
जैसे - जैसे फिल्म "राजू बजरंगी " की रिलीज़ की तारीख़ करीब आ रही है इस फिल्म की चर्चा भी जोरों से शुरू हो गयी है। पूरे उत्तराखंड में फिल्म "राजू बजरंगी " २२ सितंबर को रिलीज़ हो रही है। इससे पहले इस फिल्म की टीम १६ सितम्बर को देहरादून में &एंड चैनल के लोकप्रिय शो "नाच इंडिया नाच" के ग्रैंड फिनाले में शामिल हो रही है जिसमें फिल्म "राजू बजरंगी" के अभिनेता व निर्माता शिवनारायण सिंह रावत, निर्देशक मनोज शर्मा, हेमंत पाण्डेय , राजू यानि हीत बोकाड़िया, कविता आनंद,ज्योति पंत, गायक और संगीतकार प्रवीण भारद्वाज आदि हैं।
देहरादून में & चैनल पर प्रसारित होने वाले शो " नाच इंडिया नाच" के लिए १२ से १५ सितम्बर तक ऑडिशन होंगे और १६ सितम्बर को फिनाले होगा।

छोटे बच्चे राजू और बजरंगी यानि हनुमान जी के बीच होने वाली तनातनी को लेकर बनाई गयी भावुक फिल्म "राजू बजरंगी " का निर्माण सिद्धबली प्रोडक्शन के बैनर में हुआ है। "राजू बजरंगी " की शूटिंग उत्तराखंड के कोटद्वार, प्रसिद्ध हसिद्धबली मंदिर , दुग्गडा , नैनीताल, लेंसडाउन आदि अनेकों जगहों पर हुई है।
No comments:
Post a Comment