अपने पहले ही ट्रेलर में धूमधड़ाके वाला रोमांचकारी एक्शन, हक्का-बक्का कर देने वाले दृश्य एवं भव्यता की शानदार झलक प्रस्तुत करके मारवेल स्टूडियो की फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ ने सिनेप्रेमियों और सुपरहीरो के प्रशंसकों के बीच एक उन्माद की लहर पैदा कर दी है!

डिजनी इंडिया के साथ अपने जुड़ाव के बारे में मनोज ने बताया- “सुपरहीरो बनने तथा विस्मयकारी महाशक्तियों का स्वामी होने की कल्पना हर व्यक्ति करता है। फंतासी फिल्मों के इस साम्राज्य में मारवेल के कई अत्यंत लोकप्रिय और महबूब सुपरहीरोज का राज चलता है। ब्लैक पैंथर (डब्ड वर्जन) के हिंदी संवाद लिखने हेतु जब डिजनी इंडिया ने मुझसे सम्पर्क साधा तो मैं खुशी से उछल पड़ा! मैं सिर्फ एक लेखक होने के नाते नहीं बल्कि एक प्रशंसक होने के नाते भी उत्तेजित था। अब तक मैंने जितना भी देखा है, ब्लैक पैंथर का प्लॉट बेहद दिलचस्प, अनूठा और कुतूहल भरा है। किसी भी लेखक के लिए मूल भाव खोए बिना संवादों को स्थानीय संदर्भ देना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है। मारवेल की दुनिया का एक बाशिंदा बनकर मैं बेहद रोमांचित हूं।”
‘कैप्टन अमेरिका: सिविल वार’ के फौरन बाद निर्मित की गई ब्लैक पैंथर में टी’चला सम्राट बनने के लिए एकाकी किंतु अत्याधुनिक तकनीक से लैस अफ्रीकी राष्ट्र वाकांडा में वापसी करते नजर आएंगे। हालांकि जब पुराना शक्तिशाली शत्रु फिर से सामने आ खड़ा होता है तब एक सम्राट के तौर पर टी’चला और सुपरहीरो की भूमिका में ब्लैक पैंथर के असली शौर्य और साहस की परीक्षा होती है। परिणामस्वरूप भीषण युद्ध छिड़ जाता है, जिसके चलते वाकांडा और पूरे विश्व की जान सांसत में पड़ जाती है। ब्लैक पैंथर में दिखाए गए स्टंट और एक्शन दृश्य मारवेल द्वारा अब तक प्रस्तुत किए गए तमाम दृश्यों से बिल्कुल भिन्न और उत्कृष्ट हैं। इन तमाम दृश्यों की परिणिति टी’चला और इरिक किलमोंगर के बीच महाकाव्यात्मक संघर्ष में होती है।

ब्लैक पैंथर मारवेल की वर्ष 2018 में आने वाली पहली फिल्म है तथा ‘एवेंजर्स: इनफिनिटी वार’ के लिए यह अनुकूल माहौल तैयार करेगी। ब्लैक पैंथर 16 फरवरी, 2018 को थिएटरों का मुंह देखने जा रही है तथा इसे अंग्रेजी और हिंदी में आईमैक्स 3डी एवं 4डी फॉर्मेटों में रिलीज किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment