गणेश आचार्या ने ५०० डांसर के साथ अपनी मराठी फिल्म भिकारी के लिए भव्य गणपति गाना शूट किया

गणेश आचार्या और शरद शेलार ने अपने बैनर मि मराठा फिल्म प्रोडक्शन के तले अपनी मराठी फिल्म भिकारी शुरू की है। गणेश मास्टर ने गणपति की प्रतिमा ४० फ़ीट की बनवाई और साथ में ५०० डांसर और ५०० क्राउड के साथ गणपति सांग गोरेगांव के फिल्मसिटी में शूट किया। इस शूट में फिल्म के हीरो स्वप्निल जोशी , हीरोइन रुचा इनामदार और करैक्टर आर्टिस्ट भी थे। यह भव्य गीत तीन दिन में शूट होगा। यह फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म पीचेकरण का रीमेक है। शरद शेलार में मीडिया को बताया की १००० लोगों के सारे कपडे नए सिलाये गए हैं भाड़े पर नहीं लिया है। इस ज़बरदस्त गीत को सुखविंदर सिंह ने गाया है।
No comments:
Post a Comment