Tuesday, 28 February 2017

सोलहवें ट्रांसमीडिया गुजराती स्क्रीन और स्टेज अवार्ड

जैस्मिन शाह ,एम डी ट्रांसमीडिया कंपनी ने इस साल ट्रांसमीडिया गुजराती स्क्रीन और स्टेज अवार्ड के  सोलह साल पुरे किये । यह पहला ऐसा गुजराती स्क्रीन और स्टेज अवार्ड है जहाँ फिल्म,टीवी और ड्रामा  के कलाकारों को अवार्ड से सम्मानित किया जाता है। इस साल ४५ गुजराती फिल्मों ने अवार्ड में हिस्सा लिया , ३१ मुम्बई के गुजराती ड्रामा ,१८ गुजरात के ड्रामा और ५ गुजराती टीवी शो ने कम्पटीशन में हिस्सा लिया। ३५० से ज़्यादा आर्टिस्ट और टेक्निशन्स इस साल के ४२ कैटेगरी नॉमिनेट हुए। 
Displaying jitendra.jpg
अमेरिका के रश्मी कामदार और भावना कामदार पिछले १२ साल से ५१,००० रूपए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए स्पांसर करते आ रहे हैं।रूपा आनंद पंडित ने मुम्बई बेस्ट ड्रामा के लिए ५१,००० स्पांसर किया। 

Displaying maryam zakaria,akanksha puri,vasant bhandari ,mikhil mushle.jpgजैस्मिन शाह ने अवार्ड में आये ४,००० से ज़्यादा लोगों का शुक्रिया किया। आये हुए मेहमानों में फिल्म एक्टर जितेंद्र ,पेन वीडियो के जयंतीलाल गाड़ा ,मराठा मंदिर के मालिक मनोज देसाई ,कलर्स गुजराती के संजय उपाघ्याय अनुज पोद्दार,मरयम ज़कारिया ,आकांक्षा पूरी ,पदमश्री भीखुदान गढवी ,मनोहर कानूनगो ,ऐश्वर्या मजूमदार ,नरेश कनोडिया ,उमेश मीर और कई मेहमान आये। 
Displaying avni modi1.jpg
Displaying amar upadhyay.jpgमुम्बई ड्रामा में प्रेमनु पे टी एम और युग पुरुष ने सबसे ज़्यादा अवार्ड लिए वहीँ गुजरात ड्रामा में सूरत की देवदासिनी ,अहमदाबाद के अ रियर व्यू ऑफ़ जामनगर एंड समुद्र मंथन ने सबसे ज़्यादा अवार्ड शेयर किये। टीवी सीरियल शुक्र मंगल को सबसे ज़्यादा अवार्ड मिला। फिल्म थाई जशे ,रॉंग साइड राजू ,रॉम कॉम और जे पण कहिश ते सचु कहिश ने मेजर अवार्ड शेयर किये। स्नेहा देवगनिया ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड फिल्म जे पण कहिश ते सचु कहिश  जीता  वहीँ मलहार ठाकर ने बेस्ट एक्टर अवार्ड फिल्म थाई जशे के लिए जीता। फिल्म रॉंग साइड राजू को बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला वहीँ थाई जशे को रेड ऍफ़ एम लिस्नर्स फिल्म अवार्ड मिला। 
Displaying bhakti kubavat.jpgइस साल अन्नपूर्णा शुक्ला और नरेश कनोडिया को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। ये अवार्ड कलर्स गुजराती चैनल पे दिखाया जायेगा और बाद में सोहम टीवी पर। Displaying ami trivedi.jpg

साक्षी द्विवेदी आगरा में भूमि फिल्म की शूटिंग करने पहुंची



Displaying sakshi dwivedi2.jpg

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की कमबैक फिल्म भूमि की शूटिंग आगरा में धूम से चल रही है। यह फिल्म इस साल ४ अगस्त को रिलीज़ होगी। अदिति राव हैदरी  फिल्म में संजय दत्त की बेटी का किरदार कर रहीं हैं और साउथ एक्ट्रेस साक्षी भी फिल्म में एक मुख्य किरदार में नज़र आयेंगी। साक्षी ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है.फिल्म के निर्देशक हैं उमंग कुमार। यह  फिल्म एक बाप और बेटी के रिश्तों पर बन रही है। जेल से निकलने के बाद संजय दत्त की ये पहली फिल्म है।  
Displaying sakshi dwivedi.jpg

सना खान फैशन लेबल लांच




विज्ञापन, फैशन, टीवी और फिल्म उद्योग में प्रसिध्द स्टाइलिस्ट और डिजाइनर सना खान ने खास करके महिलाओं के लिए  सना खान फैशन नामक लेबल लांच किया है। उबर वेबसाइट पर अपने खुद के लेबल की शुरुआत की है और इसमें विशेष डिजाइनर वस्त्र किराए पर मिलते है। आज के ट्रेंडी फैशन के जमाने में सुपर स्टाइलिश कलेक्शन किराए पर सस्ती कीमतों पर उपलब्ध है. आज के बाजार का परिदृश्य देखते हुए सन्ना खान फैशन का कन्सेप्ट अनोखा और निराला है।

Displaying sanaa khan & aanushka ramesh 1.jpg
आजकल कई स्थानों पर इतने सारे इवेंट होते और जहां पर लोग जाते है और सोशल मीडिया की हर जगह उपस्थिति होती व यह अवसर न सिर्फ हस्तियों के लिए होता है, बल्कि सामान्य लोगों के लिए भी होता है। इन जगहों पर खास करके कपड़ों पर हर किसी की नजर जरुर जाती है। इसलिए हम डिजाइनर वस्त्र किराए पर लाने का अनोखा का कन्सेप्ट लेकर आए है। आम लोगों को सुंदर, सस्ते  डिजाइनर वस्त्र किराए पर मिलेंगे व अगर वे चाहें तो खरीद भी सकते है। लोगों को सुंदर बनाने का उद्देश है, जो इस कन्सेप्ट से मेरा सपना पूरा हो जाएगा।  सना खान ने कहा।

यह ब्रांड तो ब्रांड एंबेसडर के बिना अधूरा था और इसलिए सन्ना खान लेबल के लिए अति सुंदर अनुश्का रमेश को चुना गया है। सन्ना खान ने बताया कि आने वाली पहली फिल्म ‘मंगल हो’ के सेट पर अनुश्का से मुलाकात हुई, जिसके लिए हम कॉस्ट्यूम डिजाइन कर रहे थे। मुझे पूरा भरोसा है कि मेरे लेबल के लिए अनुश्का का ही सही विकल्प है। उसकी भव्यता, जिंदादीली, आकर्षण  और सकारात्मकता का प्रतीक है और मेरे कपड़े और अपने ब्रांड का सार दर्शाते है।  

Displaying sanaa khan & aanushka ramesh.jpgइस रोमांचक लांचिग के साथ, सन्ना खान लेबल अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रवेश करने की ओर अग्रसर है। सुंदर  सना , जो खुद एक मॉडल है और तुलना करते हुए कहती है "मेरा उद्देश्य दुनिया को जीतना है, और उम्मीद है कि यह एक बड़ी छलांग की दिशा में एक छोटा सा कदम है."

Thursday, 23 February 2017

उपन्यास पब्लिश होने से पहले ही “अमित खान” के उपन्यासों के राइट्स बिके

Displaying Amit Khan & Arbaaz Khan.jpgअमित खान आज किसी परिचय के मोहताज नहीं. हिंदी थ्रिलर उपन्यासों की दुनिया में वह एक बड़ा नाम है. उनके लिखे100 से ज्यादा उपन्यास अभी तक प्रकाशित हो चुके है. इतना ही नहीं अब उनके उपन्यास बड़े प्रकाशन संस्थानों द्वारा अंग्रेजी और मराठी भाषा में भी प्रकाशित हो रहे हैं. वह बॉलीवुड में भी काफी सक्रिय हैं. उनके द्वारा लिखित कई हिंदी फिल्में और टी.वी. सीरियल अभी तक टेलीकास्ट हो चुके हैं. मराठी फिल्में भी वह कर रहे हैं. संजय लीला भंसाली प्रोडक्शन की “लाल इश्क“ रिलीज़ हो चुकी है, जो उन्ही की कहानी पर आधारित है और “मनमोहन देसाईं प्रोडक्शन” की फिफ्टी-फिफ्टी शीघ्र रिलीज़ होने वाली है. इतना ही नहीं- उन्होंने डायमंड कॉमिक्स भी बहुत लिखे है, जो हिंदी, अंग्रेजी, और बंगाली भाषा में प्रकाशित हुए. सबसे बड़ी बात कि अभी उनके २ उपन्यासों के फिल्म राइट्स २ प्रोडूसरस ने परचेज किये हैं. वो उपन्यास, जो अभी प्रकाशित भी नहीं हुए. आइये, उन्ही अमित खान से बातचीत करते हैं.

लेखन का यह सफ़र शुरू कैसे हुआ ?
मुझे खुद नहीं मालूम. १२ वर्ष उम्र थी, अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज वाशिंगटन की लाइफ पर पहली कहानी लिखी और वह छप गयी. तबसेलिखने और छपने का जो सिलसिला शुरू हुआ, वह आज तक जारी है. मेरा पहला उपन्यास भी मात्र १५ वर्ष की आयु में पब्लिश हो गया था. अभी तक कोई १०५ उपन्यास प्रकाशित हो चुके हैं. इतना ही नहीं शोर्ट स्टोरीज भी पब्लिश हो चुकी है. अंग्रेजी पत्रिका वुमेन्स इरा से लेकर मनोहर कहानियाँ और नवभारत टाइम्स तक सब जगह मेरी कहानियां प्रकाशित हुई है.
उपन्यासों पर फिल्म बनाने को आप कितना सही मानते हैं?
आज बॉलीवुड में राइटर तो बहुत है, लेकिन अच्छे लिखने वाले लेखकों की यहाँ बहुत कमी है. फ्रेश और यूनिक थॉट है ही नहीं. फिल्म में कहानी से ज्यादा स्क्रीन प्ले मायने रखता है और मैं समझता हूँ- हर कहानी में एक यू.एस.पी. होनी चाहिए. उस यू.एस.पी. पर ही पूरी मार्केटिंग स्ट्रेटेजी बनती है. उसी पर करोड़ों लगते है. कई बार अच्छी स्क्रिप्ट होती है, लेकिन उसमें कोई यू.एस.पी. नहीं होती. बॉलीवुड में तो बुक्स पर फिल्म बनाने का सिलसिला अब शुरू हुआ है, लेकिन हॉलीवुड में तो बहुत पहले से है. हालांकि गुलशन नंदा जी के उपन्यासों पर बहुत फिल्में बनी हैं. चेतन भगत के उपन्यासों पर भी अच्छी फिल्में बनी हैं. खुद मेरे पास प्रोडूसर्स की तरफ से अच्छे ऑफर्स आ रहे हैं. मेरे दो उपन्यासों के राइट जिन पर मैं अभी काम ही कर रहा था, उपन्यास प्रिंट होने से पहले ही फिल्म के लिए खरीद लिए गए. एक राइट मिस्टर धवल गाढ़ा (पेन इंडिया) ने ख़रीदे और दूसरे उपन्यास के राइट एक एन.आर.आई बिजनेसमैन मिस्टर प्रदीप रंगवानी ने ख़रीदे. जिस पर “रेड अफेयर’ के नाम से फिल्म भी बननी शुरू हो चुकी है- जिसमें अरबाज़ खान मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.
कोई और प्रोजेक्ट?
हाँ, आजकल “युवी फिल्म्स” के लिए कॉमेडी फिल्म पर भी काम कर रहा हूँ- जिसका नाम “सुसाइड सर्कस” है. यह मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है. इस फिल्म में, मैं मिस्टर अमिताभ बच्चन को कास्ट करना चाहता हूँ. स्क्रिप्ट कम्पलीट होते ही सबसे पहले उन्ही के पास जाना है.
आपकी पहचान तो एक थ्रिलर राइटर के तौर पर है, फिर यह कॉमेडी फिल्म?
मुझे लगता है कि अगर आप सेंसिबल राइटर हैं, तो आप कुछ भी लिख सकते हैं.. मेरी लव स्टोरीज भी बहुत पब्लिश हुई है. मैंने कॉमेडी स्टोरीज भी बहुत लिखी हैं. इतना ही नहीं - “सुसाइड सर्कस” मेरी ही एक शॉट स्टोरी पर बेस्ड है.
गुड! सुना है कि आपका एक यू - टयूब चैनल भी है.
जी हाँ, “अमित खान की चौपाल” के नाम से मेरा एक यू-टयूब चैनल भी है, जो अभी शुरू हुआ है और जिसको बहुत अच्छा रेस्पांस मिल रहा है. इस चैनल पर मेरी आवाज़ में मेरी कहानियां और कवितायें हैं. मेरा यह चैनल एक बड़ी कंपनी “पी.के ऑन लाइन” हैंडल कर रही है. इतना ही नहीं- “अमित खान की चौपाल” के बाद मेरे पास कुछ रेडियो से भी ऑफर आने शुरू हो गए हैं. चैनल चाहते हैं कि मैं ‘निलेश मिश्रा’ की तरह अपनी कहानियां रेडियो पर सुनाऊं. जैसे ही किसी रेडियो चैनल्स के साथ कोई डील फाइनल होती होती है, मैं आपको बताऊंगा.

Monday, 20 February 2017

हिंदी फिल्म राजा अबरोडिया का महूरत


Displaying vaishnavi patwardhan & lakhwinder shabla.jpg
Displaying harry,vaishnavi,lakhwinder,renata zemgulyte,alankrita,mani & dinesh soi.jpg
Displaying vaishnavi,robin,lakhwinder,alankrita,dinesh,harry,mani & renata.jpgशबला फिल्म्स प्रा.लिमिटेड बैनर के तले निर्माता-निर्देशक लखविंदर शबला ने अपनी हिंदी फिल्म ‘राजा अबरोडिया ’ का महूरत अँधेरी के बाल भवन एन जी ओ में किया जहाँ इन्होंने अपनी फिल्म की कास्ट और क्रू को आमंत्रित किया। मिस इंडिया फाइनलिस्ट वैष्णवी पटवर्धन ,मिस दिवा अलंकृता बोरा ,रोबिन सोही और हैरी वर्मा जो फिल्म के कलाकार हैं इस महूरत में आये जहाँ सभी ने मिलकर एक केक काटा और बच्चियों को ढेर सारे गिफ्ट दिए। लखविंदर शबला ने मीडिया को बताया की फिल्म की शूटिंग भारत और जर्मनी में होगी। ‘राजा अबरोडिया’ एक रॉम कॉम स्टोरी है, जिसमें रईस है, लेकिन कम पढ़ा-लिखा लड़का है और गरीब लड़की है, लेकिन उच्च शिक्षित है। दोनों फैसला करते है कि विदेश जाकर नकली शादी करेंगे। फिल्म के लेखक मनी मनजींद्रर सिंह, कैमरमैन ईशान शर्मा, कास्टिंग निर्देशक दिनेसश सुदर्शन,कला निर्देशक अभिषेक रेडकर और संगीत दिया है जयदेव कुमार व मुख्तार सहोटा ने।

सातवें आई आई ग्लोबल वीमेन लीडर्स इन इंडिया और अवार्ड्स

Displaying dheeraj kumar & alankrita bora.jpg
आई ग्लोबल बिज़नस इनफार्मेशन प्राइवेट लिमिटेड के मुहम्मद इशाक ये अवार्ड पिछले सात साल से मुम्बई में आयोजन कर रहे हैं जहाँ हर क्षेत्र में काम कर रही महिला का सम्मान करते हैं। इस साल एक्ट्रेस सलमा आगा , दीपशिखा नागपाल ,रितुपर्णा सेनगुप्ता ,वैष्णवी पटवर्धन, अलंकृता बोरा , ऐ बी पी न्यूज़ की विभा भट, नवभारत टाइम्स की रेखा खान, मल्टी मीडिया की फौज़िया अर्शी,परफेक्ट वीमेन मैगज़ीन की ख़ुशी ठक्कर ,अहमदाबाद की सीनियर लॉयर अमी याजनिक और कई जानेमानी महिलाओं को अवार्ड से सम्मानित किया गया। धीरज कुमार इस इवेंट में ख़ास अवार्ड देने के लिए आये। Displaying deepshikha nagpal1.jpgDisplaying dheeraj kumar & fauzia arshi.jpg