वरुण धवन ,आलिया भट्ट , लिबास के रेशमा रियाज़ गांगजी गणेश आचार्या की मराठी फिल्म भिकारी के देवा देवा गीत के लांच में शामिल हुए
डांस मास्टर गणेश आचार्या और शरद शेलार ने वरुण धवन और आलिया भट्ट को देवा देवा गीत लांच करने के लिए आमंत्रित किया। फिल्म का निर्माण हुआ है मी मराठा फिल्म प्रोडक्शंस के बैनर पर। सुखविंदर सिंह जिन्होंने इस गीत को गाया है. इन्होने गीत के लांच इवेंट में लाइव परफॉर्म किया और सभी को नचाया। इस गीत का वीडियो मीडिया और मेहमानों को दिखाया गया। इस गीत को १२०० डांसर और जूनियर आर्टिस्ट के साथ तीन दिन में शूट किया गया। फिल्म के कलाकार स्वप्निल जोशी,रुचा इनामदार,लिबास के रेशमा रियाज़ गांगजी,ब्राईट के योगेश लखानी और कई लोग इस भव्य इवेंट में आये। वरुण धवन और आलिया भट्ट ने मास्टर जी के साथ अपने शूट के बारे में मीडिया को बताया। लिबास के रेशमा रियाज़ गांगजी ने अपने नए शूज की रेंज गणेश जी के आशीर्वाद के साथ इस इवेंट में लांच किया। रियाज़ ने मीडिया को बताया की शूज ४ अगस्त से भारत के सभी लिबास स्टोर में
मिलेगा। इसी दिन मराठी फिल्म भिकारी भी रिलीज़ होगी। ब्राईट के योगेश लखानी ने गणेश आचार्य और सभी कलाकारों को बधाई दी।
No comments:
Post a Comment