देखिये हमारी फिल्म मनोरंजन के लिए बनायी गयी है. मैने पंजाबी और मेरे दोस्त परेश ने गुजराती का
किरदार निभाया है.हम सब एक साथ रहने का प्रयास कर रहे हैं.
कैसी है यह फिल्म ?
देखिये अगर बॉबी फिल्म की कहानी प्राण और प्रेमनाथ की तरफ से बनती तो वो पटेल की पंजाबी शादी के
रूप में सामने आती. आजकल अखबारों में भी लोगों को एक ख़ास तरह की लड़की या लड़के की तलाश होती है
फिल्म को करने का कारण ?

आप दोनों ने पहले भी ऐसे किरदार निभाए हैं ?
हम दोनों ने बार बार पंजाबी और गुजराती के रोल तो किये हैं लेकिन इस बार क्या अलग किया है, उसके बारे में जानने के लिए फिल्म देखनी पड़ेगी.
अभी काम करते हुए कैसा लगता है ?
खुद को खुशनसीब समझता हूँ कि हमारे लिए ऐसे ऐसे किरदार लिखे जा रहे हैं. हमारी इस उम्र में तो पहले
एक्टर्स रिटायर हो जाते थे , मैं तो अमिताभ बच्चन जी का धन्यवाद कहना चाहूंगा .बहुत ही अच्छे अच्छे
किरदार लिखे जाते हैं.
हर फिल्म में अलग लगते हैं ?
मेरी कोशिश रहती है की मैं हर फिल्म में अलग लगूँ.
अपनी कमजोरी और मजबूती क्या मानते हैं ?
एक एक्टर को कभी भी कमजोरी या मजबूती के बारे में नहीं सोचना चाहिए.
No comments:
Post a Comment