Friday, 29 September 2017
Thursday, 28 September 2017
योगेश लखानी ने अपना जन्मदिन एन जी ओ के अनाथ बच्चों के साथ मनाया
ब्राईट के योगेश लखानी जो बॉलीवुड में बहुत बड़ा नाम है ,उन्होंने अपना जन्मदिन एन जी ओ के अनाथ बच्चों के साथ अँधेरी में मनाया। बाद में वृद्ध आश्रम में जाकर लोगों को खाना खिलाया। सुबह से शाम तक इन्होने कई जगह केक काटा। कुल मिलकर १५ से ज़्यादा केक काटे । योगेश लखानी ने कहा - जन्मदिन का हर पर यादगार रहा ,लोगों के लिए कुछ कर पाया ,यह सोचकर अच्छा लगा। मैं सबसे पहले भगवान ,फिर अपने माता पिता और बाद में परिवार और दोस्तों का शुक्रिया करता हूँ जिन्होंने मेरे जन्मदिन को यादगार बनाया।

Wednesday, 27 September 2017
जूली 2 की स्क्रिप्ट सुनकर मैंने हाँ कह दी - राय लक्ष्मी
जब मुझे फिल्म"जूली" के बारे में मेरे कैमरामैन रेड्डी सर ने बताया तो मैं उस वक्त सिंगापुर में थी ,जूली फिल्म का नाम आते ही मुझे नेहा धुपिया की याद आयी, लेकिन मैंने कहानी सुनना पसंद किया. फिर वापिस आकर दीपक जी (डायरेक्टर )से मुलाक़ात की. दीपक जी ने मेरे बारे में रिसर्च कर रखी थी हालांकि उन्होंने मेरी कोई भी फिल्म देखी नहीं थी. दीपक जी ने कहानी सुनाने से पहले ही निर्धारित कर लिया था की मैं उनकी फिल्म कर रही हूँ. उनके कहानी सुनाने का ढंग मुझे बेहद पसंद आया.जूली की कहानी ज्यादातर मुझे खुद की कहानी लग रही थी. फिल्म को मैं फील कर पा रही थी. फिर मैं घर गयी और खुद से पूछा की क्या मुझे यह बोल्ड फिल्म करनी चाहिए? आजकल दर्शक भी रीयल स्टोरीज पसंद करते हैं. मैंने सोचा की इस फिल्म में मैसेज है.
महेंद्र सिंह धोनी --
(हसते हुए) . मेरी फिल्म के बारे में बात करिये , बीते हुए कल की बोरिंग बातें ना करें.
इंडस्ट्री की सच्चाई :
वैसे कास्टिंग काउच का जब भी जिक्र होता है तो फिल्म स्टार्स का ही नाम आता है. जबकि ये वाकया हर लड़की के साथ अलग अलग जगहों पर होता है. यह सब उस लड़की के ऊपर निर्भर करता है की वो क्या चाहती है. इंडस्ट्री में जो भी होता है,कॉमन होता है. सबका टॉपिक एक ही होता है, बस अप्रोच अलग होती है. दीपक जी ने जो भी कहानी
लिखी है एकदम सटीक और रीयल है. दीपक जी ने बहुत ही उम्दा शूट किया है. ऑडिएंस को लगेगा की मैं नंगी हूँ, लेकिन मैंने कपडे पहने हुए हैं, शूटिंग बहुत ही बढ़िया की गयी है.
कॉम्पिटिशन :
मैं किसी के कॉम्पिटिशन के लायक नहीं हूँ. मैं अपने काम से ही प्रतिस्पर्धा करती हूँ, जितनी फिल्में आजकल बनती हैं
उसे देखकर लगता है की एक दिन पर एक से ज्यादा फिल्में रिलीज जरूर होगी . आजकल कंटेंट इम्पोर्टेन्ट हैं. शेफ और अक्सर 2 भी एक ही दिन आ रही हैं.
बॉलीवुड का सपना :
कौन खांस (आमिर खान, सलमान खान, शाह रुख खान) के साथ काम नहीं करना चाहेगा. मेरे सब फेवरिट हूँ. स्कूल में
मुझे शाह रुख का काम पसंद था, थोड़ी बड़ी होने पर सलमान खान की फिल्में अच्छी लगने लगी, फिर आमिर की फिल्में देखकर बहुत ज्यादा रिस्पेक्ट आने लगा. इन सभी स्टार्स ने बहुत मेहनत की है और आज स्टार हैं. सबकी अपनी जर्नी
रही है , देखिये मेरी तकदीर मुझे कहाँ ले जाती है.
Attachments area
Monday, 25 September 2017
इंडिया मोस्ट ट्रस्टेड ब्रैंड अवार्ड २०१७



Sunday, 17 September 2017
स्क्रीन पर दाऊद के किरदार को निभाना दिलचस्प था -- सिद्धांत कपूर
मैं काफी उत्साहित हूँ, गानों का और डायलॉग प्रोमो रिलीज हुए, सबको अच्छा लग रहा है, काफी समय के बाद एक अच्छी और सच्ची घटना
पर बेस्ड फिल्म रिलीज हो रही है. अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है./
काफी चैलेंजिंग करैक्टर था, ऋषि कपूर, सोनू , अक्षय , अजय देवगन , सभी लोगों ने इस तरह के किरदार को बेहतरीन ढंग से निभाया है,मुझे बस यही लगता था की थोड़ा अलग करें , स्क्रीन पर दाऊद के किरदार को निभाना
फिल्म रिलीज होने को रेडी है ?
मैं काफी उत्साहित हूँ, गानों का और डायलॉग प्रोमो रिलीज हुए, सबको अच्छा लग रहा है, काफी समय के बाद एक अच्छी , और तरुइवेंट्स पर बेस्ड फिल्म रिलीज हो रही है. अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है./
रोल के लिए क्या ब्रीफ मिली थी ?
काफी चैलेंजिंग करैक्टर था, ऋषि कपूर, सोनू , अक्षय , अजय देवगन , सभी लोगों ने इस तरह के किरदार को बेहतरीन ढंग से निभाया है,मुझे बस यही लगता था की थोड़ा अलग करें , स्क्रीन पर दाऊद के किरदार को
निभाना दिलचस्प था .
क्या आगे उनकी निभा रहे हैं ?
मैं उनकी 18 साल से 45 साल के बीच वाली उम्र निभा रहा हूँ.
कोई अंडरवर्ल्ड से फ़ोन तो नहीं आया ?
नहीं, मैं उन सब चीजों से दूर रहता हूँ. मैं अपना किरदार निभाता हूँ और बस आगे बढ़ जाता हूँ. अगली फिल्म में मुझे आर्मी अफसर का किरदार भी मिला है.
पिता शक्ति कपूर के बारे में क्या कहना चाहेंगे ?
वो चलती फिरती एंटरटेनमेंट की दूकान हैं, अंदर से वो बहुत ही अच्छे इंसान हैं, अपने काम के प्रति बहुत ही डेडिकेटेड हैं. लोग उन्हें परदेपर विलेन के रूप में देखते हैं, लेकिन असल जिंदगी में वो बहुत ही अलग हैं.
श्रद्धा के साथ कैसा रिलेशन है ?
हम दोनों बहुत ही अच्छे भाई बहन हैं, बचपन से लेकर अभी तक लड़ाई झगडे तो नहीं हुए , श्रद्धा बहुत ही
स्ट्रॉन्ग और काम के प्रतिफोकस लड़की है. श्रद्धा अपने आप से प्यार करती तो है लेकिन बहादुर लड़की भी है.
डैड की बायोपिक पर बातचीत चल रही है ?
अभी तक ऐसी कोई बात नहीं चल रही है.
आने वाली फिल्में ?
पहले पलटन है जिसकी जमकर तैयारी कर रहा हूँ.
पिता शक्ति कपूर के बारे में क्या कहना चाहेंगे ?
वो चलती फिरती एंटरटेनमेंट की दूकान हैं, अंदर से वो बहुत ही अच्छे इंसान हैं, अपने काम के प्रति बहुत ही डेडिकेटेड हैं. लोग उन्हें परदेपर विलेन के रूप में देखते हैं, लेकिन असल जिंदगी में वो बहुत ही अलग हैं.
श्रद्धा के साथ कैसा रिलेशन है ?
हम दोनों बहुत ही अच्छे भाई बहन हैं, बचपन से लेकर अभी तक लड़ाई झगडे तो नहीं हुए , श्रद्धा बहुत ही स्ट्रॉन्ग और काम के प्रतिफोकस लड़की है. श्रद्धा अपने आप से प्यार करती तो है लेकिन बहादुर लड़की भी है.
डैड की बायोपिक पर बातचीत चल रही है ?
अभी तक ऐसी कोई बात नहीं चल रही है.
आने वाली फिल्में ?
पहले पलटन है जिसकी जमकर तैयारी कर रहा हूँ.
Subscribe to:
Posts (Atom)