Tuesday, 23 January 2018

ब्लैक पैंथर को मिला बाहुबली वाला ट्विस्ट!


अपने पहले ही ट्रेलर में धूमधड़ाके वाला रोमांचकारी एक्शन, हक्का-बक्का कर देने वाले दृश्य एवं भव्यता की शानदार झलक प्रस्तुत करके मारवेल स्टूडियो की फिल्म ब्लैक पैंथर ने सिनेप्रेमियों और सुपरहीरो के प्रशंसकों के बीच एक उन्माद की लहर पैदा कर दी है! 

बरसोंबरस से मारवेल द्वारा बनाई गई फिल्मों की लोकप्रियता दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ती आई है और दर्शक वर्ग के विशाल आधार को देखते हुए यह अत्यधिक जरूरी हो गया है कि उनकी विविध पसंदों का पूरा ध्यान रखा जाए। इस बिंदु को दिमाग में रखते हुए डिजनी इंडिया ने ब्लैक पैंथर के हिंदी संस्करण के संवाद लिखने की जिम्मेदारी लेखक-गीतकार मनोज मुंतशिर को सौंपी है। मनोज, जिन्हें बाहुबली (प्रारंभ) और बाहुबली 2 (उपसंहार) के हिंदी संस्करण के गीत और संवाद लिखने के लिए बड़ी ख्याति मिली थी, को फिल्म में लार्जर दैन लाइफ एक्शन,दमदार संवाद तथा ब्लैक पैंथर की शाही शान और रहस्यमयी दुनिया को हिंदी संस्करण में और ज्यादा जीवंत बनाने के लिए नियुक्त किया गया है।

डिजनी इंडिया के साथ अपने जुड़ाव के बारे में मनोज ने बताया- “सुपरहीरो बनने तथा विस्मयकारी महाशक्तियों का स्वामी होने की कल्पना हर व्यक्ति करता है। फंतासी फिल्मों के इस साम्राज्य में मारवेल के कई अत्यंत लोकप्रिय और महबूब सुपरहीरोज का राज चलता है। ब्लैक पैंथर (डब्ड वर्जन) के हिंदी संवाद लिखने हेतु जब डिजनी इंडिया ने मुझसे सम्पर्क साधा तो मैं खुशी से उछल पड़ा! मैं सिर्फ एक लेखक होने के नाते नहीं बल्कि एक प्रशंसक होने के नाते भी उत्तेजित था। अब तक मैंने जितना भी देखा है, ब्लैक पैंथर का प्लॉट बेहद दिलचस्प, अनूठा और कुतूहल भरा है। किसी भी लेखक के लिए मूल भाव खोए बिना संवादों को स्थानीय संदर्भ देना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है। मारवेल की दुनिया का एक बाशिंदा बनकर मैं बेहद रोमांचित हूं।”
 
कैप्टन अमेरिका: सिविल वार के फौरन बाद निर्मित की गई ब्लैक पैंथर में टीचला सम्राट बनने के लिए एकाकी किंतु अत्याधुनिक तकनीक से लैस अफ्रीकी राष्ट्र वाकांडा में वापसी करते नजर आएंगे। हालांकि जब पुराना शक्तिशाली शत्रु फिर से सामने आ खड़ा होता है तब एक सम्राट के तौर पर टीचला और सुपरहीरो की भूमिका में ब्लैक पैंथर के असली शौर्य और साहस की परीक्षा होती है। परिणामस्वरूप भीषण युद्ध छिड़ जाता है, जिसके चलते वाकांडा और पूरे विश्व की जान सांसत में पड़ जाती है। ब्लैक पैंथर में दिखाए गए स्टंट और एक्शन दृश्य मारवेल द्वारा अब तक प्रस्तुत किए गए तमाम दृश्यों से बिल्कुल भिन्न और उत्कृष्ट हैं। इन तमाम दृश्यों की परिणिति टीचला और इरिक किलमोंगर के बीच महाकाव्यात्मक संघर्ष में होती है।

ब्लैक पैंथर मारवेल स्टूडियोज की ओर से प्रस्तुत किया जा रहा अद्वितीय शाहकार है। कैप्टन अमेरिका: सिविल वार में पहली बार नजर आते ही यह सुपरहीरो सिनेप्रेमियों के बीच रातोंरात लोकप्रिय हो गया था, लिहाजा उनकी पहली सोलो फिल्म के इर्द-गिर्द भारी अपेक्षा का माहौल बन चुका है। भारत में ब्लैक पैंथर की रिलीज को लेकर पैदा हुई उत्तेजना तथा एवेंजर्स: इनफिनिटी वार के साथ इसकी सीधी कड़ी जुड़ने के मद्देनजर हमारे लिए यह सुनिश्चित करना सर्वोपरि हो गया था कि फिल्म के स्थानीयकरण को लेकर किए गए तमाम प्रयास मूल भाव से छेड़छाड़ किए बगैर फिल्म का आकर्षण बढ़ाने की दिशा में कार्य करें। फिल्म के हिंदी संस्करण में ब्लैक पैंथर का ठाठ-बाट और रहस्यात्मकता जीवंत बनाए रखने के लिए मनोज मुंतशिर हमारी सहज और स्वाभाविक पसंद थे। हम हिंदी संस्करण को भी इसके दर्शक-समूह के लिए उतना ही आकर्षक बनाना चाहते हैं, जितनी कि यह अंग्रेजी संस्करण में थी। हम यह भी चाहते हैं कि भारत में मौजूद सुपरहीरो के सभी प्रशंसक थिएटरों में जाकर इस महाकाव्यात्मक तमाशे का आनंद लें।”- कहना है बिक्रम दुग्गल (कार्यकारी निदेशक एवं प्रमुख, स्टूडियो इंटरटेनमेंटडिजनी इंडिया) का।

ब्लैक पैंथर मारवेल की वर्ष 2018 में आने वाली पहली फिल्म है तथा एवेंजर्स: इनफिनिटी वार के लिए यह अनुकूल माहौल तैयार करेगी। ब्लैक पैंथर 16 फरवरी, 2018 को थिएटरों का मुंह देखने जा रही है तथा इसे अंग्रेजी और हिंदी में आईमैक्स 3डी एवं 4डी फॉर्मेटों में रिलीज किया जाएगा।


श्रद्धा कपूर ने ‘द वेडिंग जंक्शन’ शो का उद्घाटन किया


पिंक ड्रेस पहनकर श्रद्धा कपूर ने द वेडिंग जंक्शन’ शो का उद्घाटन बांद्रा स्थित सोफिटेल होटल में किया।


 आयोजकों का मानना ​​है कि उनके प्रदर्शकों के लिए गुणवत्ता की तुलना में उनकी गुणवत्ता अधिक है। उनका 

मानना ​​है कि एक प्रदर्शनी सफल होती हैअगर प्रतिभागियों को सही तरह की पहचान मिलती हैसही खरीदार 

से मिलते हैं और एक्सपो से निवेश पर अच्छी वापसी के साथ वापस आ जाते हैं। देश के शीर्ष डिजाइनर और 

स्टाइलिस्ट के साथ ब्रांड संघ के लिए केवल एक विशेष फैशन शो आयोजित किया गया था। बिंदानी शो बॉल रुम 

में शुरू किया। तब श्रद्धा कपूर डिजाइनर अनीता डोंगरे के लिए शो स्टापर पर आयी ।



कार्तिक और नुसरत लड़े कुत्ते-बिल्ली की तरह



फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटीमें कार्तिक आर्यन और नुसरत भरूचा टॉम और जेरी की भूमिका में हैंइस फिल्म में वे सोनू सबसे अच्छे दोस्त और स्वीटीगर्लफ्रेंड की भूमिका में हैंजो सनी सिंह द्वारा निभाए गए किरदार टीटू के लिए एक दूसरे से झगड़ते रहते हैं। फिल्म में एक दूसरे से लगातार लड़ते रहने के कारण यह दोनों कलाकारों की आदत में शामिल हो गया हैजो सेट पर भी दिखाई देता है। 
इसलिए जब इस फिल्म के प्रोमोशनल सॉन्ग "छोटे-छोटे पैगके शूटिंग की बात आईजिसके लिए दोनों कलाकारों को कदम से कदम मिलाकर अभिनय करना थातो उन्होंने कुछ देर के लिए फिल्म में अपने किरदार को भुला दिया।
शुरू में थोड़ा अजीब लगालेकिन बाद में दोनों कलाकारों ने इसे बिना किसी परेशानी के बड़ी आसानी से पूरा किया। इससे पहले भी उन्होंने तीन फिल्मों में एक साथ काम किया हैऔर शायद यह बात उनके लिए मददगार साबित हुई। लेकिन इससे सनी सिंह को जलन होना ताज्जुब की बात है।

Saturday, 6 January 2018

मैंने जिंदगी में बहुत सारे उतार चढ़ाव देखें हैं --- करण कुंद्रा



विक्रम भट्ट की फिल्म का हिस्सा बनना कैसा रहा ?
इसकी नींव बहुत पहले विक्रम सर  ने रख दी थी. मैंने सर के साथ हॉरर स्टोरी फिल्म की थी. उस समय सर ने कहा की ये लांच नहीं है लेकिन अच्छी फिल्म है. फिल्म के बाद मैंने टीवी के शो गुमराह, रोडीज में काम किया. विक्रम सर को मेरे काम के बारे में पता था

और 1921  कैसे मिली ?
फिर उनका एक दिन कॉल आया और वो मुझे एक वेब सीरीज के लिए कास्ट करना चाहते थे. फिर 4 साल के बाद मैं एक दिन विक्रम सर से मिलने गया . उन्होंने मुझे स्क्रिप्टसुनाई, तो मुझे लगा की वो वेब सीरीज होगी. लेकिन वो तो पूरी बड़ी फिल्म थी. और उन्होंने जरीन खान से पहले ही बात कर ली थी. और उस समय मुझे पता चला की इतने बड़ेलोगों के साथ फिल्म करने को मिल रहा है

शूटिंग के बारे में बताइये ?
हमने यॉर्कशायर में ही पूरी फिल्म शूट की है, जहां कई ऐसी घटनाएं घटी, जिसकी वजह से डर भी लगता था, फोटो में अलग लाग चेहरे भी  जाते थे

मुबारकां कैसे मिली ?
मैं रोडीज और टीवी के शो कर रहा था, उस समय अनीस भाई (अनीस बज्मी) का कॉल आया , और बड़ा ही तगड़ा रोल था, वो पंजाबी लड़के की कहानी थी , और उस समय मैंनेअनीस भाई को हाँ कहा, और मुबारकां में अर्जुन बन गया. उसके पूरा होने के 20 -25 दिन बाद 1921  शुरू हो गयी.


डर लगता है किसी चीज से ?
दुखी होने से डर लगता है. मैंने जिंदगी में बहुत सारे उतार चढ़ाव देखें हैं. मेरे पिताजी ने 200  रुपये से शुरुआत की थी, घर में मैं सबसे छोटा था , हमारी 750  फैक्ट्री भी बंद हो गयीथी. तो मैंने वो दौर भी देखा है. इसलिए ख़ुशी बहुत जरूरी है. रीयल इंसान आपके इर्द गिर्द होना बहुत जरूरी है

शूट एन्जॉय करते हैं ?
फिल्में या टीवी के शो करता हूँ, पैक के बाद तुरंत घर और फॅमिली के पास चला जाता हूँ

डैड की कोई बात याद आती है ?
जी वो हमेशा कहते थे की तू कुछ भी करेगा, पर भूखा नहीं मरेगा. काम और फॅमिली के साथ आगे बढ़ता जा रहा हूँ.

जरीन के साथ काम करना कैसा रहा ?
बहुत ही अच्छा अनुभव था और काफी बातें सीखने को मिली