Tuesday, 28 February 2017

साक्षी द्विवेदी आगरा में भूमि फिल्म की शूटिंग करने पहुंची



Displaying sakshi dwivedi2.jpg

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की कमबैक फिल्म भूमि की शूटिंग आगरा में धूम से चल रही है। यह फिल्म इस साल ४ अगस्त को रिलीज़ होगी। अदिति राव हैदरी  फिल्म में संजय दत्त की बेटी का किरदार कर रहीं हैं और साउथ एक्ट्रेस साक्षी भी फिल्म में एक मुख्य किरदार में नज़र आयेंगी। साक्षी ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है.फिल्म के निर्देशक हैं उमंग कुमार। यह  फिल्म एक बाप और बेटी के रिश्तों पर बन रही है। जेल से निकलने के बाद संजय दत्त की ये पहली फिल्म है।  
Displaying sakshi dwivedi.jpg

No comments:

Post a Comment