ख़ुशी ठक्कर ,सुप्रिया मुख़र्जी ,श्रीनिवास राव और ब्राईट आउटडोर के योगेश लखानी ब्राइट परफेक्ट मिस इंडिया २०१६ के ऑडिशन में शामिल हुए
ख़ुशी ठक्कर और ब्राईट के योगेश लखानी ने पीपल इंजीनियरिंग के श्रीनिवास राव और सुप्रिया मुख़र्जी
को अँधेरी के फिल्मालय स्टूडियो में ब्राइट परफेक्ट मिस इंडिया २०१६ के ऑडिशन के लिए आमंत्रित किया। इस ऑडिशन में ३०० से ज़्यादा मॉडल ने हिस्सा लिया। ३० मॉडल को
ऑडिशनके बादफाइनल किया गया। ये इवेंट का फाइनल २८ दिसम्बर को होगा।
No comments:
Post a Comment