Tuesday, 27 December 2016

गणेश आचार्या ने ५०० डांसर के साथ अपनी मराठी फिल्म भिकारी के लिए भव्य गणपति गाना शूट किया


Displaying rucha inamdar with aghori baba.jpgगणेश आचार्या और शरद शेलार ने अपने बैनर मि मराठा फिल्म प्रोडक्शन के तले अपनी मराठी फिल्म भिकारी शुरू की है। गणेश मास्टर ने गणपति की प्रतिमा ४० फ़ीट की बनवाई और साथ में ५०० डांसर और ५०० क्राउड के साथ गणपति सांग गोरेगांव के फिल्मसिटी में शूट किया। इस शूट में फिल्म के हीरो स्वप्निल जोशी , हीरोइन रुचा इनामदार और करैक्टर आर्टिस्ट भी थे। यह भव्य गीत तीन दिन में शूट होगा। यह फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म पीचेकरण का रीमेक है। शरद शेलार में मीडिया को बताया की १००० लोगों के सारे कपडे नए सिलाये गए हैं भाड़े पर  नहीं लिया है। इस ज़बरदस्त गीत को सुखविंदर सिंह ने गाया है। 

क्या मिस इंडिया प्रियादर्शनी चटर्जी के लिये रीयूनियन द्वीप भाग्यशाली साबित होगा

मिस इंडिया प्रियादर्शनी  चटर्जी  इस वर्ष  की  भारत की तरफ से  मिस वर्ल्ड  की दांवेदार है  १८ दिसम्बर को होने वाली इस प्रतियोगिता  में उन्हें  प्रबल उम्मीदवार माना जा रहा हैं  अमेरिका जाने से कुछ दिन पहले वह मॉरीशस के नज़दीक रीयूनियन द्वीप के निमंत्रण पर वहाँ गई थी वजह थी रीयूनियन से भारत के लिये सीधी हवाई सेवा की शुरुआत और एक ऐसे त्यौहार में शामिल होना जो शायद ही विश्व में कही होता हो यहाँ पर प्रकाश पर्व दीपावली और रंगों का उत्सव एक साथ मनाया जाता है। 

सैकड़ो द्वीपो  समूह वाला फ्रांस  के इस हिस्से में भारत के खासकर दक्षिण भारतीयो की बहुत बड़ी संख्या है जो बहुत सालो पहले वहां जाकर बस गये थे इसीलिये अधिकतर यह भारतीय फ्रेंच भाषा हिंदी की तरह बोलते है और यहीं  बात प्रियादर्शिनी को बहुत पसंद आयी बोलते फ्रेंच है समझते हिंदी है 

प्रियादर्शिनी ने होली दिवाली का आनंद लिया रीयूनियन के टापू ,समुंदर और पहाडो को देखकर कहा ऐसी लोकेशन ओर कहाँ मिलेगी 
स्थानीय संगीत मलोया  जो यूनेस्को द्वारा संरक्षित है का भरपूर मज़ा लिया  लेकिन वह सबसे ज्यादा प्रभावित हुई विशाल ज्वालामुखी से। 

Displaying With Mona Irani, Rahul Vohra, Shikha Marwah and Sarah Manglou.JPG
अंत में एयर ऑस्ट्रल उड़ान  रीयूनियन से चैन्नई शुरू करने के लिए एक शानदार पार्टी का इंतज़ाम किया  गया जहाँ मिस रीयूनियन अम्बर गुयेन ने प्रिया के सम्मान में साड़ी पहनी और मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के लिये बधाई दी प्रियादर्शिनी ने भी मिस रीयूनियन को मिस फ़्रांस प्रतियोगिता की शुभकामनाये दी।   

क्या पता रीयूनियन आना मेरे लिए भाग्यशाली साबित हो फिर भी विदा अगली मुलाकात होने तक मैं जल्दी ही इस अनेकता में एकता वाले खूबसूरत द्वीप में रहने आ रही हूँ। 

ब्रांड इम्पैक्ट के नए शो 'सक्सेस स्टोरीज – जमीन से फलक तक को होस्ट करेंगें शेखर सुमन

दिल्ली का ब्रांड इम्पेक्ट सुप्रसिद्ध और भारत में शीर्ष ब्रांडिंग एजेंसियों में से एक नया शो #सक्सेसस्टोरीज जमीनसेफलकतकसीजन१ लेकर आ रहे हैं जिसे शेखर सुमन होस्ट कर रहे हैं। यह शो लोकप्रिय राष्ट्रीय चैनल 'ज़ी बिज़नेस' पर १ जनवरी २०१७ से हर रविवार को शुरु होने जा रहा है। इस अवसर पर बोलते हुए ब्रांड इम्पेक्ट के डायरेक्टर श्री अमोल मोंगा का कहना है कि हम फिल्मी हस्तियां, राजनेताओं और क्रिकेटरों के साक्षात्कार और जीवन यात्रा देखकर बड़े हुए हैं  इस शो के माध्यम से हम कुछ अनोखी   कहानियों को दिखाने का प्रयास कर रहे हैं – ‘यह शो  १३ सप्ताह की श्रृंखला है, जिसमें केंद्रिय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी, फिल्म अभिनेता #सोनूसूद हॉलीवुड़ से एक छोटे से शहर का लड़के की यात्रा आकर्षक और प्रेरणादायक है. यह शो १३ व्यक्तियों की अनकही कहानियों का प्रदर्शन करेंगे। कई असाधारण लोगों की कहानियों का शो है।

नया शो 'सक्सेस स्टोरीज – जमीन से फलक तक – सीजन १' में प्रतिभाशाली शेखर सुमन १३ योग्य व्यक्तियों का साक्षात्कार करेंगे।दिलचस्प बात यह है कि इस शो में #शेखरसुमन एक नये  अवतार यानी दाढी़ वाले अवतार में दिखाई देंगे। इस नये अवतार में बदलाव लाने के बारे में शेखर सुमन से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जीवन बहुत ही छोटा सा है और जीवन में हमेशा प्रयोग करने चाहिए और इसी वजह से यह बदलाव किया है।

इस टीवी शो का निर्माण ब्रांड इम्पैक्ट और वॉटर इंटरटेनमेंट ने किया है , शो के निर्देशक वरुण मिड्ढा है। यह शो सम्मान और जीवन के सभी क्षेत्रों, जिनमें से कुछ सफल लोगों के जीवन की  प्रेरणादायक और सुखद कहानी है। रियल लाइफ हीरो की सच्ची कहानी है और जिससे जीवन के लिए कुछ सीख मिलेगी  यह जानकारी ब्रांड इम्पैक्ट की वाइस प्रेसिडेंट मिस. अंकिता सिंह ने दी।


इस शो के सहयोगी प्रायोजक समपत्ती ट्रेडिंग एंड डेवलपर्स लिमिटेड, पुश्ती ग्रुप और बॉलीवुड कार्ट डॉट कॉम है। फैशन पार्टनर एबसॉलुटो और आउटडोर मीडिया पार्टनर ग्लोबल एडटाइजर्स है। 

युवा फिल्म निर्माता और पूजा एंटरटेनमेंट की मार्केटिंग हेड हैं दीपशिखा देशमुख

पूजा एंटरटेनमेंट यानि निर्माता वाशु भगनानी की फिल्म कंपनी वैसे तो अनेकों सफल फिल्मों का निर्माण कर चुकी हैं लेकिन अब पूजा एंटरटेनमेंट, पर्पल पेबल पिक्चर्स ( प्रियंका चोपड़ा की कंपनी ) के साथ मिलकर पंजाबी फिल्म "सरवन " बना रही है  और यह सब हो रहा है  दीपशिखा देशमुख के प्रयासों से , जो कि युवा फिल्म निर्माता और पूजा फिल्म्स की मार्केटिंग हेड हैं . दीपशिखा वाशु भगनानी की बेटी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री स्व विलास राव देशमुख के तीसरे पुत्र धीरज की पत्नी और दो छोटे बच्चों की माँ भी हैं.

कैसे वो ये सब घर और बाहर सम्भालती हैं ? फिल्म निर्माण की ओर ही क्यों आपकी रूचि हुई, फिल्म निर्देशन के बारें में क्यों नही सोचा ?  पूछने पर वो बताती हैं, " बचपन से ही पापा को फिल्म बनाते देखते आये हैं, जब छोटे थे उनके साथ फिल्म के सेट पर भी जाया करते थे शायद यही वजह है कि मेरी भी रूचि फिल्म निर्माण की ओर ही हो गयी। थोड़ा मुश्किल होता है छोटे बच्चों के साथ लेकिन अब सब अच्छे से मैनेज हो जाता है। "

  दीपिका ने  फिल्म "सरबजीत"  से ही फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा है इसके बाद इन्होंने मराठी फिल्म "वैंटिलेटर" बनायी और अब यह पंजाबी फिल्म  "सरवन"  बना रही हैं। इस फिल्म के बाद दक्षिण भाषा की एक फिल्म बना रही हैं जिसमें दक्षिण की सुपर स्टार अभिनेत्री नयनतारा अभिनय कर रही हैं। वैसे सबसे पहले पूजा फिल्म्स ने एक बंगाली फिल्म भी बनायी थी जिसमें अभिषेक बच्चन ने काम किया था। 

अपनी इस पंजाबी फिल्म #सरवन के बारें में  दीपिका बताती हैं इस फिल्म से हम चार लोग अपनी शुरुआत कर रहे हैं एक तो #पूजाएंटरटेनमेंट, दूसरी #प्रियंकाचोपड़ा, तीसरे निर्देशक #करनगुलियानी और चौथे #रंजीतबावा। ऐसा क्या है इस पंजाबी फिल्म की कहानी में कि पूजा एंटरटेनमेंट और प्रिंयका चोपड़ा का बैनर दोनों ही एक साथ मिलकर इसे बना रहे हैं ? दीपिका बताती हैं, " बहुत दिनों से पापा चाह रहे थे की हम एक अच्छी पंजाबी फिल्म बनाये लेकिन कोई अच्छी कहानी नही मिल रही थी. " 

ऐसा क्या है इस फिल्म में जिसे दर्शक देखें ?  यह कहानी है भावनाओं, प्यार, विश्वासघात की, एक आदमी जिससे अन्जाने में कुछ दुर्घटना घट जाती है और जब उसे सच्चाई पता चलती है तो वो खुद  को ऐसी परिस्थिति में पाता है जहाँ उसे दिल और दिमाग में से किसी एक की बात माननी है , सही और गलत में से एक रास्ते को चुनना है। "

मराठी फिल्म "वैंटिलेटर" में प्रिंयका चोपड़ा ने एक गाना गाया था तो क्या इस फिल्म में भी उनकी आवाज़ में कोई गीत है ? "नही उनकी आवाज़ में तो नही हैं लेकिन उनके पापा स्व अशोक चोपड़ा की आवाज़ में एक शबद है। "

क्या ऐसा कोई एग्रीमेंट हुआ है आपके और प्रियंका बीच कि जब भी आप और प्रियंका एक साथ कोई फिल्म बनायेंगे एक गाना उनकी या उनके पापा की आवाज़ ज़रूर होगा ? "नही नही, ऐसी कोई बात नही है। "वैंटिलेटर" में प्रियंका ने गाना गाया और अच्छा भी गाया साथ में फिल्म सफल हो गयी तो हम कह सकते हैं कि उनकी आवाज़ हमारे लिए लकी है। तो इस लकी चार्म को हम आगे की फिल्मों में भी ले सकते हैं सफलता हासिल करने के लिये। '

Wednesday, 14 December 2016

सपनों को हकीकत में बदल रही हैं रीवा राठोड


Displaying reewa rathod6.jpg


Displaying reewa rathod1.jpgरूप कुमार राठौड़ और सोनाली राठौड़ को माता-पिता होने का गर्व है, क्योंकि उनकी बेटी है रीवा राठौड़ परिवार के वंश के कदमों का अनुसरण करते हुए संगीत क्षेत्र में नाम और पहचान बना रही है। विश्व प्रसिद्ध बुद्ध बार लाउंज संगीत की 20 वीं वर्षगांठ पर रीवा का नये  गीत ‘इनराउट गणेशा’ का समावेश हुआ है। रीवा के माता-पिता को खुशी है कि यह उनके लिए मील का पत्थर है और उसका अटूट ध्यान और संगीत की कला के प्रति समर्पण की वजह से।

मैं खुशनसीब हूं कि मेरा संगीत और धून दुनियाभर के लोगों के दिलों को छूने का  प्रयास कर रहा है। मैं संगीत की कला को बढ़ावा देने की दिशा में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार काम करती रहूंगी। मेरी इच्छाहै कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संगीत के कलाकारों के साथ काम करना है। मैं रोमांचित हूँ कि मेरे नये  गाने को अंतरराष्ट्रीय मंच पर जगह मिल गई है और अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है, "रीवा कहती हैं।
‘रीवा ने पांच साल की उम्र में पियानो सीखना शुरु किया था और ९ साल की उम्र में पहले गीत की रचना की थी। शांति शेल्डन मेरी पियानो शिक्षक थी और मैंने लंदन के रॉयल स्कूल से सभी 8 ग्रेड पूरे किए है। मेरे पिताजी मेरे महत्वपूर्ण सहायक है और मेरा जुनून है। जब मैं रियाज करती थी, तब वे सख्त रुप से निरीक्षण किया करते थे। मेरे माता पिता मुझे हमेशा के लिए सबसे अच्छा चाहते है, "रीवा बताती है।

पियानो के अलावा रीवा ने कारनेटिक वोकल म्यूजिक विश्व प्रसिद्ध बालाम्नी आय्यर और प्रसन्ना वारीयर से सीखा। पद्मभूषण पंडित राजन और साजन मिश्राजी से रीवा ने हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत सीखा। रीवा के प्रेरक गायक हरिहरन है और वह उनसे समय-समय पर मार्गदर्शन लेती रहती है। "मैं एक संगीतकार और गायक हूं, जो मौजूदा अंतरराष्ट्रीय संगीत की प्रवृत्ति को प्रतिबिंबित करती हूँ।  हालांकि, अन्य संगीतकारों के गीत गाने के लिए
सक्षम होने के लिए एक सौभाग्य की बात है.  इसके पहले रीवा ने अभिनेत्री नंदिता दास की स्पैनिश फिल्म ‘रासस्ट्रेस’ के लिए गीत की रचना की थी और स्वरबद्ध भी किया था। इस फिल्म में आयना क्लोटेट भी थे।
खैर, अभी कलाकार की यात्रा शुरु हो चूकी है और उसे चलकर बहुत आगे जाना है, परंतु उसका यह जुनून, परिपक्वता और आत्मविश्वास उचित परिणाम देगा।भविष्य के संगीतमय कार्यों के लिए शुभकामनाएँ।

Monday, 12 December 2016

ख़ुशी ठक्कर ,सुप्रिया मुख़र्जी ,श्रीनिवास राव और ब्राईट आउटडोर के योगेश लखानी ब्राइट परफेक्ट मिस इंडिया २०१६ के ऑडिशन में शामिल हुए

Displaying khooshi thakkar,supriya mukherji & srinivas rao with models.jpg

ख़ुशी ठक्कर और ब्राईट के योगेश 

लखानी ने पीपल इंजीनियरिंग के 

श्रीनिवास राव और सुप्रिया मुख़र्जी 

को अँधेरी के फिल्मालय स्टूडियो में 

ब्राइट परफेक्ट मिस इंडिया २०१६ के 

ऑडिशन के लिए आमंत्रित किया। 

इस ऑडिशन में ३०० से ज़्यादा 

मॉडल ने हिस्सा लिया। ३० मॉडल को 
Displaying supriya mukherji,khooshi gurubhai thakkar & srinavas rao 1.jpg

ऑडिशन के बाद फाइनल किया गया। ये इवेंट का फाइनल २८ दिसम्बर को होगा। 

Monday, 7 November 2016

कुणाल रॉय कपूर और तारा अलीशा बेरी विशाल मिश्रा की रोमांटिक कॉमेडी हम दोनों होंगे कामयाब में


Displaying tara alisha berry1.jpgदिल्ली बेली और नौटंकी साला के बाद कुणाल रॉय कपूर ने विशाल मिश्रा की रोमांटिक कॉमेडी हम दोनों होंगे कामयाब साईन की है जिसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश के कानपूर में होगी। इस फिल्म के निर्माता हैं प्रमोद गोरे जो अपने बैनर अथर्वा मोशन पिक्चर्स के तले इस फिल्म को बना रहे हैं। फिल्म में तारा अलीशा बेरी ,राजेश शर्मा,गौरव दिक्षित भी नज़र आएंगे।  

अपनी दूसरी फिल्म के बारे कानपूर के रहनेवाले निर्देशक विशाल मिश्रा ने बताया -ये एक रोमांटिक लव स्टोरी है। इस फिल्म की शूटिंग नवम्बर के दूसरे हफ़्ते में शुरू होगी। 

तारा अलीशा बेरी इस फिल्म की स्क्रिप्ट से बहुत खुश हैं। तारा ने बताया की विशाल सर ने मुझे मेरी ज़िन्दगी  प्यार रोल दिया है। और मैं इस फिल्म में कुणाल और राजेश शर्मा के साथ करुँगी। मैं कानपूर पहुँचकर शूटिंग करने के लिए बहुत बेताब हूँ। 

कुणाल रॉय कपूर ने बताया -मुझे ख़ुशी है मैं नए लोगों के साथ नै जगह पे फिल्म की शूटिंग करूँगा। 
इस फिल्म की शूटिंग कानपूर के रेलवे स्टेशन ,मोती झील ,गंगा घाट ,फूल बाग़ और मॉल रोड पर होगी।

Friday, 4 November 2016

जिया वाडकर का एलबम सपनो का गांव रिलीज़


रविंद्र जैन ग्रुप ने अपना पहला किड्स वेब चैनल वेलकम टू फेरीलैंड  जुहू के आजिवासन  हॉल में किया। इस इवेंट में दो एलबम भी लांच किया गया। इस इवेंट में सुरेश वाडकर , प्रेम वाडकर , पदमा वाडकर , दिव्या जैन और आयुष्मान जैन  उपस्थित थे। सुरेश वाडकर की बेटी जिया वाडकर ने अपनी पहली  एलबम  सपनो  का गांव  लांच किया।  कमाल  है कि  रविंद्र जैन ने सुरेश वाडकर को बॉलीवुड में ब्रेक दिया था और अब आयुष्मान जैन ने सुरेश वाडकर की पुत्री जिया को ब्रेक दिया  एल्बम में। 

Saturday, 29 October 2016

एक्ट्रेस श्री राजपूत और एकता जैन ने पारम्परिक नववार साड़ी में दिवाली के लिए फोटोशूट कराया


श्री राजपूत जिनको हमने हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म मिस खिलाडी में देखा था ,इन्होंने एकता जैन के साथ दिवाली के पोस्टर कैटेलॉग के लिए मुम्बई के एस एस स्टूडियो में फोटोशूट कराया।फोटोशूट के लिए दोनों ने नववार की साड़ी पहनी।  

Wednesday, 26 October 2016

भारतीय उपभोक्ताओं के लिए लग्ज़री कनैक्ट, विश्व के पाँच सर्वश्रेष्ठ वाच ब्रांड्स भारत लाये इंडिया वॉच क्लब.. राहुल कपूर के आमंत्रण पर पहली ही बार भारत आये सर्वश्रेष्ठ वॉचमेकर

लग्ज़री दुनिया की दौड़ में युवाओं का प्रमुख आकर्षण नित नये गैजेट्स, गाड़ियां, घड़ियां, मोबाईल आदि रहते हैं, जिसके चलते अन्तर्राष्ट्रीय ब्रांड्स भारत में अपनी खासी पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं और भारतीय युवाओं की पहली पसन्द बने हैं। इसी क्रम में इंडिया वॉच क्लब के राहुल कपूर, जो स्वयं लग्ज़री कलैक्टर भी हैं, भारतीय उपभोक्ताओं के बीच विश्व में पांच सर्वश्रेष्ठ वॉच ब्रांडस सेसिल परनेल, लॉरेन फेरर, कुडोक, मार्को लैंग, मैड पैरिस को लाये हैं।

इन्ही पांच ब्रांडस से रूबरू कराने के उद्देश्य से हाल ही में राहुल ने गुड़गांव क्रिटियोना अपार्टमेंट स्थित भव्य पेंट हाउस में कार्यक्रम का आयोजन किया, जहां विशेष रूप से इन पांच ब्रांड्स में से तीन के प्रतिनिधि; पियरे लेहरू (मैड पेरिस), स्टीफन कुडोक (कुडोक), मार्को लैंग (मार्को लैंग) भी पहली ही बार भारत आये थे। इस मौके पर सेसिल परनेल एवम् लॉरेन फेरर के प्रतिनिधित्व कर रहे राहुल कपूर ने इस बारे में मीडिया व अन्य मेहमानों को रूबरू कराया। उनके अतिरिक्त पियरे, स्टीफल एवम् मार्को ने भी अपने-अपने ब्रांड्स और इनसे जुड़े तथ्यों को साझा किया।

मौके पर राहुल ने बताया कि यह बहुत ही विशिष्ट अवसर है हमारे लिये कि हम भारतीय उपभोक्ताओं के बीच ऐसे ब्रांड्स लाये हैं जिनका उद्देश्य केवल व्यापार करना ही नहीं बल्कि उपभोक्ताओं के बीच उनके लग्ज़री सपने को अछूता करना है साथ ही ऐसे अवसर तैयार करना है कि वह आसानी से इन सर्वश्रेष्ठ वॉचमेकर्स के साथ अपनी पसन्द व रूझान साझा करके सपने को पूरा कर सकें। 

उन्होंने बताया कि इस शोकेस में हमने लगभग 29 घड़ियां शोकेस की जिनमें से काफी को मेहमानों ने साथ-साथ बुक भी कर लिया और कुछ ने अपने सुझाव व रूझान साझा किये है जो कि साकारत्मक पहल है। उत्पादों की कीमत के विषय में उन्होने बताया कि शोकेस में 1 लाख से शुरू होकर लाखों-करोड़ों की कीमत की घड़ियां शामिल रहीं।

मार्को ने कहा मैं बहुत उत्साहित हूं भारत आकर। यहां का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और लोग लग्ज़री उत्पादों के लिए भी खासे उत्साहित हैं ऐसे में उनसे रूबरू होकर उनकी मनपसन्दीदा घड़ी बनाना शानदार अनुभव रहेगा। वहीं कुडोक ने राहुल कपूर के प्रयास की तारीफ की और कहा कि आपसी आदान-प्रदान व बिजनेस के अवसर के साथ-साथ उपभोक्ता एंगेजमेंट इस प्रयास को सफल बनाने में कामयाब होगा।

देर रात तक चले इस कार्यक्रम के दौरान सभी मेहमान व अन्य एक-दूसरे से रूबरू हुए, विचार-विमर्श किये और नेटवर्किंर्ग के मौके भी भुनाये।

Thursday, 20 October 2016

शिवाय मेरे करियर के लिये बड़ी फिल्म है - एरिका कार


ट्रेलर के बाद आपको आस पास के लोगों से क्या रिस्पॉन्स मिल रहा है ?
अभी तक सभी लोगों के पॉजिटिव रिस्पॉन्स ही मिला हैमुझे बहुत सारा सपोर्ट मिल रहा हैभारत के भी लोगों ने मुझे बहुत सारा प्यार दिया है मैं खुद को इससपोर्ट की वजह से सुरक्षित पाती हूँ
खुद को पहली बार किसी हिंदी फिल्म के ट्रेलर या सांग में देखना कैसा लगा ?
मुझे बहुत अच्छा लगालेकिन स्क्रीन पर खुद का चेहरा बहुत बड़ा लगता हैखुद को ऐसे देखना भी अजीब लगता हैलेकिन मैंने बेहद खुश हूँहम सबने काफीमेहनत की है जो की सफल हुयी है . 'दर्खास्तसांग  में खुद को देखकर बहुत बढ़िया लगा
करियर में पहली बार  स्क्रीन अजय देवगन ने किसी एक्ट्रेस को 'किसकिया हैऔर वो आप हैं ?
ओह ,मुझे इस बात का पता नहीं थाकिसी ने सेट पर मुझे ये बताया भी नहीं थानहीं तो मैं काफी स्ट्रेस रहतीअजय देवगन काफी अनुभवी एक्टर हैंबहुत हीप्रोफेशनल हैं.ऑफ स्क्रीन , एक बड़े भाई की तरह वो मेरा    ख्याल रखते थेसेट पर मेरा बॉय फ्रेंड भी पूरे टाइम थामेरे बॉय फ्रेंड ने भी मेरा काफी मनोबल बढ़ाया.   मैं बहुत ही कम्फ़र्टेबल थी
आजकल क्या कर रही हैं ?
मैं कुछ कर रही हूँ लेकिन उसके बारे में बात नहीं कर सकतीमैं बॉलीवुड के अलावा कुछ कर रही हूँसाथ ही एक प्ले की तैयारी भी कर रही हूँऔर वहीँ मैं इससाल मास्टर्स की पढ़ाई भी पूरी कर लूंगीमेरा थिएटर प्ले काफी मुश्किल होने वाला हैमुझे उसमें किसी को हथोड़े से मारना हैतो मुझे लगता है की थिएटर कामेरे करियर में एक खास योगदान होगाऔर मैं बहुत जल्द ग्रैजुएट भी हो जाउंगी (हँसते हुए). लेकिन अभी मैं चाहती हूँ लोग शिवाय देखें
आप हिंदी भी सीख रही हैं ?
हाँफिल्म के दौरान काफी सीखीलेकिन अभी आगे के लिए भी सीखूंगीमैं अलग अलग तरह के किरदार निभाना चाहूँगी , जो ग्लैमर से काफी परे हो . 
बॉलीवुड में कौन पसंद है ?
मैं बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्में नहीं देखी हैं लेकिन इन दिनों काफी देख रही हूँअभी 3 इडियट्स देखी थी,  मुझे फिल्म अच्छी लगीसंजय लीला भंसाली की फिल्में भी मुझे पसंद हैंएक दिन मैं उनके साथ काम करना चाहूँगीऐश्वर्या राय बच्चन बहुत ही सुंदर हैं
फिल्म 'शिवायमें किस भूमिका में हैं ?
एक स्टूडेंट का किफिल्म 'शिवायमें किस भूमिका में हैं ?
एक स्टूडेंट का किरदार है जो यूरोप की रहने वाली है ,भारत में पढ़ाई करती हैऔर हिंदी बोलती है ,शिवाय से मिलते ही उसकी जिंदगी में कई बदलाव आते हैं.फिल्म की डबिंग भी मैंने खुद की है
फिल्म की शूटिंग से क्या सीखा ?
ये मेरी पहली हिंदी फिल्म थीऔर बहुत ही बड़ी फिल्म थीइतनी मुश्किल कंडीशंस में हमने फिल्म पूरी की हैअजय देवगन ने भी काफी सहायता कीस्क्रिप्टरीडिंग करनाकभी लाइन्स बदल जाएँ तो भी अगले सीन को तैयार करनाये सबकुछ मैंने इस फिल्म के दौरान सीखा
और भी बाहर की एक्ट्रेसेस भारत में काम कर रही हैंआपको नाम पता है ?
जी कटरीना कैफनतालिया (डांसर
अजय देवगन को कितना समझा आपने ?
बेहतरीनहार्ड वर्किंगउनकी बहुत रिस्पेक्ट करती हूँबहुत ही ग्रेट इंसान हैंउन्हें अपने काम की समझ है और वो अपने आस पास वाले लोगों को खुश रखते हैं.
शादी कब करने वाली हैं ?
मैं अपने बॉय फ्रेंड से बहुत प्यार करती हूँऔर वो भी मुझे बेहद प्यार करता हैशादी के बारे में अभी कुछ नहीं कह सकती.