अजय देवगन की फिल्म 'बादशाहो' जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही है. एक के बाद एक उनकी इस फिल्म के कई पोस्टर रिलीज किए जा रहे हैं. अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज के लुक के बाद अब एक और नया पोस्टर रिलीज किया गया है
.
बादशाहो के इस नये पोस्टर में अभिनेत्री ईशा गुप्ता का फर्स्ट लुक रिवील किय़ा गया है. इस पोस्टर में ईशा इलियाना डीक्रूज के लुक के बिल्कुल ऑपोजिट नजर आ रही है. जहां इलियाना फिल्म के पोस्टर में साड़ी पहने हाथों से अपने पल्लू को पकड़ और गले में मोतियों की माला डाले 70-80 के दशक के शाही लुक में नजर आ रही थीं.
वहीं ईशा गुप्ता फिल्म के इस पोस्टर में शर्ट और पेंट पहने वेस्टन स्टाइल में नजर आ रही हैं. उनके इस लुक को देखकर पता चलता है कि फिल्म में उनका केरेक्टर कितना मज़ेदार होगा. निर्देशक मिलन लुथरिया की इस फिल्म में मुख्य में अजय देवगन, इमरान हाशमी, ईशा गुप्ता, इलियाना डिक्रूज और विद्युत जामवाल जैसे स्टार हैं.
No comments:
Post a Comment