सातवें आई आई ग्लोबल वीमेन लीडर्स इन इंडिया और अवार्ड्स
आई ग्लोबल बिज़नस इनफार्मेशन प्राइवेट लिमिटेड के मुहम्मद इशाक ये अवार्ड पिछले सात साल से मुम्बई में आयोजन कर रहे हैं जहाँ हर क्षेत्र में काम कर रही महिला का सम्मान करते हैं। इस साल एक्ट्रेस सलमा आगा , दीपशिखा नागपाल ,रितुपर्णा सेनगुप्ता ,वैष्णवी पटवर्धन, अलंकृता बोरा , ऐ बी पी न्यूज़ की विभा भट, नवभारत टाइम्स की रेखा खान, मल्टी मीडिया की फौज़िया अर्शी,परफेक्ट वीमेन मैगज़ीन की ख़ुशी ठक्कर ,अहमदाबाद की सीनियर लॉयर अमी याजनिक और कई जानेमानी महिलाओं को अवार्ड से सम्मानित किया गया। धीरज कुमार इस इवेंट में ख़ास अवार्ड देने के लिए आये।
No comments:
Post a Comment