जब से फिल्म गोलमाल का ट्रेलर रिलीज हुआ है , तब से इंटरनेट पर हर तरफ इस फिल्म की चर्चा जोर शोर से है. एक एक करके ट्रेलर ने कई सारे माईलस्टोन पार कर लिए हैं. हिंदी फिल्म के इतिहास में पहली बार किसी ट्रेलर को 24 घंटे के भीतर 20 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा गया जो की अपने आप में एक रिकॉर्ड है. अब फिल्म के मेकर्स ने पेटीएम के साथ मिलकर एक और ऐतिहासिक डील की है जिसके अंतर्गत गोलमाल अगेन की एडवांस बुकिंग आप एक महीने पहले ही कर सकते हैं और ये हिंदी फिल्मों के इतिहास की पहली ऐसी फिल्म बन गयी है.
सुपरहिट गोलमाल सीरीज की चौथी फिल्म 'गोलमाल अगेन' ,साल 2017 की ऐसी फिल्म बन गयी है जिसका बेसब्री से इन्तजार किया जा रहा है. पूरे देश के अलग अलग जगहों से फैंस एडवांस बुकिंग के बारे में अपनी प्रतिक्रिया और उत्साह जोर शोर से शेयर कर रहे हैं. इस अनोखी डील के बारे में रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीओओ शिबाशीष सरकार का कहना है - ट्रेलर का रिस्पॉन्स जबरदस्त था, और अब हम इस फ्रेंचाईज के फैंस तक और ज्यादा मात्रा में पहुंचना चाहते हैं, और उन्हें हर तरह से दिवाली पर फिल्म देखने का कारण देना चाह रहे हैं. जिस तरह का रिस्पॉन्स दर्शकों की तरफ से मिल रहा है उसके हम ऋणी हैं. पेटीएम के साथ साझा करने के निर्णय से हम बेहतर खुश हैं , और उसी की वजह से हम दर्शकों के लिए फिल्म रिलीज से चार हफ्ते पहले एडवांस बुकिंग ओपन कर पाए हैं.'
फिल्म की एक महीने पहले एडवांस बुकिंग ओपन करने के बारे में डायरेक्टर रोहित शेट्टी का कहना था -' दर्शकों की फिल्म से इतनी बड़ी अपेक्षा को देखकर बेहद ख़ुशी महसूस हो रही है. साथ ही दर्शकों के द्वारा एक महीने पहले ही एडवांस बुकिंग किया जाना भी ख़ुशी का कारण है.'
पेटीएम अभी गोलमाल अगेन का एक्सक्लूसिव टिकटिंग पार्टनर बन चुका है. कंपनी ने एक महीने पहले ही गोलमाल अगेन की एडवांस बुकिंग लांच कर दी है. फिल्म देखने वाली ऑडियंस 500 रुपये तक के गिफ्ट वाउचर्स और 100 रुपये तक का कैश बैक पा सकते हैं. ये टिकट्स बहुत सारे थिएटर और मल्टीप्लेक्स में प्रयोग में लाये जा सकते हैं.
No comments:
Post a Comment