या धैर्य की मिसाल" अमरदीप सिंह नट

आज के बेहद लोकप्रिय डांसर और मनोरंजन में से एक, अमरदीप सिंह नाट ने दुनिया में अपनी बहुमुखी प्रतिभा को एक सुपर-डुपर रोबोटिक्स डांसर के रूप में दिखाया है। मूलतः पंजाब से, अमरदीप का जन्म  ८ जुलाई १९९० को हुआ था और मुंबई में वह छोटे से बड़े हो गए। उन्होंने मुंबई के सुप्रसिद्ध कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की है और नाचने में अपने गहन जुनून के साथ अपना करियर शुरू करने का फैसला किया है।

अमरदीप रोबोट्स के प्रति बहुत ज्यादा आकर्षित थे और अपने बचपन से रोबोट्स की तरह नृत्य करने का सपना देख रहे थे। हालांकि वह मध्यवर्गीय परिवार के हैं, लेकिन उन्होंने कभी न कुछ नृत्य मास्टर्स से खुद को प्रशिक्षित करने के बारे में सोचा था। जब भी वह किसी भी प्रकार के संगीत को सुनना शुरू कर देता है या छत पंखे के चलने के अजीब आवाज भी सुनता है, तो वह उस ध्वनि को नृत्य करने के लिए एक तरह से उछलकर उठाता है। वह अपने स्वयं के अवधारणाओं को बनाने के लिए इस्तेमाल करते थे, अपना मुखड़ा लिखते थे और अपने संगीत पर प्रदर्शन करते थे।

उनकी दिलचस्प यात्रा स्थानीय कार्यशालाओं के साथ शुरू होती है, कॉलेज में होने वाली घटनाएं और साथ ही मंच प्रदर्शन भी करती हैं। साथ ही उन्होंने कुछ टीवी चैनल पर जैसे डीडी नेशनल पर एयरटेल क्रेजी किया रे, चैनल वी पर फुटलूज, कलर टीवी पर इंडियाज गोट टेलेन्ट और स्टार प्लस चैनल पर इंडियाज डासिंग सुपरस्टार पर नृत्य का जलवा दिखाया है। नृत्य की उनकी अनूठी शैली के कारण वह "ज़िंदारॉबोट" के नाम से लगातार पब्लिक का ध्यान केंद्रित करते रहे।


नृत्य उनके लिए पागलपन था और उन्हें लोकप्रिय टीवी श्रृंखला से कई बार रिजेक्ट किया गया, लेकिन वह आगे बढ़ते रहे और हमेशा सफलता और उपलब्धि पर ध्यान केंद्रित करते रहे। अमरदीप ने डांस प्लस के सीजन १ में एक भयानक रोबोटिक प्रदर्शन प्रस्तुत किया, लेकिन उनका साथ भाग्य ने नहीं दिया। फिर से, उसने डांस प्लस के सीजन २ में भयानक रोबोट का प्रदर्शन दिया, लेकिन फिर भी उनकी संघर्ष की यात्रा अपने मुकाम तक नहीं पहुंच सकी। अंत में,डांस प्लस सीजन ३ में उन्होंने अपने जुनून में "जुनून या धैर्य की मिसाल" के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत किया 

गोलमाल अगेन की जिसकी एडवांस बुकिंग एक महीने पहले ही


जब से फिल्म गोलमाल का ट्रेलर रिलीज हुआ है , तब से इंटरनेट पर हर तरफ इस फिल्म की चर्चा जोर शोर से है. एक एक करके ट्रेलर ने कई सारे माईलस्टोन पार कर लिए हैं. हिंदी फिल्म के इतिहास में पहली बार किसी ट्रेलर को 24 घंटे के भीतर 20  मिलियन से भी ज्यादा बार देखा गया जो की अपने आप में एक रिकॉर्ड है. अब फिल्म के मेकर्स ने पेटीएम के साथ मिलकर एक और ऐतिहासिक डील की है जिसके अंतर्गत गोलमाल अगेन की एडवांस बुकिंग आप एक महीने पहले ही कर सकते हैं और ये हिंदी फिल्मों के इतिहास की पहली ऐसी फिल्म बन गयी है. 

सुपरहिट गोलमाल सीरीज की चौथी फिल्म 'गोलमाल अगेन' ,साल 2017 की ऐसी फिल्म बन गयी है जिसका बेसब्री से इन्तजार किया जा रहा है. पूरे देश के अलग अलग जगहों से फैंस एडवांस बुकिंग के बारे में अपनी प्रतिक्रिया और उत्साह जोर शोर से शेयर कर रहे हैं. इस अनोखी डील के बारे में रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीओओ शिबाशीष सरकार का कहना है - ट्रेलर का रिस्पॉन्स जबरदस्त था, और अब हम इस फ्रेंचाईज के फैंस तक और ज्यादा मात्रा में पहुंचना चाहते हैं, और उन्हें हर तरह से दिवाली पर फिल्म देखने का कारण देना चाह रहे हैं. जिस तरह का रिस्पॉन्स दर्शकों की तरफ से मिल रहा है उसके हम ऋणी हैं. पेटीएम के साथ साझा करने के निर्णय से हम बेहतर खुश हैं , और उसी की वजह से हम दर्शकों के लिए फिल्म रिलीज से चार हफ्ते पहले एडवांस बुकिंग ओपन कर पाए हैं.'

फिल्म की एक महीने पहले एडवांस बुकिंग ओपन करने के बारे में डायरेक्टर रोहित शेट्टी का कहना था -' दर्शकों की फिल्म से इतनी बड़ी अपेक्षा को देखकर बेहद ख़ुशी महसूस हो रही है. साथ ही दर्शकों के द्वारा एक महीने पहले ही एडवांस बुकिंग किया जाना भी ख़ुशी का कारण है.' 

पेटीएम अभी गोलमाल अगेन का एक्सक्लूसिव टिकटिंग पार्टनर बन चुका है. कंपनी ने एक महीने पहले ही गोलमाल अगेन की एडवांस बुकिंग लांच कर दी है. फिल्म देखने वाली ऑडियंस 500 रुपये तक के गिफ्ट वाउचर्स और 100 रुपये तक का कैश बैक पा सकते हैं. ये टिकट्स बहुत सारे थिएटर और मल्टीप्लेक्स में प्रयोग में लाये जा सकते हैं.