Monday, 5 June 2017

जॉर्जिया का स्वतंत्रता दिवस समारोह


Displaying satinder singh ahuja,vijay kalantri,guest & archil dzuliashvili.jpg
Displaying dheeraj kumar,archil dzuliashvili,satinder singh ahuja & sumit malik.jpg
जॉर्जिया का 99 वां स्वतंत्रता दिवस और भारत के साथ 25 साल के राजनितिक संबंधों के जश्न के साथ दोहरा उत्सव मनाया। जॉर्जिया के राजदूत आर्चिल डज़ुलियशविलि और जॉर्जिया के कॉन्सूल जनरल सतिंदर सिंह आहुजा उपस्थित थे। साथ ही स्वतंत्रता दिवस समारोह में कोलाबा के ताज होटल में अन्य देशों के माननीय राजदूत भी आए थे। इस इवेंट में खास करके जॉर्जिया के कॉनसुर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर श्री जॉर्ज टैबेटेडजे भी आए थे। विशेष रूप से इस समारोह का हिस्सा बनने के लिए निर्माता-निर्देशक अब्बास मस्तान की जोड़ी आई थी। क्रिएटिव आई लिमिटेड के निर्माता धीरज कुमार, अनूज कपूर,संजय प्रताप, अमिषा पटेल, चरणजीत सिंह सप्रा, विजय कलंत्री  आदि इस भव्य इवेंट पर आए। सतींदर सिंह आहूजा, माननीय जॉर्जिया के कॉन्सूल जनरल ने मीडिया से कहा कि जॉर्जिया सरकार जॉर्जिया में विभिन्न लोकेशन पर अपनी फिल्म के प्रमुख हिस्सों की शूटिंग करने के लिए भारतीय फिल्म निर्माताओं को २५ प्रतिशत सब्सिडी देगी। सतींदर सिंह आहुजा ने जॉर्जिया में फिल्म 'द मशीन' की शूटिंग करने के लिए अब्बास मस्तान के दिल से धन्यवाद दिया। इस साल वे जॉर्जिया में और मेहमानों को आमंत्रित करने की योजना बना रहे हैं।

No comments:

Post a Comment