एकता जैन जिन्होंने कई विज्ञापन ,टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया है वो अब १२ साल के ब्रेक के बाद वापस कॉमेडी हिंदी फिल्म शादी विथ जुगाड़ में नज़र आएँगी। इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं श्री सूत्रम एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड .फिल्म की पूरी शूटिंग गुजरात के गांधीनगर ने होगी। हर्षवर्धन जोशी जिन्होंने लव के फ़ंडे फिल्म में काम किया था वो इस फिल्म में जिग्नेश का किरदार निभा रहे हैं ,श्री राजपूत जिनकी आखिरी फिल्म मिस खिलाड़ी थी वो इस फिल्म में वैजंती का किरदार निभा रही हैं और एकता जैन मराठी और क्रिस्चियन मेरी का किरदार। इस फिल्म के लेखक निर्देशक हैं आज़ाद भारती। फिल्म के अन्य कलाकार हैं - अजय सिंह ,कुणाल मेहता ,आकाश लापासिया ,करेंन राजपूत ,सुमति सोलंकी। डी जे भारती ने फिल्म के सारे गीत कंपोज़ किये हैं।
