इस नए पोस्टर में पहली बार विद्युत जामवाल का लुक सामने आया है. पोस्टर में मूंछ और हल्की दाढ़ी में नजर आ रहे विद्युत का यह लुक उन प र काफी जच रहा है.
डायरेक्टर मिलन लूथरिया की आगामी फिल्म इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. फिल्म में अजय देवगन, इमरान हाशमी के बाद अब विद्युत जामवाल का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. गुरुवार सुबह विद्युत ने फिल्म में अपना लुक जारी किया है. पोस्टर में वे मूंछ और हल्की दाढ़ी में नजर आ रहे हैं. पोस्टर से साफ है कि फिल्म कीकहानी 1975 इमरजेंसी के दौर की है. पोस्टर के अनुसार हथियारों और करोड़ों के सोने से लदे ट्रैक को 6 लोग बचाते हैं. इमरजेंसी के दौर पर ये सभी 600 किलो मीटर कासफर 96 घंटों में पूरा कर, हथियारों और सोने को सही जगह तब पहुंचने में कामयाब होते हैं.
No comments:
Post a Comment