
Tuesday, 27 December 2016
गणेश आचार्या ने ५०० डांसर के साथ अपनी मराठी फिल्म भिकारी के लिए भव्य गणपति गाना शूट किया

क्या मिस इंडिया प्रियादर्शनी चटर्जी के लिये रीयूनियन द्वीप भाग्यशाली साबित होगा

सैकड़ो द्वीपो समूह वाला फ्रांस के इस हिस्से में भारत के खासकर दक्षिण भारतीयो की बहुत बड़ी संख्या है जो बहुत सालो पहले वहां जाकर बस गये थे इसीलिये अधिकतर यह भारतीय फ्रेंच भाषा हिंदी की तरह बोलते है और यहीं बात प्रियादर्शिनी को बहुत पसंद आयी बोलते फ्रेंच है समझते हिंदी है
प्रियादर्शिनी ने होली दिवाली का आनंद लिया रीयूनियन के टापू ,समुंदर और पहाडो को देखकर कहा ऐसी लोकेशन ओर कहाँ मिलेगी
स्थानीय संगीत मलोया जो यूनेस्को द्वारा संरक्षित है का भरपूर मज़ा लिया लेकिन वह सबसे ज्यादा प्रभावित हुई विशाल ज्वालामुखी से।
अंत में एयर ऑस्ट्रल उड़ान रीयूनियन से चैन्नई शुरू करने के लिए एक शानदार पार्टी का इंतज़ाम किया गया जहाँ मिस रीयूनियन अम्बर गुयेन ने प्रिया के सम्मान में साड़ी पहनी और मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के लिये बधाई दी प्रियादर्शिनी ने भी मिस रीयूनियन को मिस फ़्रांस प्रतियोगिता की शुभकामनाये दी।
क्या पता रीयूनियन आना मेरे लिए भाग्यशाली साबित हो फिर भी विदा अगली मुलाकात होने तक मैं जल्दी ही इस अनेकता में एकता वाले खूबसूरत द्वीप में रहने आ रही हूँ।
ब्रांड इम्पैक्ट के नए शो 'सक्सेस स्टोरीज – जमीन से फलक तक को होस्ट करेंगें शेखर सुमन


इस टीवी शो का निर्माण ब्रांड इम्पैक्ट और वॉटर इंटरटेनमेंट ने किया है , शो के निर्देशक वरुण मिड्ढा है। यह शो सम्मान और जीवन के सभी क्षेत्रों, जिनमें से कुछ सफल लोगों के जीवन की प्रेरणादायक और सुखद कहानी है। रियल लाइफ हीरो की सच्ची कहानी है और जिससे जीवन के लिए कुछ सीख मिलेगी यह जानकारी ब्रांड इम्पैक्ट की वाइस प्रेसिडेंट मिस. अंकिता सिंह ने दी।
इस शो के सहयोगी प्रायोजक समपत्ती ट्रेडिंग एंड डेवलपर्स लिमिटेड, पुश्ती ग्रुप और बॉलीवुड कार्ट डॉट कॉम है। फैशन पार्टनर एबसॉलुटो और आउटडोर मीडिया पार्टनर ग्लोबल एडटाइजर्स है।
युवा फिल्म निर्माता और पूजा एंटरटेनमेंट की मार्केटिंग हेड हैं दीपशिखा देशमुख


दीपिका ने फिल्म "सरबजीत" से ही फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा है इसके बाद इन्होंने मराठी फिल्म "वैंटिलेटर" बनायी और अब यह पंजाबी फिल्म "सरवन" बना रही हैं। इस फिल्म के बाद दक्षिण भाषा की एक फिल्म बना रही हैं जिसमें दक्षिण की सुपर स्टार अभिनेत्री नयनतारा अभिनय कर रही हैं। वैसे सबसे पहले पूजा फिल्म्स ने एक बंगाली फिल्म भी बनायी थी जिसमें अभिषेक बच्चन ने काम किया था।
अपनी इस पंजाबी फिल्म #सरवन के बारें में दीपिका बताती हैं इस फिल्म से हम चार लोग अपनी शुरुआत कर रहे हैं एक तो #पूजाएंटरटेनमेंट, दूसरी #प्रियंकाचोपड़ा, तीसरे निर्देशक #करनगुलियानी और चौथे #रंजीतबावा। ऐसा क्या है इस पंजाबी फिल्म की कहानी में कि पूजा एंटरटेनमेंट और प्रिंयका चोपड़ा का बैनर दोनों ही एक साथ मिलकर इसे बना रहे हैं ? दीपिका बताती हैं, " बहुत दिनों से पापा चाह रहे थे की हम एक अच्छी पंजाबी फिल्म बनाये लेकिन कोई अच्छी कहानी नही मिल रही थी. "
ऐसा क्या है इस फिल्म में जिसे दर्शक देखें ? यह कहानी है भावनाओं, प्यार, विश्वासघात की, एक आदमी जिससे अन्जाने में कुछ दुर्घटना घट जाती है और जब उसे सच्चाई पता चलती है तो वो खुद को ऐसी परिस्थिति में पाता है जहाँ उसे दिल और दिमाग में से किसी एक की बात माननी है , सही और गलत में से एक रास्ते को चुनना है। "
मराठी फिल्म "वैंटिलेटर" में प्रिंयका चोपड़ा ने एक गाना गाया था तो क्या इस फिल्म में भी उनकी आवाज़ में कोई गीत है ? "नही उनकी आवाज़ में तो नही हैं लेकिन उनके पापा स्व अशोक चोपड़ा की आवाज़ में एक शबद है। "
क्या ऐसा कोई एग्रीमेंट हुआ है आपके और प्रियंका बीच कि जब भी आप और प्रियंका एक साथ कोई फिल्म बनायेंगे एक गाना उनकी या उनके पापा की आवाज़ ज़रूर होगा ? "नही नही, ऐसी कोई बात नही है। "वैंटिलेटर" में प्रियंका ने गाना गाया और अच्छा भी गाया साथ में फिल्म सफल हो गयी तो हम कह सकते हैं कि उनकी आवाज़ हमारे लिए लकी है। तो इस लकी चार्म को हम आगे की फिल्मों में भी ले सकते हैं सफलता हासिल करने के लिये। '
Wednesday, 14 December 2016
सपनों को हकीकत में बदल रही हैं रीवा राठोड
मैं खुशनसीब हूं कि मेरा संगीत और धून दुनियाभर के लोगों के दिलों को छूने का प्रयास कर रहा है। मैं संगीत की कला को बढ़ावा देने की दिशा में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार काम करती रहूंगी। मेरी इच्छाहै कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संगीत के कलाकारों के साथ काम करना है। मैं रोमांचित हूँ कि मेरे नये गाने को अंतरराष्ट्रीय मंच पर जगह मिल गई है और अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है, "रीवा कहती हैं।
‘रीवा ने पांच साल की उम्र में पियानो सीखना शुरु किया था और ९ साल की उम्र में पहले गीत की रचना की थी। शांति शेल्डन मेरी पियानो शिक्षक थी और मैंने लंदन के रॉयल स्कूल से सभी 8 ग्रेड पूरे किए है। मेरे पिताजी मेरे महत्वपूर्ण सहायक है और मेरा जुनून है। जब मैं रियाज करती थी, तब वे सख्त रुप से निरीक्षण किया करते थे। मेरे माता पिता मुझे हमेशा के लिए सबसे अच्छा चाहते है, "रीवा बताती है।
पियानो के अलावा रीवा ने कारनेटिक वोकल म्यूजिक विश्व प्रसिद्ध बालाम्नी आय्यर और प्रसन्ना वारीयर से सीखा। पद्मभूषण पंडित राजन और साजन मिश्राजी से रीवा ने हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत सीखा। रीवा के प्रेरक गायक हरिहरन है और वह उनसे समय-समय पर मार्गदर्शन लेती रहती है। "मैं एक संगीतकार और गायक हूं, जो मौजूदा अंतरराष्ट्रीय संगीत की प्रवृत्ति को प्रतिबिंबित करती हूँ। हालांकि, अन्य संगीतकारों के गीत गाने के लिए
सक्षम होने के लिए एक सौभाग्य की बात है. इसके पहले रीवा ने अभिनेत्री नंदिता दास की स्पैनिश फिल्म ‘रासस्ट्रेस’ के लिए गीत की रचना की थी और स्वरबद्ध भी किया था। इस फिल्म में आयना क्लोटेट भी थे।
खैर, अभी कलाकार की यात्रा शुरु हो चूकी है और उसे चलकर बहुत आगे जाना है, परंतु उसका यह जुनून, परिपक्वता और आत्मविश्वास उचित परिणाम देगा।भविष्य के संगीतमय कार्यों के लिए शुभकामनाएँ।
Monday, 12 December 2016
ख़ुशी ठक्कर ,सुप्रिया मुख़र्जी ,श्रीनिवास राव और ब्राईट आउटडोर के योगेश लखानी ब्राइट परफेक्ट मिस इंडिया २०१६ के ऑडिशन में शामिल हुए
ख़ुशी ठक्कर और ब्राईट के योगेश
लखानी ने पीपल इंजीनियरिंग के
श्रीनिवास राव और सुप्रिया मुख़र्जी
लखानी ने पीपल इंजीनियरिंग के
श्रीनिवास राव और सुप्रिया मुख़र्जी
Monday, 7 November 2016
कुणाल रॉय कपूर और तारा अलीशा बेरी विशाल मिश्रा की रोमांटिक कॉमेडी हम दोनों होंगे कामयाब में

अपनी दूसरी फिल्म के बारे कानपूर के रहनेवाले निर्देशक विशाल मिश्रा ने बताया -ये एक रोमांटिक लव स्टोरी है। इस फिल्म की शूटिंग नवम्बर के दूसरे हफ़्ते में शुरू होगी।
तारा अलीशा बेरी इस फिल्म की स्क्रिप्ट से बहुत खुश हैं। तारा ने बताया की विशाल सर ने मुझे मेरी ज़िन्दगी प्यार रोल दिया है। और मैं इस फिल्म में कुणाल और राजेश शर्मा के साथ करुँगी। मैं कानपूर पहुँचकर शूटिंग करने के लिए बहुत बेताब हूँ।
कुणाल रॉय कपूर ने बताया -मुझे ख़ुशी है मैं नए लोगों के साथ नै जगह पे फिल्म की शूटिंग करूँगा।
इस फिल्म की शूटिंग कानपूर के रेलवे स्टेशन ,मोती झील ,गंगा घाट ,फूल बाग़ और मॉल रोड पर होगी।
Friday, 4 November 2016
जिया वाडकर का एलबम सपनो का गांव रिलीज़
रविंद्र जैन ग्रुप ने अपना पहला किड्स वेब चैनल वेलकम टू फेरीलैंड जुहू के आजिवासन हॉल में किया। इस इवेंट में दो एलबम भी लांच किया गया। इस इवेंट में सुरेश वाडकर , प्रेम वाडकर , पदमा वाडकर , दिव्या जैन और आयुष्मान जैन उपस्थित थे। सुरेश वाडकर की बेटी जिया वाडकर ने अपनी पहली एलबम सपनो का गांव लांच किया। कमाल है कि रविंद्र जैन ने सुरेश वाडकर को बॉलीवुड में ब्रेक दिया था और अब आयुष्मान जैन ने सुरेश वाडकर की पुत्री जिया को ब्रेक दिया एल्बम में।
Saturday, 29 October 2016
Wednesday, 26 October 2016
भारतीय उपभोक्ताओं के लिए लग्ज़री कनैक्ट, विश्व के पाँच सर्वश्रेष्ठ वाच ब्रांड्स भारत लाये इंडिया वॉच क्लब.. राहुल कपूर के आमंत्रण पर पहली ही बार भारत आये सर्वश्रेष्ठ वॉचमेकर

इन्ही पांच ब्रांडस से रूबरू कराने के उद्देश्य से हाल ही में राहुल ने गुड़गांव क्रिटियोना अपार्टमेंट स्थित भव्य पेंट हाउस में कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां विशेष रूप से इन पांच ब्रांड्स में से तीन के प्रतिनिधि; पियरे लेहरू (मैड पेरिस), स्टीफन कुडोक (कुडोक), मार्को लैंग (मार्को लैंग) भी पहली ही बार भारत आये थे। इस मौके पर सेसिल परनेल एवम् लॉरेन फेरर के प्रतिनिधित्व कर रहे राहुल कपूर ने इस बारे में मीडिया व अन्य मेहमानों को रूबरू कराया। उनके अतिरिक्त पियरे, स्टीफल एवम् मार्को ने भी अपने-अपने ब्रांड्स और इनसे जुड़े तथ्यों को साझा किया।
मौके पर राहुल ने बताया कि यह बहुत ही विशिष्ट अवसर है हमारे लिये कि हम भारतीय उपभोक्ताओं के बीच ऐसे ब्रांड्स लाये हैं जिनका उद्देश्य केवल व्यापार करना ही नहीं बल्कि उपभोक्ताओं के बीच उनके लग्ज़री सपने को अछूता करना है साथ ही ऐसे अवसर तैयार करना है कि वह आसानी से इन सर्वश्रेष्ठ वॉचमेकर्स के साथ अपनी पसन्द व रूझान साझा करके सपने को पूरा कर सकें।
उन्होंने बताया कि इस शोकेस में हमने लगभग 29 घड़ियां शोकेस की जिनमें से काफी को मेहमानों ने साथ-साथ बुक भी कर लिया और कुछ ने अपने सुझाव व रूझान साझा किये है जो कि साकारत्मक पहल है। उत्पादों की कीमत के विषय में उन्होने बताया कि शोकेस में 1 लाख से शुरू होकर लाखों-करोड़ों की कीमत की घड़ियां शामिल रहीं।
मार्को ने कहा मैं बहुत उत्साहित हूं भारत आकर। यहां का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और लोग लग्ज़री उत्पादों के लिए भी खासे उत्साहित हैं ऐसे में उनसे रूबरू होकर उनकी मनपसन्दीदा घड़ी बनाना शानदार अनुभव रहेगा। वहीं कुडोक ने राहुल कपूर के प्रयास की तारीफ की और कहा कि आपसी आदान-प्रदान व बिजनेस के अवसर के साथ-साथ उपभोक्ता एंगेजमेंट इस प्रयास को सफल बनाने में कामयाब होगा।
देर रात तक चले इस कार्यक्रम के दौरान सभी मेहमान व अन्य एक-दूसरे से रूबरू हुए, विचार-विमर्श किये और नेटवर्किंर्ग के मौके भी भुनाये।
Thursday, 20 October 2016
शिवाय मेरे करियर के लिये बड़ी फिल्म है - एरिका कार
अभी तक सभी लोगों के पॉजिटिव रिस्पॉन्स ही मिला है, मुझे बहुत सारा सपोर्ट मिल रहा है. भारत के भी लोगों ने मुझे बहुत सारा प्यार दिया है मैं खुद को इससपोर्ट की वजह से सुरक्षित पाती हूँ.
खुद को पहली बार किसी हिंदी फिल्म के ट्रेलर या सांग में देखना कैसा लगा ?
मुझे बहुत अच्छा लगा, लेकिन स्क्रीन पर खुद का चेहरा बहुत बड़ा लगता है. खुद को ऐसे देखना भी अजीब लगता है, लेकिन मैंने बेहद खुश हूँ, हम सबने काफीमेहनत की है जो की सफल हुयी है . 'दर्खास्त' सांग में खुद को देखकर बहुत बढ़िया लगा.
करियर में पहली बार न स्क्रीन अजय देवगन ने किसी एक्ट्रेस को 'किस' किया है, और वो आप हैं ?
ओह ,मुझे इस बात का पता नहीं था, किसी ने सेट पर मुझे ये बताया भी नहीं था, नहीं तो मैं काफी स्ट्रेस रहती. अजय देवगन काफी अनुभवी एक्टर हैं. बहुत हीप्रोफेशनल हैं.ऑफ स्क्रीन , एक बड़े भाई की तरह वो मेरा ख्याल रखते थे. सेट पर मेरा बॉय फ्रेंड भी पूरे टाइम था. मेरे बॉय फ्रेंड ने भी मेरा काफी मनोबल बढ़ाया. मैं बहुत ही कम्फ़र्टेबल थी.
आजकल क्या कर रही हैं ?
मैं कुछ कर रही हूँ लेकिन उसके बारे में बात नहीं कर सकती. मैं बॉलीवुड के अलावा कुछ कर रही हूँ, साथ ही एक प्ले की तैयारी भी कर रही हूँ, और वहीँ मैं इससाल मास्टर्स की पढ़ाई भी पूरी कर लूंगी. मेरा थिएटर प्ले काफी मुश्किल होने वाला है, मुझे उसमें किसी को हथोड़े से मारना है. तो मुझे लगता है की थिएटर कामेरे करियर में एक खास योगदान होगा. और मैं बहुत जल्द ग्रैजुएट भी हो जाउंगी (हँसते हुए). लेकिन अभी मैं चाहती हूँ लोग शिवाय देखें.
आप हिंदी भी सीख रही हैं ?
हाँ, फिल्म के दौरान काफी सीखी, लेकिन अभी आगे के लिए भी सीखूंगी. मैं अलग अलग तरह के किरदार निभाना चाहूँगी , जो ग्लैमर से काफी परे हो .
बॉलीवुड में कौन पसंद है ?
मैं बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्में नहीं देखी हैं लेकिन इन दिनों काफी देख रही हूँ, अभी 3 इडियट्स देखी थी, मुझे फिल्म अच्छी लगी, संजय लीला भंसाली की फिल्में भी मुझे पसंद हैं, एक दिन मैं उनके साथ काम करना चाहूँगी. ऐश्वर्या राय बच्चन बहुत ही सुंदर हैं.
फिल्म 'शिवाय' में किस भूमिका में हैं ?
एक स्टूडेंट का किफिल्म 'शिवाय' में किस भूमिका में हैं ?

फिल्म की शूटिंग से क्या सीखा ?
ये मेरी पहली हिंदी फिल्म थी, और बहुत ही बड़ी फिल्म थी, इतनी मुश्किल कंडीशंस में हमने फिल्म पूरी की है, अजय देवगन ने भी काफी सहायता की, स्क्रिप्टरीडिंग करना, कभी लाइन्स बदल जाएँ तो भी अगले सीन को तैयार करना. ये सबकुछ मैंने इस फिल्म के दौरान सीखा.
और भी बाहर की एक्ट्रेसेस भारत में काम कर रही हैं, आपको नाम पता है ?
जी कटरीना कैफ, नतालिया (डांसर)
अजय देवगन को कितना समझा आपने ?
बेहतरीन, हार्ड वर्किंग, उनकी बहुत रिस्पेक्ट करती हूँ, बहुत ही ग्रेट इंसान हैं. उन्हें अपने काम की समझ है और वो अपने आस पास वाले लोगों को खुश रखते हैं.
शादी कब करने वाली हैं ?
मैं अपने बॉय फ्रेंड से बहुत प्यार करती हूँ, और वो भी मुझे बेहद प्यार करता है. शादी के बारे में अभी कुछ नहीं कह सकती.
Subscribe to:
Posts (Atom)