
मनोज शर्मा जो हिंदी फिल्म हम सब हैं अतरंगी के लेखक और निर्देशक हैं , इन्होने अपनी फिल्म का मुहूर्त गीत के रिकॉर्डिंग से किया। गीत की रिकॉर्डिंग अँधेरी के एल एम स्टूडियो में किया गया जहाँ फिल्म की पूरी कास्ट और मेहमान आये। फिल्म में गीत लिखे हैं प्रवीण भारद्धाज ने और संगीत भी इन्होने ने ही दिया है। फिल्म का निर्माण कर रही है हिमालयन ड्रीम्स और प्राची मूवीज। गायक युवी ने महूरत पर गीत गाया । फिल्म के कलाकार हैं सुनील पाल ,अर्श देओल ,गीता बिष्ट , अर्शी सिंह ,राम ,राम मेहर ,हिमानी शिवपुरी ,हेमंत पांडेय ,ब्रजेश काला
,राजकुमार कनोजिया और कई कलाकार । यह कमाल की बात है कि फिल्म शुरू होते ही रिलीज़ करने के लिए इंडिया इ कॉमर्स लिमिटेड के अनिल काबरा ने हाँ कर दी है । फिल्म की सारी शूटिंग नैनीताल में होगी।
No comments:
Post a Comment