निर्देशक मिलन लूथरिया की फिल्म 'बादशाहो' का टीजर रिलीज किया गया है. इस फिल्म में अजय देवगन इमरान हाशमी, विद्युत जामवाल और ईशा गुप्ता के साथ जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं.
टीजर की शुरुआत इमरजेंसी की घोषणा से होती है. एक हरियाणवी की भूमिका में अजय देवगन इस टीजर में अपनी आवाज के साथ सबको इंट्रोड्यूस करवाते है. यह टीजर काफी मजेदार है, जिसमें किरदारों से मिलाने के साथ ही कहानी की भी एक झलक दिखाई गई है. फिल्म एक्शन सीन्स के साथ ही इलियाना डिक्रूज और सनी लियोन का हॉट अंदाज भी नजर आ रहा है.
'बादशाहो' के टीजर से सामने आया है कि 6 बदमाश, अजय देवगन, इलियाना डिक्रूज, इमरान हाशमी, इशा गुप्ता, विद्युत जामवाल और संजय मिश्रा मिलकर खजाने को चुराने की कोशिश में हैं, जिसे एक शहर से दूसरे शहर ले जाया जा रहा है. इन लोगों के पास इस खजानेको चुराने के लिए 96 घंटे हैं, लेकिन क्या यह लोग यह खजाना चुरा पाते हैं, यही इस फिल्म की कहानी है.
No comments:
Post a Comment